यदि आप HSSC के द्वारा हरियाणा पुलिस constable बनाना चाहते है तो Haryana Police Constable Previous Paper को Hindi और English में PDF को Download करके अवश्य पढ़े
यदि आप हरियाणा पुलिस के Constable बनाने का सपना देख रहे हो तो आपको अपनी तैयारी बहुत ही बेहतर करनी पड़ेगी | क्योकि HSSC द्वारा करवाई जाने वाली Haryana Constable की इस परीक्षा में लाखो अभ्यार्थी इस परीक्षा में भाग लगे और पेपर देंगे | आप की तैयारी में मदद करने के लिए हम आपको Haryana Police Constable Previous Year Question Paper उपलब्ध करवा रहे है जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को और मजबूत कर सकते है
Haryana Police में निकली Constable पदों के लिए Previous Year Question Paper Answer के साथ PDF Format में यहाँ पर दिया गया है इसके साथ HSSC के Practice SET भी हमारी Website पर और हमारे APP पर उपलब्ध है जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी का पता लगा सकते हो
Haryana Police Constable Exam Pattern in Hindi
सबसे पहले हम हरियाणा में होने वाली भर्ती Haryana Police Constable के Exam Pattern को समझ लेते है
यहाँ परीक्षा कुल 3 चरणों में सम्पन करवाई जाएगी प्रथम चरण में लिखित परीक्षा HSSC के द्वारा आयोजित करवाई जाएगी जिसमे Multiple Objective Type प्रश्न पूछे जायेगे | दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता करवाई जाएगी जिसमें विभिन्न मापदंडों के आधार पर शारीरिक क्षमता को नापा जाता है तथा तीसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया जाता है इन तीनों चरणों को पास करने के पश्चात आप की भर्ती सुनिश्चित की जाती है।
Exam Pattern
लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है इसके लिए पेपर की समयाविधि 90 मिनट निर्धारित की गयी है तथा प्रत्येक सही उत्तर पर आपको 0 .80 अंक प्रदान किये जाएंगे परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है
प्रश्न पत्र (Paper ) | विषय (Subject ) | प्रश्नो की संख्या (No of Question) | अधिकतम अंक (Maximum Marks ) | समय (Time ) |
1st | Hindi English, Math, Reasoning, Haryana GK, Computer, Science, Polity, History, Geography, World Geography, Current Affairs, Haryana Current Affairs, Animal Husbandry, etc. | 100 | 80 | 90 मिनट |
यदि आपको सम्पूर्ण HSSC Exam Syllabus 2021 की जानकारी लेनी है तो आप यहाँ नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते है
Haryana Police Constable Complete Syllabus Click here
Haryana Police Constable Previous Year Question Paper
नीचे दिए गए लिंक से आप Haryana Constable Previous Paper Hindi और English दोनों भाषा में प्राप्त कर सकते हो
Haryana Police Male Constable Previous Year Paper 2018 (M) Click here |
Haryana Police Male Constable Previous Year Paper 2018 (E) Click here |
Haryana Police Female Constable Previous Year Paper 2018 Click here |
Haryana Police Constable Model Question Paper 2021 in Hindi
किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए निरंतर अभ्यास थी उस परीक्षा को पास करने का एक सटीक और सही माध्यम है। आप अधिक से अधिक अभ्यास कर सके इसीलिए हम आपके लिए Haryana Constable के Model Question Paper को प्रदान कर रहे हैं जिससे आप अपनी तैयारी को और अधिक सुधार सकें तथा यह सुनिश्चित करें कि आपका सिलेक्शन अवश्य ही होगा।
हम आशा करते है की आपको यह पोस्ट पसंद आएगी और आप हमारे द्वारा दी गयी सबसे सही और सटीक जानकारी से संतुष्ट होंगे, इसके अलावा फिर भी कोई त्रुटि पाई जाती तो Comment में जवाब जरूर दे ताकि उस त्रुटि की सही किया जा सके
और आप सभी से विनती है की आपको अगर हमारी दी गयी पोस्ट पसंद आती है तो उस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जरुए करे ताकि हमें भी Motivation मिल सके ! धन्यवाद
www.Examzy.in को केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है। अतः इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक यह वेबसाइट नहीं है, ना ही उन्हें हमने इसे बनाया और Scan किया है।