HPSC HCS Official Answer Key 2022 Shift – 2| HCS Answer Key 2022 – CSAT

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q41. लुप्त पद की गणना कीजिए :
300, 296, 287, 271, ?, 210
(A) 246
(A) 246
(B) 250
(C) 244
(D) इनमें से कोई नहीं

Q42. पाँच सहेलियाँ वैशाली, रश्मि, पायल, निधि और नियति तीन अलग-अलग कक्षाओं – VI, VII और VIII में पढ़ते हैं। उनमें से प्रत्येक अलग प्रकार के पेन पसंद करती हैं – P.Q, R, S, और T, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। किसी भी कक्षा में दो से अधिक या एक से कम अध्ययन नहीं करती हैं। रश्मि को पेन S पसंद है और वह उसी कक्षा में पढ़ती है जिसमें केवल वैशाली पढ़ती है, अर्थात्, VI में। नियति को पेन Q पसंद है और वह आठवीं कक्षा में नहीं पढ़ती हैं। निधि आठवीं कक्षा में पढ़ती है और उसे P या T में से कोई भी पेन पसंद नहीं है। पायल को पेन T पसंद नहीं है और वह कक्षा VIII में पढ़ती है। वैशाली को कौन-सा पेन पसंद है?
(A) P
(B) R
(C) P या R
(D) T

Q43. निम्न में से कौन सी श्रृंखला की संख्या नहीं हो सकती ?
64, 125, 216, 345, 512, _
(A) 8
(B) 729
(C) 27
(D) 999

Q44. छह मित्र रोहित, रचित, रिंकू, राज, रजत और रिशु एक पंक्ति में अलग-अलग स्थानों पर बैठे हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। रोहित बाएं से पहले स्थान पर बैठा है जबकि रजत दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। राज और रिंकू के बीच केवल दो मित्र बैठे हैं। राज, रोहित का निकटतम पडोसी है, रिशु रजत का निकटतम पडोसी नहीं है। बाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(A) रचित
(B) राज
(C) रिशु
(D) रिंकू

Q45. छह व्यक्ति राज, रोहित, रचित, रजत, रिशु और रिंकू एक कार्यालय में काम करते हैं। उनमें से प्रत्येक के पास एक पसंदीदा कार है अर्थात् P, Q, R, S, T और U, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। प्रत्येक को अलग-अलग वेतन – 1000, 2000, 2500, 3000, 3500 और 4000 मिलता है लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। रजत को 2500 वेतन मिलता है और उनकी पसंदीदा कार U है। जिसे कार Q पसंद है उसे 3000 वेतन मिलता है। रचित को कार P पसंद है और उसे 3500 वेतन मिलता है। वह व्यक्ति जिसे 1000 वेतन मिलता है उसे कार R या S पसंद नहीं है। रिंकू को कार Q या S पसंद नहीं है लेकिन 2000 वेतन मिलता है। रिशु को 4000 वेतन मिलता है और उसे R कार पसंद नहीं है। रोहित को 1000 वेतन नहीं मिलता है। 3000 का वेतन किसे मिलता है?
(A) रोहित
(B) राज
(C) रिंकू
(D) रचित

Q46. The only __ with the proposal is that it is a little expensive.
(A) glitch
(B) blunder
(C) hardship
(D) dilemma

Q47. पाँच मित्र P.Q, R, S और T एक 5-फ्लोर के भवन के अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। ग्राउण्ड फ्लोर की संख्या 1 है, फर्स्ट फ्लोर की संख्या 2 है, और इसी तरह सबसे ऊपर के फ्लोर की संख्या 5 है। S, P के ठीक ऊपर रहता है। S और T के बीच केवल दो मित्र रहते हैं। P सबसे नीचे के फ्लोर पर रहता है। Q विषम संख्या वाले फ्लोर पर नहीं रहता है। R किस फ्लोर पर रहता है ?
(A) 5वां
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) 4था

Q48. छह मित्र P, Q, R, S, T और U कंपनी की एक पंक्ति में अलग-अलग स्थानों पर बैठे हैं, और उनमें से प्रत्येक को अलग-अलग वेतन मिलता है जैसे – 500, 800, 1000, 1500, 1800 और 2000, लेकिन ज़रूरी नहीं उसी क्रम में हो। 2000 वेतन पाने वाला मित्र पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। Q R के ठीक पहले बैठता है और उसे 800 वेतन मिलता है। T, U और S के बीच बैठता है, Q, S के बाएं से दूसरे स्थान पर है। P पंक्ति के बाएं छोर पर बैठता है और उसे 1000 वेतन मिलता है। T को 1500 वेतन मिलता है। R को न तो 2000 वेतन मिलता है और न ही 1800 वेतन। U को कितना वेतन मिलता है।
(A) 1800
(B) 2000
(C) 500
(D) 500 या 2000

Q49. पाँच मित्र P, Q, R, S और T एक 5-फ्लोर के भवन के अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। ग्राउण्ड फ्लोर की संख्या 1 है, फर्स्ट फ्लोर की संख्या 2 है, और इसी तरह सबसे ऊपर के फ्लोर की संख्या 5 है। उनमें से प्रत्येक का पसंदीदा विषय भी है – हिंदी, विज्ञान, गणित, कला और अंग्रेजी, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। वह व्यक्ति जो दूसरे फ्लोर पर रहता है, गणित पसंद करता है। R को विज्ञान पसंद है और वह तीसरे फ्लोर पर रहता है। वह व्यक्ति जो सबसे नीचे के फ्लोर पर रहता है, अंग्रेजी पसंद करता है। P पाँचवें फ्लोर पर रहता है। S. T के ठीक ऊपर वाले फ्लोर पर रहता है। वह व्यक्ति जिसे कला पसंद है वह विषम संख्या वाले फ्लोर पर नहीं रहता है। दूसरे फ्लोर पर कौन रहता है ?
(A) S
(B) P
(C) T
(D) Q

Q50. दिए गए कथन के बाद दो अनुमान (I) और (II) दिए गए हैं। आपको कथन को सही मानना है, भले ही वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो। तय करें कि दी गई धारणाओं में से कौन सा, तार्किक रूप से दिए गए कथन के साथ जाता है।
कथन : पर्यावरण को बचाने के लिए पूरे देश में अवैध खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
धारणाएं :
(I) कानूनी रूप से किए गए खनन से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता है।
(II) खनन पर्यावरणीय क्षति के लिए जिम्मेदार कारकों में से एक है।
(A) केवल धारणा (I) निहित है।
(B) केवल धारणा (II) निहित है।
(C) न तो धारणा (I) और न ही धारणा (II) निहित है।
(D) धारणा (1) और धारणा (II) दोनों निहित हैं।

Q51. दिए गए कथन के बाद दो अनुमान (I) और (II) दिए गए हैं। आपको कथन को सही मानना है, भले ही वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो। तय करें कि दी गई धारणाओं में से कौन सा, तार्किक रूप से दिए गए कथन के साथ जाता है।
कथन : सबसे बड़े कंप्यूटर निर्माता ने डेस्कटॉप के अधिकांश मॉडलों की कीमतों में तत्काल प्रभाव से लगभग 15 प्रतिशत की कमी की है।
धारणाएं :
(1) डेस्कटॉप कीमतों में कमी से कंपनी को भारी नुकसान हो सकता है।
(II) कंपनी द्वारा निर्मित डेस्कटॉप की बिक्री निकट भविष्य में काफी बढ़ सकती है।
(A) केवल धारणा (I) निहित है।
(B) केवल धारणा (II) निहित है।
(C) न तो धारणा (I) और न ही धारणा (II) निहित है।
(D) धारणा (I) और धारणा (II) दोनों निहित हैं।

Q52. दिए गए कथन के बाद दो अनुमान (1) और (II) दिए गए हैं। आपको कथन को सही मानना है, भले ही वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो। तय करें कि दी गई धारणाओं में से कौन सा, तार्किक रूप से दिए गए कथन के साथ जाता है।
कथन : कर्मचारियों को पूरा काम देने से पहले उन्हें काम से संबंधित प्रशिक्षण दें।
धारणाएं :
(I) प्रशिक्षण कर्मचारियों को उनके प्रदर्शन को बढ़ाने में मदद करता है।
(II) प्रशिक्षण से पहले कर्मचारियों के पास कोई कौशल नहीं है।
(A) केवल धारणा (I) निहित है।
(B) केवल धारणा (II) निहित है।
(C) न तो धारणा (I) और न ही धारणा (II) निहित है।
(D) धारणा (I) और धारणा (II) दोनों निहित हैं।

Q53. दिए गए कथन के बाद दो अनुमान (I) और (II) दिए गए हैं। आपको कथन को सही मानना है, भले ही वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो। तय करें कि दी गई धारणाओं में से कौन सा, तार्किक रूप से दिए गए कथन के साथ जाता है।
कथन : मिट्टी में पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए प्रत्येक वैकल्पिक मौसम में विभिन्न प्रकार की फसलें उगाना आवश्यक है।
धारणाएं :
(I) एक ही खेत में दूसरी बार कोई फसल नहीं उगाई जा सकती।
(II) यदि अगले मौसम में दूसरी फसल उगाई जाती है, तो मिट्टी को उर्वरकों जैसे अतिरिक्त पोषक तत्वों की आवश्यकता नहीं होती है।
(A) केवल धारणा (I) निहित है।
(B) केवल धारणा (II) निहित है।
(C) न तो धारणा (I) और न ही धारणा (II) निहित है।
(D) धारणा (I) और धारणा (II) दोनों निहित हैं।

Q54. दिए गए कथन के बाद दो अनुमान (I) और (II) दिए गए हैं। आपको कथन को सही मानना है, भले ही वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो। तय करें कि दी गई धारणाओं में से कौन सा, तार्किक रूप से दिए गए कथन के साथ जाता है।
कथन : यदि किसान बेहतर उपज चाहते हैं तो उन्हें रासायनिक खाद के स्थान पर जैविक खाद का प्रयोग करना चाहिए।
धारणाएं :
(I) रासायनिक उर्वरकों का स्वास्थ्य पर कुछ बुरा प्रभाव पड़ता है।
(II) रासायनिक खाद से उतनी पैदावार नहीं होती जितनी जैविक खाद से होती है।
(A) केवल धारणा (I) निहित है।
(B) केवल धारणा (II) निहित है।
(C) न तो धारणा (I) और न ही धारणा (II) निहित है।
(D) धारणा (I) और धारणा (II) दोनों निहित हैं।

Q55. रजत अपने कॉलेज से पश्चिम की ओर चलना शुरू करता है, फिर रजत अपने घर पहुंचने के लिए एक बाएं मुड़ता है, एक बार दाएं मुड़ता है और फिर दूसरी बार बाएं मुड़ता है। रजत का घर उसके कॉलेज से किस दिशा में है?
(A) पूर्व
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) पश्चिम

Q56. सौरभ 10 मी पश्चिम की ओर चलता है, बाएं मुड़ता है और 20 मी चलता है। फिर वह दायें मुड़ता है और 10 मी चलता है। फिर वह एक बार और बाएं मुड़ता है और 20 मी चलता है। फिर वह दायें मुड़ता है और 10 मी चलता है। अंत में वह दायें मुड़ता है और 40 मी चलता है। वह आरंभिक बिंदु से कितनी दूर था?
(A) 30 मी
(B) 25 मी
(C)420 मी
(D) 18 मी

Q57. रजत पूर्व की ओर 20 मी चलता है, बाएं मुड़ता है और 20 मी चलता है। फिर वह दायें मुड़ता है और 20 मी चलता है। फिर वह बाएं मुडता है और 20 मी चलता है। वह एक बार फिर से बायें मड़ता है और 40 मी चलता है। अंत में, वह अपनी बाई ओर मुड़ता है 20 मी जाता है। अंत में रजत का मुख किस दिशा में है ?
(A) पूर्व
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) दक्षिण
(D) पश्चिम

Q58. गौरव 60 किमी पश्चिम की ओर चलता है और फिर बाएं मुड़ता है और 60 किमी चलता है। वह बाएं मुड़ता है और 20 किमी चलता है। वह बाएं मुड़ता है और 20 किमी चलता है। वह दायें मुड़ता है और 20 किमी चलता है। वह एक बार फिर बाएं मुड़ता है और 20 किमी चलता है। अंत में, वह अपनी दाहिनी ओर मुड़ता है और 20 किमी जाता है और रुक जाता है। गौरव अपने प्रारंभिक स्थान से कितनी दूर है?
(A) 30 किमी
(B) 25 किमी
(C) 20 किमी
(D) 18 किमी

Q59. एक वर्कर अपने कार्यालय से चलना शुरू करता है। वह पहले 40 मीटर दक्षिण की ओर और फिर 30 मीटर पश्चिम की ओर चलता है। वह आरंभिक बिंदु से कितनी दूर है?
(A) 45 मी
(B) 55 मी
(C) 48 मी
(D) 50 मी

Q60. निम्नलिखित प्रश्न में चार समस्या आकृतियाँ और चार उत्तर आकृतियाँ हैं। उत्तर आकृतियों में से उस एक आकृति का चयन करें जो उसी सीरीज को जारी रखेगी जो समस्या आकृतियों में दी गई है।

image 16

Floating Telegram Button WhatsApp Icon