Hero MotoCorp Recruitment 2025: हीरो मोटोकॉर्प भर्ती मेला जनवरी 2025 का सुनहरा मौका

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Hero MotoCorp Recruitment 2025: गुरु दक्ष प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), हिसार, हरियाणा में 25 जनवरी 2025 को एक भव्य रोजगार और अपेंटिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला सुबह 10:00 बजे शुरू होगा और इसमें देश की सबसे प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, नीमराना, राजस्थान युवाओं को बेहतरीन रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।

मेले की खास बातें

इस रोजगार मेले का उद्देश्य युवाओं को अच्छी नौकरियां उपलब्ध कराना है। इसमें तकनीकी और गैर-तकनीकी क्षेत्रों के लिए नौकरियों की पेशकश की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने आईटीआई (ITI) पूरा किया है, उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका है।

Hero MotoCorp Recruitment 2025 के पद और वेतन

  • एफटीई (FTE): ₹18,987/- प्रति माह (CTC)
  • अपेंटिसशिप: ₹15,600/- प्रति माह (CTC)
  • बीटीपी1 (BTP1): ₹12,550/- प्रति माह (CTC)
  • बीटीपी2 (BTP2): ₹13,050/- प्रति माह (CTC)
  • एएसडीसी (ASDC): ₹13,606/- प्रति माह (CTC)

Hero MotoCorp Bharti अन्य लाभ

  • कंपनी की ओर से कैंटीन, यूनिफॉर्म, जूते और बस सुविधा
  • बोनस, पीएफ और ईएसआईसी (ESIC) का लाभ।
  • हर दिन 8 घंटे काम

Read Also:

Tata Motors Recruitment 2025 Notice Out For [4390+ Post] Apply Online Form

Hero MotoCorp Vacancy पात्रता:

सभी तकनीकी और गैर-तकनीकी ट्रेड में आईटीआई पास आउट छात्र इस मेले में भाग ले सकते हैं। चाहे आपने किसी भी ट्रेड में डिप्लोमा किया हो, यह मेला आपके लिए सुनहरा अवसर है।

क्यों जाएं इस मेले में?

यह रोजगार मेला युवाओं के लिए अपने करियर की शुरुआत करने का एक शानदार प्लेटफॉर्म है। हीरो मोटोकॉर्प जैसी बड़ी और विश्वसनीय कंपनी में नौकरी पाना न केवल आर्थिक रूप से बल्कि अनुभव के लिए भी बहुत लाभदायक होगा।

संपर्क करें

मेले के बारे में अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें (समय: सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक):

  • 9467545143
  • 9812251414
  • 9355090520
  • 7015706738

Hero MotoCorp Recruitment 2025 Important Date And Address

  • तारीख: 25 जनवरी 2025
  • समय: सुबह 10:00 बजे
  • स्थान: गुरु दक्ष प्राइवेट आईटीआई, आर्य नगर, हिसार, हरियाणा

इस रोजगार मेले में भाग लेकर अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का मौका न चूकें। 25 जनवरी 2025 को इस मेले में आएं और

1 thought on “Hero MotoCorp Recruitment 2025: हीरो मोटोकॉर्प भर्ती मेला जनवरी 2025 का सुनहरा मौका”

Leave a Comment