HPSC HCS Official Answer Key 2022 Shift – 1| HCS Official Answer Key 2022 – General Studies

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q41. लैटेराइट मृदा के संदर्भ में निम्न में से कौन सा/से कथन सही है/हैं।

  1. उच्च तापमान और न्यून वर्षा वाले क्षेत्रों में ये मृदाएँ विकसित होती हैं।
  2. ये मृदाएँ ऑर्गेनिक मैटर, नाइट्रोजन, फॉस्फेट और कैल्सियम से भरपूर होती हैं।
  3. मकान निर्माण में उपयोग हेतु ईंट के रूप में इन मदाओं का कटाव व्यापक रूप से किया जाता है।
  4. ये मृदाएँ मुख्य रूप से प्रायद्वीपीय पठार के उच्च क्षेत्रों में विकसित हुई है।
    नीचे दिये गये कोड का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए :
    (A) 1 और 2
    (B) 3 और 4
    (C) 1, 2 और 3
    (D) 2, 3 और 4

Q42. सूची-I का मिलान सूचि-II के साथ कीजिए

सूची-I सूची-II
A. बेसल कन्वेंशन, 1989/1992
I. चिरस्थायी (पर्सिस्टेंट) ऑर्गेनिक प्रदूषक
B. रोटडेम कन्वेंशन, 1998/2004 II. हैजार्डस वेस्ट का सीमापार आवाजाही एवं उनका डिस्पोजल का नियत्रण
C. मिनामाटा कन्वेंशन, 2013/2017 III. हैजाईस केमिकल्स में व्यापार के संबंध में देशों द्वारा सूचित निर्णयन को सुगम बनाता है ।
D. स्टॉकहोम कन्वेंशन, 2001/2004 IV. मर्करी
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) A-III, B-II, C-IV, D-I
(B) A-II, B-III, C-IV, D-I
(C) A-III, B-II, C-I, D-IV
(D) A-II, B-I, C-IV, D-III

Q43. भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की भाषाओं को 5 पृथक परिवारों में वर्गीकृत किया गया है, अर्थात, इन्डो-यूरोपियर द्रविड़, ऑस्ट्रो-एशियाटिक, तिबेटो-बर्मन और सेमिटो – हैमीटिक । इन भाषाओं को बोलने वालों की बड़ी संख्या कुछ राज्यों में पा जाती है । अतः सूची I का मिलान सूची II के साथ कीजिए :

सूची-I (भाषा परिवार) सूची-II (राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश)
A. इन्डो यूरोपियन I. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक
B. द्रविड़ II. असम, मणिपुर, नागालैण्ड
C. ऑस्ट्रो-एशियाटिक III. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार
D. तिबेटो – बर्मन
IV. झारखण्ड, ओडिशा, मेघालय
(A) A-III, B-I, C-IV, D-II
(B) A-II, B-IV, C-I, D-III
(C) A-I, B-II, C-III, D-IV
(D) A-IV, B-III, C-II, D-I

Q44. फसल के साथ उसके अग्रणी-उत्पादक राज्य का मिलान कीजिए।
फसलें – अग्रणी उत्पादक
A. ज्वार – 1. मध्य प्रदेश
B. बाजरा – 2. महाराष्ट्र
C. चावल – 3. राजस्थान
D. चना – 4. पश्चिम बंगाल
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) A-4, B-2, C-1, D-3
(B) A-2, B-3, C-4, D-1
(C) A-3, B-4, C-2, D-1
(D) A-1, B-2, C-3, D-4

Q45. जनसंख्या आकार (जनगणना 2011) के संदर्भ में भारतीय राज्यों का सही क्रम है (उच्चतम से निम्नतम जनसंख्या)
(A) उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल
(B) उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल,. महाराष्ट्र, बिहार
(C) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार
(D) उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल

Q46. नेशनल पार्क का मिलान उस राज्य से कीजिए जिसमें यह स्थित है।
नेशनल पार्क राज्य
A. बालफाकरम

  1. तेलंगाना
    B. महावीर हरिणा वनस्थली 2. असम
    C. नामदाफा 3. मेघालय
    D. नामेरी 4. अरुणाचल प्रदेश
    नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
    (A) A-4, B-2, C-1, D-3
    (B) A-3, B-1,C-4, D-2
    (C) A-3, B-4, C-2, D-1
    (D) A-1, B-2, C-3, D-4

Q47. नीचे दो कथन दिए गए हैं:
कथन – I: 22 जुलाई, 2019 को जियोसिन्क्रोनस सैटेलाइट लाँच वेहिकल मार्क II द्वारा श्रीहरिकोटा से चंद्रयान-2 लाच किया गया। स्पेसक्राफ्ट में ऑर्बिटर, लैन्डर एवं रोवर समाविष्ट थे।
कथन – II: ऑर्बिटर चन्द्रमा की परिक्रमा ध्रुवीय कक्षा में 100 km (62 माईल) की ऊँचाई पर करेगा।
उपरोक्त कथनों के सन्दर्भ में नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिए: .
(A) कथन – 1 तथा कथन – II दोनों सही हैं
(B) कथन – I तथा कथन – II दोनों गलत हैं
(3) कथन – I सही है किन्तु कथन – II गलत है
(D) कथन – 1 गलत है किन्तु कथन – II सही है

Q48. निम्न में से कौन एक परिरक्षी (प्रिजर्वेटिव) नहीं है ?
(A) डलसीन
(B) पौटेशियम मेटाबाइसल्फाइट
(C) सोडियम बेन्जोएट
(D) सॉबिक अम्ल लवण

Q49. नीचे दो कथन दिए गए हैं : एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) के तौर पर अंकित किया गया है
अभिकथन (A) : बायोगैस में मिथेन की बहत अधिक मात्रा होती है जिसका उपयोग विभिन्न प्रयोजनों में इन्धन क रूप जा सकता है। क्यों कि यह धुआँ या अवशिष्ट निर्मुक्त नहीं करती, इसे ऊर्जा का अच्छा एवं सुरक्षित स्त्रात मानना चाहिए।
कारण (R) : बायोगैस में कार्बन डाइऑक्साइड भी होती है । कार्बन डाइऑक्साइड की ऊँची मात्रा होने से प्राकृतिक गैस का तुलना में बायोगैस निम्न ऊर्जा देती है।
उपरोक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिए गए विकल्पों में से सर्वाधिक उपयुक्त उत्तर चुनिए:
(A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
(B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(C) (A) सही है किन्तु (R) सही नहीं हैं
(D) (A) सही नहीं है किन्तु (R) सही है।

Q50. भारत में पंचवर्षी योजना के आरंभ से पहले निम्न में से कौन-सी योजना अस्तित्व में थी ?

  1. भारत प्लान
  2. सर्वोदय प्लान
  3. कृषक प्लान
  4. बोम्बे प्लान
    नीचे दिए गए कोड का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए :
    (A) केवल 1, 2 और 3
    (B) केवल 1 और 4
    (C) केवल 2 और 4
    (D) केवल 1, 2 और 4

Q51. आपके घर पर प्रयोग की जाने वाली विद्युत धारा के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा/से सही है ?
i. माइक्रोवेव ओवन और टेलिविजन में dc धारा का उपयोग होता है ।
ii. रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन में ac धारा का उपयोग होता है ।
iii. एयर कूलर और एयर कंडीशनर में ac धारा का उपयोग होता है ।
iv. अधिकतर साधनों में 220 ऐम्पियर धारा का उपयोग होता है ।
v. विभिन्न साधनों में से होकर बहने वाली धारा की मात्रा समान होती है ।
(A) केवल i, ii और iv
(B) केवल ii और iii
(C) केवल iii और iv
(D) केवल ii, iii, iv और v

Q52. निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
कथन – I : चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ छड़ चुंबक के उत्तरी ध्रुव से प्रकट होती हैं तथा छड़ चुंबक के दक्षिण ध्रुव पर विलीन हो जाती है।
कथन – II : चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा वह मानी जाती है जिसके अनुदिश दिक्सूची का उत्तर ध्रुव उस क्षेत्र के भीतर गमन करता है।
कथन – III : बार मैग्नेट के भीतर कोई भी चुंबकीय क्षेत्र नहीं होता ।
कथन – IV: चुंबकीय क्षेत्र की आपेक्षिक प्रबलता क्षेत्र रेखाओं की निकटता की कोटि द्वारा दर्शाया जाता है।
उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही हैं ?
(A) कथन – I, II, III और IV
(B) कथन – I, II, और III
(C) कथन – I, II और IV
(D) कथन – II, III और IV

Q53. निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
कथन – I : विद्युत मोटर वैद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता हैं।
कथन – II : विद्युत जनरेटर यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है।
कथन – III : विद्युत मोटर एवं जनरेटर दोनों एक ही सिद्धांत पर कार्य करते हैं।
उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही हैं ?
(A) कथन – II और III
(B) कथन – I और III
(C) कथन – I और II
(D) कथन – I, II और III

Q54. ग्लासगो में COP 26 में भारत के जलवाय परिवर्तन के निम्नलिखित मकरंद (nectar) तत्वों को प्रदशित किया था।

  1. 2030 तक 1000 GW गैर-जीवाश्म ऊर्जा कैपेसिटी तक पहुँच।
  2. 2030 तक अपनी ऊर्जा जरूरतों का 50 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा से ।
  3. जब से 2030 तक कल प्रक्षिप्त (projected) कार्बन उत्सर्जनों में एक बिलियन टन की कटौती ।
  4. 2005 के स्तर पर अर्थव्यवस्था की कार्बन तिव्रता में 2030 तक 45 प्रतिशत की कटौती ।
  5. 2090 तक नेट जीरो उत्सर्जन की लक्ष्य प्राप्त करना ।
    निम्न में से कौन से कथन सही हैं ?
    (A) केवल 1, 2 और 3
    (B) केवल 2, 3 और 4
    (C) केवल 3, 4 और 5
    (D) केवल 1, 4 और 5

Q55. भारत की $400 बिलियन की निर्यात वद्धि में प्रतिशत योगदान वाली टोप तीन कमोडिटीज (commodities) है:

  1. इंजीनियरिंग सामान
  2. पेट्रोलियम उत्पाद
  3. जेम्स एवं ज्वेलरी
  4. चावल
    (A) केवल 1, 2 और 4
    (B) केवल 1, 3 और 4
    (C) केवल 1, 2 और 3
    (D) केवल 2, 3 और 4

Q56. द नेशनल अप्रेन्टिसशिप ट्रेनिंग स्कीम एक प्रोग्राम है जोकि तकनीकी रूप से योग्य नवयुवक को उनके कार्यक्षेत्र में जरूर ज्ञान व कौशल के साथ युक्त करना है । स्कीम के सन्दर्भ में निम्न कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं :

  1. यह 6 महिनों का प्रोग्राम / कार्यक्रम है ।
  2. प्रशिक्षुओं को संस्थानों द्वारा उनके कार्यस्थल पर प्रशिक्षण दिया जाता है ।
  3. अप्रेन्टिसशिप समय के दौरान, प्रशिक्षुओं को कोई भी स्टाइपेन्ड नहीं दिया जाता है ।
    (A) केवल 1 और 2
    (B) केवल 2
    (C) केवल 3
    (D) केवल 2 और 3

Q57. निम्न कथनों में से कौन से सही हैं ?

  1. किसी एक वर्ष के दौरान देश की भौगोलिक सीमा के भीतर उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं व सेवाओं का बाजार मूल्या जोड़ GDPMP होता है ।
  2. यदि किसी देश की GDP बढ़ रही है, परिणामस्वरूप कल्याण में उसके अनुसार वृद्धि आवश्यक नहीं है।
  3. नॉमिनल GDP से रियल GDP का अनुपात GDP अवस्फीतिक (Deflator) कहलाता है।
  4. रियल GDP से नॉमिनल GDP का अनुपात GDP अवस्फीतिक (Deflator) कहलाता है।
    (A) केवल 1, 2 और 3
    (B) केवल 2, 3 और 4
    (C) केवल 1, 3 और 4
    (D) केवल 1, 2 और 4

Q58. डिफलिम्पिक्स 2022 के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा गलत है ?

  1. इसे कैक्सिआस डो सुल, ब्राजील में आयोजित किया गया था ।
  2. इसे 1 अप्रैल से 15 अप्रेल 2022 तक आयोजित किया गया था ।
  3. भारतीय एथलिटों ने कुल 16 पदक जीते थे ।
  4. सुमित दहिया ने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता था ।
    (A) केवल 1
    (B) केवल 2
    (C) केवल 3
    (D) केवल 3 और 4

Q59. राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के बीच एक भारत श्रेष्ठ भारत एंगेजमेंट मैट्रिक्स कौन सी गलत है ?

  1. गुजरात : छत्तीसगढ़
  2. महाराष्ट्र : ओडिशा
  3. गोवा : कर्नाटक
  4. चंडीगढ़ और पुदुचेरी : दादरा व नगर हवेली और दमण दीव
    (A) केवल 1
    (B) केवल 2
    (C) केवल 3
    (D) केवल 4

Q60. सूची I में दिए गए रामसर स्थलों का मिलान सूची II में उनकी अवस्थिति से कीजिए :

सूची I सूची II
A. नवाबगंज पक्षी अभयारण्य (i) त्रिपुरा
B. रूद्रसागर झील (ii) हरियाणा
C. त्सो कर झील परिसर (iii) केरल
D. सास्थमकोट्टा झील (iv) उत्तर प्रदेश
E. भिंडावाश वन्यजीव अभयारण्य (v) लद्दाख
(A) A-(iv), B-(i),C-(v), D-(iii), E-(ii)
(B) A-(ii), B-(i),C-(iv), D-(v), E-(ii)
(C) A-(iii), B-(i), C-(v), D-(iv), E-(ii)
(D) A-(i), B-(v), C-(iii), D-(iv), E-(ii)


Leave a Comment