Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

Haryana Police Previous Year Paper Fully Solved -Female Constable

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यदि आप HSSC के द्वारा Haryana Police Constable बनाना चाहते है तो Haryana Police Constable Previous Paper को Hindi और English में PDF को Download करके अवश्य पढ़े

यदि आप हरियाणा पुलिस के Constable बनाने का सपना देख रहे हो तो आपको अपनी तैयारी बहुत ही बेहतर करनी पड़ेगी | क्योकि HSSC द्वारा करवाई जाने वाली Haryana Police Constable की इस परीक्षा में लाखो अभ्यार्थी इस परीक्षा में भाग लगे और पेपर देंगे | आप की तैयारी में मदद करने के लिए हम आपको Haryana Police Constable Previous Year Question Paper उपलब्ध करवा रहे है जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को और मजबूत कर सकते है

Website image 3

अगर आप Haryana Police Constable / SI Syllabus पढ़ना कहते है तो नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते है

Haryana Police Previous Year Female Constable Question Paper Solved

‘देसन में देस हरियाणा’ के लेखक कौन थे?
(1) लखमीचंद
(2) उदय भानू हंस
(3) दयाचंद मायना
(4) उक्त में से कोई
Ans – (2) उदय भानू हंस

क्षेत्रफल के संदर्भ में भारत का बृहत्तम राज्य है?
(1) महाराष्ट्र
(2) यू.पी.
(3) राजस्थान
(4) उक्त में से कोई नहीं
Ans – (3) राजस्थान

पूरे राष्ट्र में पंचायत राज और नगरपालिका संस्थाओं के संरचनाओं में समानता लानेवाला संशोधन है
(1) 74 और 77
(2) 73 और 74
(3) 76 और 42
(4) 21 और 61
Ans – (3) 76 और 42

संस्थाओं के भीतर आंतरिक संप्रेषण किया जाता है
(1) WAN
(2) LAN
(3) MMS
(4) EBB
Ans – (2) LAN

वह शब्द चुनिए जो समूह में अन्य शब्दों से सबसे कम मिलता है।
(1) ओथेल्लो
(2) किंग लीयर
(3) ओलिवर ट्विस्ट
(4) मैकबेथ
Ans – (3) ओलिवर ट्विस्ट

गुरुद्वारा धमतान साहिब की स्मृति में बनाया गया।
(I) गुरु गोविंद सिंह
(2) गुरु नानक
(3) गुरु तेग बहादुर
(4) उक्त में से कोई नहीं
Ans – (3) गुरु तेग बहादुर

एक अवतल दर्पण के सामने एक वस्तु फोकस से d दूरी पर रखी गई है और वास्तविक प्रतिबिंब d, दूरी पर बनता है, तो दर्पण की फोकल लंबाई है
(1) V(d + d)
(2) d da
(3)d d₂
(4) Vd1 /d2
Ans – (1) V(d + d)

निम्नलिखित में से किस राज्य का निजी संविधान है?
(1) जम्मू और कश्मीर
(2) नागालैंड
(3) कर्नाटक
(4) पश्चिम बंगाल
Ans -(1) जम्मू और कश्मीर

निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में एक विश्व विरासत स्थल नहीं है?
(1) अहमदाबाद नगर
(2) स्मारकों का हंपी समूह
(3) बेलूरु-हलेबीडू स्थल
(4) उक्त में से कोई नहीं
Ans -(3) बेलूरु-हलेबीडू स्थल

फरल ग्राम में फाल्गू उत्सव __ पर होता है?
(1) निर्जल एकादशी
(2) सोमवती अमावस्या
(3) कार्तिक पूर्णिमा
(4) उक्त में से कोई नहीं
Ans -(2) सोमवती अमावस्या

हरियाणा विधानसभा के वर्तमान स्पीकर कौन है ?
(1) अभय सिंह चौटाला
(2) मनोहर लाल खट्टर
(3) कंवर पाल गुज्जर
(4) संतोष यादव
Ans -(3) कंवर पाल गुज्जर

_ बिलियन कैरेक्टर्स को दर्शाता है।
(1) मेगाबाइट्स
(2) किलोबाइट्स
(3) टेराबाइट्स
(4) गिगाबाइट्स
Ans -(4) गिगाबाइट्स

बैसाखी सामान्यतः __ को मनाते हैं।
(1) 14 अप्रैल
(2) 25 अप्रैल
(3) 1 मई
(4) 31 दिसंबर
Ans -(1) 14 अप्रैल

400 लोगों के एक सर्वेक्षण में 100 लोगों को सेब का रस पसंद है, 150 को नारंगी का रस पसंद है और 75 को दोनों का रस पसंद है। न तो सेब, न ही नारंगी का रस पसंद करने वाले लोगों की संख्या है
(1) 100
(2) 250
(3) 175
(4) 225
Ans -(4) 225

वह व्यक्ति जिसे सर्वमान्यता से आधुनिक चीन का संस्थापक माना जाता है।
(1) सन-वेत-सेन
(2) गौमिनसँग
(3) माओ-जिडाँग
(4) डेंग जियाओपिंग
Ans -(1) सन-वेत-सेन

एशियाई शेर के लिए विश्व का केवल एक आवास निम्नलिखित में से किस राष्ट्रीय उद्यान में है ?
(1) बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
(2) गिर राष्ट्रीय उद्यान
(3) मुकुर्थी राष्ट्रीय उद्यान
(4) उक्त में से कोई नहीं
Ans -(2) गिर राष्ट्रीय उद्यान

कंस्ट्रक्टर __ हेतु प्रयुक्त होते हैं।
(1) आँकड़े बनाने
(2) वस्तु आरंभ करने
(3) (1) और (2) दोनों
(4) न तो (1)
Ans -(2) वस्तु आरंभ करने

प्रथम ‘n’ प्राकृतिक संख्याओं का माध्य है
(1) n+ 1 / 2
(2) n(n+1) /2
(3) n / 2
(4) इनमें से कोई नहीं
Ans -(1) n+ 1 / 2

22 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना’ हरियाणा के निम्नलिखित में से किस शहर में शुरू की ?
(1) कुरुक्षेत्र
(2) पानीपत
(3) चंडीगढ़
(4) पंचकुला
Ans -(2) पानीपत

एक चुंबकीय क्षेत्र के समानांतर रखी हुई एक चुंबकीय सुई को 60° घुमाने के लिए W इकाई कार्य की आवश्यकता है। सुई को इसी स्थिति में बनाए रखने के लिए वांछित आपूर्ण बल है
(1) √3 W
(2) √3 2 W
(3) w
(4) 2 W
Ans -(1) √3 W

राहुल ने आनंद से कहा, “कल मैंने मेरी नानी की बेटी के इकलौते भाई को हराया राहुल ने किसे हराया?
(1) पुत्र
(2) मामा
(3) भाई
(4) चचेरा भाई
Ans -(2) मामा

गणगौर __ देवी के सम्मान में मनाया जाता है?
(1) सरस्वती
(2) लक्ष्मी
(3) गौरी
(4) राधा
Ans -(3) गौरी

पक्षी : मछली :: हवाई जहाज : ?
(1) पनडुब्बी
(2) जहाज
(3) नाव
(4) मगरमच्छ
Ans -(1) पनडुब्बी

दो पानी के नल एक टंकी को 9 घंटों भर सकते हैं। टंकी को अलग से भरने के लिए बड़े व्यास वाला नल छोटे व्यास वाले नल से 10 घंटे कम लेता है। टंकी को अलग से भरने के लिए छोटे व्यास बाल नल द्वारा लिया जाने वाला समय ज्ञात करें।
(1) 25 घंटे
(2) 20 घंटे
(3) 15 घंटे
(4) 18 घंटे
Ans -(1) 25 घंटे

_ गुरुग्राम में स्थित एक लोक-कथा संग्रहालय है।
(1) श्री कृष्ण संग्रहालय
(2) जहाज कोठी मंडलीय
(3) उरुस्वती संग्रहालय
(4) धरोहर संग्रहालय
Ans -(3) उरुस्वती संग्रहालय

वह देश जिन्हें ASEAN के संस्थापक सदस्यों के रूप में जाना जाता है –
(1) भारत, मलेशिया, फिलीपिन्स, सिंगापुर और थायलैंड
(2) भारत, मलेशिया, फिलीपिन्स, सिंगापुर और नेपाल
(3) इंडोनेशिया, मलेशिया, नेपाल, सिंगापुर और भारत
(4) इंडोनेशिया, मलेशिया, नेपाल, सिंगापुर और थायलैंड
Ans -(4) इंडोनेशिया, मलेशिया, नेपाल, सिंगापुर और थायलैंड

हरियाणा लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष
(1) मनबीर सिंह भडाना
(2) नरेंद्र सिंह तोमर
(3) अजय सूरा
(4) उक्त में से कोई नहीं
Ans -(1) मनबीर सिंह भडाना

यदि (l – i / 1 + i) = a + ib है, तो (a, b) =
(1) (-1,0)
(2) (0, -1)
(3) (1, 1)
(4) (1,0)
Ans -(4) (1,0)

यदि P (12, 8) और Q (24x) को जोड़ने वाली रेखा X-धुरी के समानांतर है, तो का मान है-
(1) 8
(2) 12
(3) -8
(4) 6
Ans -(1) 8

C4 पौधों की मिजोफित कोशिकाओं में प्राथमिक CO2 ग्राहियों का नाम बताइए।
(1) ट्रायोज फॉस्फेट
(2) फॉस्फोइनॉल पायरूवेट
(3) राइबूलोस-1, 5-विस्फॉस्फेट
(4) ऑक्सेलोएसिटिक अम्ल
Ans -(2) फॉस्फोइनॉल पायरूवेट

__ मेमोरी परिषय का एक प्रकार है, जो बूट लोडर जैसे कंप्यूटर सिस्टम सॉफ्टवेयर को धारण करता है।
(1) RAM
(2) ROM
(3) RIM
(4) कैशे
Ans -(2) ROM

प्राकृतिक चुनाव द्वारा प्रजातियों का उद्भव गया।
(1) लैमार्क
(2) लीनियस
(3) चार्ल्स डार्विन
(4) ईरस्मस
Ans -(3) चार्ल्स डार्विन

एक C++ प्रोग्राम में वर्ग सदस्य डिफॉल्ट रूप में _ होते हैं।
(1) सार्वजनिक
(2) निजी
(3) संरक्षित
(4) कोई नहीं
Ans -(2) निजी

महात्मा गांधी को पहली बार हरियाणा के _ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था।
(1) पलवल
(2) पंचकुला
(3) कालका
(4) अमृतसर
Ans -(1) पलवल

_ हरियाणा के वर्तमान लोकायुक्त है।
(1) प्रीतम पाल
(2) न्यायमूर्ति नवल किशोर
(3) कप्तान सिंह सोलंकी
(4) उक्त में से कोई नहीं
Ans -(2) न्यायमूर्ति नवल किशोर

दूध में किस तत्य की कमी है?
(1) पोटेशियम
(2) कैल्शियम
(3) लोहा
(4) मैग्नेशियम
Ans -(3) लोहा

सहकारी कृषि _ में बहुत सफल हुई है
(1) डेन्मार्क
(2) ऑस्ट्रेलिया
(3) यू. एस. ए.
(4) भारत
Ans -(1) डेन्मार्क

1969 के बाद से राष्ट्रीयकृत हुए बैंकों की संख्या है
(1) 18
(2) 19
(3) 14
(4) उक्त में से कोई नहीं
Ans -(3) 14

मौलिक अधिकारों के संचालन को निलंबित करने की शक्ति किसके पास है?
(1) संसद
(2) सर्वोच्च न्यायालय
(3) राष्ट्रपति
(4) प्रधानमंत्री
Ans -(3) राष्ट्रपति

भारतीय मूल की अंतरिक्ष में जानेवाली पहली महिला कल्पना चावला इस स्थान पर जन्मी थी
(1) करनाल
(2) हिसार
(3) कुरुक्षेत्र
(4) पानीपत
Ans -(1) करनाल

यदि x. 2y. 3z समांतर श्रेणी में है, जहाँ x. y z भिन्न संख्याएँ है और ज्यामितीय श्रेणी में हैं, तो ज्यामितीय श्रेणी का सामान्य अनुपात है
(1) S
(2) 1 / 3
(3) 2
(4) 1 /2
Ans -(2) 1 / 3

हरियाणा के इस जिले में सर्वाधिक विधानसभा चुनाव क्षेत्र हैं
(1) गुरुग्राम
(2) पानीपत
(3) हिसार
(4) यमुनानगर
Ans -(3) हिसार

धर्मनिरपेक्षता की धारणा के साथ आपको निम्नलिखित में से कौन-सा सुसंगत लगता है?
(1) राज्य धर्म का स्वीकार
(2) एक धर्म का प्रभुत्व
(3) सभी धर्मों का समर्थन करनेवाला समान राज्य
(4) उक्त में से कोई नहीं
Ans -(3) सभी धर्मों का समर्थन करनेवाला समान राज्य

हाल ही में, केंद्र सरकार ने ‘उमंग’ ऐप जारी किया है, यह __ के लिए है।।
(1) ऑनलाइन बैंकिंग
(2) सभी इ-गवर्नमेंट सेवाओं हेतु एकल खिड़की प्लेटफॉर्म
(3) बाल यौन उत्पीड़न मामलों का पंजीकरण करना
(4) उक्त में से कोई नहीं
Ans -(2) सभी इ-गवर्नमेंट सेवाओं हेतु एकल खिड़की प्लेटफॉर्म

एक दन्तकथानुसार, इस सरोवर का युद्ध के अंतिम दिनों में दुर्योधन द्वारा स्वयं को पानी के नीचे छिपाने के लिए प्रयोग उद्धृत किए
जाने का उल्लेख महाभारत में मिलता है –
(1) भीमकुंड
(2) ब्रह्म सरोवर
(3) सूरजकुंड
(4) हथिनीकुंड
Ans -(2) ब्रह्म सरोवर

यदि अंकों की पुनरावृत्ति की जा सकती है तो अंक 1, 2, 3, 4, 5 से कितने 2 अंकों की सम संख्याएँ बनाई जा सकती हैं?
(1) 10
(2) 8
(3) 25
(4) 24
Ans -(1) 10

एक ASCII एक कैरेक्टर-कूटकरण योजना है, जो व्यक्तिगत कंप्यूटरों द्वारा विभिन्न कैरेक्टरों, संख्याओं और नियंत्रण कुजियों को दर्शाने हेतु लगाया जाता है और जिन्हें कंप्यूटर प्रयोक्ता की बोर्ड पर चयन करता है। ASCII का मतलब है
(1) अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज
(2) अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इंटेलिजेंट इन्फॉरमेशन
(3) अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटेग्रिटी
(4) अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर आइसोलेटेड इन्फॉर्मेशन
Ans -(1) अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज

हरियाणा में 100% ग्रामीण विद्युतीकरण प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य था।
(1) 1947)
(2) 1955
(3) 1970
(4) 2000
Ans -(3) 1970

Ge नाभिक की बिज्या 4Be9 के त्रिज्या की दोगुनी मापी गई है। Ge में न्यूक्लिओन की संख्या है
(1) 71
(2) 72
(3) 75
(4) 74
Ans -(2) 72

यदि Z = 52 और ACT – 48 है, तो BAT के बराबर है
(1) 39
(2) 41
(3) 44
(4) 46
Ans -(4) 46

वह अन्योन्यक्रिया जो दंश स्पर्शक वाले समुद्री फूल और उनके बीच रहने वाली क्लोन मछली के मध्य होता है, वह……. एक उदाहरण है।
(1) सहजीविता
(2) सामंजस्यता
(3) सहभोजिता
(4) परजीविता
Ans -(3) सहभोजिता

‘बिल्ली’ से ‘पंजा’ संबंधित है, उसी प्रकार सुर __ से संबंधित है।
(1) घोड़ा
(2) मेमना
(3) हाथी
(4) शेर
Ans -(1) घोड़ा

शिवालिक पहाड़ियाँ हरियाणा के _ भाग में हैं।
(1) पश्चिम
(2) पूर्व
(3) उत्तर-पूर्व
(4) दक्षिण-पश्चिम
Ans -(3) उत्तर-पूर्व

निम्नलिखित में से कौन-सा एक पाइयॉन 3.0 में फ्लोरयुक्त विभाजन है?
(1) /
(2) //
(3) %
(4) .
Ans -(2) //

द्विघाती समीकरण 2×2 + kx + 30 = 0 में k का मान _ है जिससे इसके दो मूल समान होते है।
(1) ±4
(2) ±2√6
(3) ±3
(4) कोई नहीं
Ans -(2) ±2√6

जब भगवत दयाल शर्मा हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री बने, तब वे चुनाव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे।
(1) भिवानी
(2) तोशाम
(3) पटौदी
(4) झज्जर
Ans -(4) झज्जर

अनार्जक संपत्ति (NPA) जो पिछले कुछ वर्षों से सुर्खियों में है, वह __ से जुड़ी है।
(1) बीमा कॉर्पोरेशन
(2) बैंकिंग प्रतिष्ठान
(3) कार्पोरेट कंपनियाँ
(4) उक्त में से कोई नहीं
Ans -(2) बैंकिंग प्रतिष्ठान

भारतीय संविधान लोकसभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के लिए सीटों का आरक्षण प्रदान करता । प्रारंभ में इसे 10 वर्ष के लिए बनाया गया था अब इसे 2020 तक बढ़ा दिया गया है। सितंबर, 2012 तक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के लिए लोकसभा में आरक्षित सीटों की संख्या है?
(1) 84 और 47
(2) 38 और 27
(3) 44 और 37
(4) उक्त में से कोई नहीं
Ans -(1) 84 और 47

यदि nPr = 840, nCr = 35 है, तो r =
(1) 6
(2) 24
(3) 4
(4) 5
Ans -(3) 4

एक लक्षण जो बहुत-सी जीन द्वारा निर्धारित होता है और पृथक कहलाता है। विभिन्नताएँ नहीं दर्शाता, वो __ कहलाता है
(1) गुणात्मक लक्षण
(2) अल्पजीनी लक्षण
(3) मात्रात्मक लक्षण
(4) उक्त में से कोई नहीं
Ans -(3) मात्रात्मक लक्षण

छः पर्यवेक्षणों का माध्य 81 है। यदि प्रत्येक पर्यवेक्षण को 5 से गुणा किया जाए, तो नया माध्य होगा?
(1) 11
(2) 8
(3) 48
(4) 24
Ans -(4) 24

यदि CAPITAL शब्द को DCSMYGS लिखा जाता है, तो NATION शब्द को उसी कूट में कैसे लिखा जाएगा?
(1) OCQMTT
(2) OBVLST
(3) OBUJPU
(4) OCLML
Ans -(1) OCQMTT

पहला क्लोन डॉली __ में बनी।
(1) भेड़
(2) बकरी
(3) गाय
(4) भैंस
Ans -(1) भेड़

हवा सिंह ने 1966 और 1970 के लगातार एशियन खेलों में स्वर्ण पदक निम्नलिखित में से किस खेल में जीता
(1) भारोत्तोलन
(2) मुक्केबाजी
(3) दौड़
(4) बैडमिंटन
Ans -(2) मुक्केबाजी

निम्नलिखित में से किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में जनसंख्या घनत्व अधिकतम है?
(1) दिल्ली
(2) पश्चिम बंगाल
(3) महाराष्ट्र
(4) उक्त में से कोई नहीं
Ans -(1) दिल्ली

तांगरी नदी __ की सहायक नदी है
(1) यमुना
(2) घग्घर
(3) गंगा
(4) मारकंडा
Ans -(2) घग्घर

एक बार ने कई ग्राहियों को भेजा गया एक अनपेक्षित ई-मेल संदेश है —
(1) कृमि (धर्म)
(2) वायरस
(3) धमकी
(4) स्पैम
Ans -(4) स्पैम

संविधान में कितनी अनुसूचियों हैं?
(1) 395
(2) 12
(3) 19
(4) 10
Ans -(2) 12

गांधी जी ने __ को साबरमती आश्रम से दांडी की ओर चलना शुरू किया।
(1) 12 मार्च, 1930
(2) 12 मार्च, 1932
(3) 12 अप्रैल, 1930
(4) 12 मार्च, 1931
Ans -(1) 12 मार्च, 1930

बेहतरीन स्वर्ण सोल __ रंग का होता है
(1) लाल
(2) बैंगनी,
(3) सुनहरी
(4) नीला
Ans -(1) लाल

निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(1) पक्षाभ मेघ ऊँचाई पर बनते हैं।
(2) कपासी मेघ रूई जैसे दिखते हैं।
(3) स्तरी मेघ परतदार बादल होते हैं जो आकाश के वृहद भाग को आच्छादित करते हैं।
(4) वर्षा मेघ काले या गहरे भूरे होते हैं।

सही कथन पहचानिए।
(1) 1, 2 और 3
(2) 2, 3 और 4
(3) केवल 3 और 4
(4) उक्त सभी
Ans -(4) वर्षा मेघ काले या गहरे भूरे होते हैं।रेवाड़ी का यह राजा हरियाणा में 1857 के भारतीय विद्रोह के मुख्य नेताओं में से एक था?
(1) राव सुखराम
(2) राव तुलाराम
(3) राव गुजरमल सिंह
(4) राव रुडा सिंह
Ans -(2) राव तुलाराम

POP3 और IMAP ई-मेल अकाउंट है जिनमें –
(1) किसी को उसके मेल प्रतिदिन स्वतः मिल जाती है।
(2) किसी को अपनी मेल पढ़ने और लिखने के लिए सर्वर से जुड़ना पड़ता है।
(3) किसी को केवल ई-मेल भेजने और प्राप्त करने के लिए सर्वर से जुड़ना पड़ता है।
(4) किसी कोई भी टेलिफोन लाईन की आवश्यकता नहीं पड़ती।
Ans -(3) किसी को केवल ई-मेल भेजने और प्राप्त करने के लिए सर्वर से जुड़ना पड़ता है।

हर्षवर्धन की जीवनी ‘हर्षचरित’ एक संस्कृत कवि द्वारा लिखी गई है, जो उसका संबंध यानेसर से वर्णित करती है।
(1) भास
(2) कालिदास
(3) बाणभट्ट
(4) दंडी
Ans -(3) बाणभट्ट

मानव विकास सूचकांक द्वारा जारी किया जाता है।।
(1) IMF
(2) विश्व बैंक
(3) UNDP
(4) उक्त में से कोई नहीं
Ans -(3) UND

हेबर प्रक्रिया द्वारा अमोनिया के संश्लेषण में वर्धक के रूप में प्रयुक्त होता है।
(1) एंटीमनी
(2) आर्सेनिक
(3) मोलिब्डेनम
(4) लोहा
Ans -(3) मोलिब्डेनम

वर्तमान स्वांग शैली की नींव रखने का श्रेय हरियाणवी परंपरा __ को देती है।
(1) किशन लाल भाट
(2) पं. दीपचंद
(3) दयाचंद मायना
(4) उक्त में से कोई नहीं
Ans -(1) किशन लाल भाट

एक ज्यामितीय श्रेणी का चौथा पद अपने दूसरे पद का वर्ग और पहला पद 3 है, तो ज्यामितीय श्रेणी का 7वाँ पद है
(1)-2187
(2) 2187
(3) 343
(4) -348
Ans -(1)-2187

समरूपता पूर्ण कीजिए
8 : 28 :: 27 ?_
(1) 8
(2) 28
(3) 64
(4) 65
Ans -(4) 65

इस राजनीतिज्ञ को अविभाजित पंजाब, राजस्थान और हरियाणा मंत्री के रूप में कार्य करने का दुर्लभ सम्मान प्राप्त है?
(1) बंसीलाल
(2) चौधरी तैय्यब हुसैन
(3) जाकिर हुसैन
(4) चौधरी यासीन हुसैन
Ans -(2) चौधरी तैय्यब हुसैन

संख्याओं 5, 8, 13, x, 34, 55, 89 के क्रम में x का मान है?
(1) 20
(2) 21
(3) 29
(4) 29
Ans -(2) 21

एक सिक्के को दो बार उछाला जाता है। कम से कम एक बार पश्च भाग प्रकट होने की प्रायिकता है-
(1) 1 /2
(2) 1 /4
(3) 3 /4
(4) 0
Ans -(3) 3 /4

निम्नलिखित में से कौन-सा एक मुफ्त स्रोत वर्ड प्रोसेसर है?
(1) एम एस वर्ड
(2) वर्ड परफेक्ट ऑफिस
(3) केराइट
(4) एम एस एक्सेल
Ans -(3) केराइट

6n- 5n को 25 से विभाजित करने पर प्राप्त शेष है
(1) 0
(2) 10
(3) 1
(4) 5
Ans -(3) 1

नई रणनीति _ द्वारा सूत्रकृमि प्रतिरोधी तम्बाकू पौधे विकसित किए जाते हैं।
(1) आर. एन. ए. इंटरफेरेंस
(2) डी. एन. ए. इंटरफेरेंस
(3) हरित क्रांति
(4) उक्त में से कोई नहीं
Ans -(1) आर. एन. ए. इंटरफेरेंस

__ को 2017 में हिंदी साहित्य में उनके योगदान हेतु ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला।
(1) वनिता
(2) शंख घोष
(3) प्रतिभा रे
(4) कृष्णा सोबती
Ans -(4) कृष्णा सोबती

((2x +y 3)4 )7 के विस्तारण में पदों की संख्या है –

(1) 8
(2) 29
(3) 28
(4) 12
Ans -(2) 29

वह इकलौता व्यक्ति जिसने दो बार भारत के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया है
(1) देवीलाल
(2) बी. डी. जट्टी
(3) जी. एल. नंदा
(4) लाल बहादुर शास्त्री
Ans -(3) जी. एल. नंदा

ENGLISH LANGUAGE

Fill in the blanks with the appropriate article.Tagore was __ truly great poet
(1) a
(2) No article needed
(3) the
(4) an
Ans -(1) a

There is not __ man here who will not support you
(1) a
(2) No needed
(3) an
(4) the
Ans -(1) a

Supply suitable verb in agreement with its subject.The means employed by you __ sufficient
(1) are
(2) were
(3) is
(4) None of the above
Ans -(3) is

Sanskrit, as well as Arabic, __ taught there.
(1) was
(2) are
(3) were
(4) have
Ans -(1) was

Select the correct expression from the given options and

fill in the blanks.He was much _ by his loss.
(1) cast away
(2) cast down
(3) cast off
(4) call up
Ans -(2) cast down

A religious hope _ a man in his trials.
(1) bears up
(2) bore away
(3) bears upon.
(4) bears out
Ans -(1) bears up

हिन्दी भाषा”हम कलम से लिखते है।” इस वाक्य में ‘कलम से’ कौन-सा कारक
(1) कर्म कारक
(2) करण कारक
(3) संबंध कारक
(4) कर्त्ता कारक
Ans -(2) करण कारक

‘डिंढोरा पीटना’ मुहावरे का अर्थ है
(1) प्रचार करना
(2) भाग जाना
(3) धोखेबाज होना
(4) मार डालना
Ans -(1) प्रचार करना

जिस समास में दूसरा पद प्रधान हो, उसे कौन-सा समास कहते है
(1) तत्पुरुष
(2) द्विगु
(3) द्वन्द्व
(4) बहुबहि
Ans -(1) तत्पुरुष

एक एक ‘एकैक यह कौन-सी संधि है?
(1) व्यंजन संधि
(2) यण संधि
(3) वृद्धि साँध
(4) गुण संधि
Ans -(3) वृद्धि साँध

“हम पढ़ते हैं।” इस वाक्य को सामान्य भूतकाल में कहते?
(1) हम पढ़ा
(2) हम पढ़े
(3) हम पढ़ेंगे
(4) हम ने पढ़ा
Ans -(4) हम ने पढ़ा

‘लक्ष्मण से मेघनाद मारा गया यह कौन-सा वाध्य है?
(1) भाव वाच्य
(2) कर्म वाच्य
(3) कर्तृ वाचा
(4) कोई नहीं
Ans -(2) कर्म वाच्य

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!