HSSC Assistant Accountant(02-08-2021) Question Paper With Official Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक 8 है। निम्नलिखित में से कौन-सा कभी भी उनका लघुत्तम समापवर्तक नहीं हो सकता ?
(A) 24
(B) 48
(C) 56
(D) 60
उत्तर :- (D) 60

पृथ्वीराज रासो __ द्वारा रचित है।
(A) पृथ्वीराज चौहान
(B) चंदबरदाई
(C) सूरदास
(D) अल्ताफ हुसैन हाली
उत्तर :- (B) चंदबरदाई

एक तुलन पत्र एक दी हुई तिथि पर एक कारोबार की _ स्थिति का एक विवरण है।
(A) आर्थिक
(B) वित्तीय
(C) दिवालिया
(D) स्वस्थ
उत्तर :- (B) वित्तीय

आर्थिक विकास में गैर-आर्थिक कारकों में शामिल है
(A) मानव संसाधन
(B) राजनैतिक स्वतंत्रता
(C) भ्रष्टाचार
(D) ये सभी
उत्तर :- (D) ये सभी

27 ईसा पूर्व में रोम के प्रथम सम्राट ऑगस्टस द्वारा स्थापित शासन को कहा जाता था.
(A) प्रिंसिपिया
(B) प्रिंसिपेट
(C) प्रिंसेप्स
(D) प्रिंसेट
उत्तर :- (B) प्रिंसिपेट

वैश्वीकरण _ से बने प्रतिबंधक को हटाने की प्रक्रिया का वर्णन करने के लिए प्रयुक्त शब्द है।
(A) विदेशी व्यापार
(B) विदेशी निवेश
(C) संप्रेषण में नवप्रवर्तन
(D) ये सभी
उत्तर :- (D) ये सभी

वर्ष 2015 में हरियाणा सरकार ने –_ को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का घेषित किया था।
(A) गुडगाँव
(B) थारी
(C) पानीपत
(D) अंबाला
उत्तर :- (A) गुडगाँव

रोहू, कतला एवं हिल्सा किसके प्रकार हैं ?
(A) मछली
(B) मुर्गी
(C) पशु
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- (A) मछली

जवाहर लाल नहर __ से निकाली गई है और हरियाणा महेंद्रगढ़ जिले से गुजरती है।
(A) भाखड़ा नहर
(B) भिवानी नहर
(C) गुडगाँव नहर
(D) पूर्वी यमुना नहर
उत्तर :- (A) भाखड़ा नहर

भागीदारी अधिनियम, _ की धारा 4 भागीदारी को इस तरह परिभाषित करती है कि “व्यक्ति के बीच सम्बन्ध, जो कि एक कारोबार जो सभी या उनमें से कुछ के द्वारा सभी के लिए कार्य करके एक लाभ देने वाले के बीच लाभ को साझा करने के लिए सहमत हुए हैं”।
(A) 1942
(B) 1932
(C) 1962
(D) 1972
उत्तर :- (B) 1932

कॉरपोरेट शासन को प्रभावित करने वाले कारक हैं
(A) एक कॉरपोरेशन की स्वामित्व संरचना
(B) कंपनी बोर्ड की संरचना और कार्यप्रणाली
(C) विधिक, राजनैतिक और नियामक पर्यावरण
(D) ये सभी
उत्तर :- (D) ये सभी

चित्र गुणवत्ता, जिसे मुद्रण विभेदन भी कहा जाता है, सामान्यतः _ में मापे जाते हैं।
(A) पेजस पर मिनिट (PPM)
(B) पेजस पर सेकेंड (PPS)
(C) डाट्स पर इंच (DPI)
(D) डाटा प्रोसेसिंग मेनेजमेंट (DPM)
उत्तर :- (C) डाट्स पर इंच (DPI)

बारा जैन मंदिर _जिले में स्थित है।
(A) पानीपत
(B) सोनीपत
(C) फरिदाबाद
(D) कैवाल
उत्तर :- (B) सोनीपत

उस संख्या को चुनिए जो समूह में अन्य से भिन्न है।
(A) 415
(C) 549
(B) 336
(B) 721
उत्तर :- (B) 721

करनाल जिले में बागवानी परियोजना स्थापित करने के लिए। हरियाणा सरकार के साथ किस देश ने भागीदारी की ?
(A) इजरायल
(B) जापान
(C) फ्रांस
(D) युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका
उत्तर :- (A) इजरायल

भारत में, भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (ICAI) ने किस वर्ष में लेखा मानक बोर्ड स्थापित किया ?
(A) 1977
(B) 1975
(C) 1985
(D) 1995
उत्तर :- (A) 1977

‘स्वराज पार्टी’ का गठन किसके द्वारा किया गया था ?
(A) सी. आर. दास और मोतीलाल नेहरू
(B) सुभाषचंद्र बोस और जवाहरलाल नेहरू
(C) मोतीलाल नेहरू और जवाहरलाल नेहरू
(D) सी.आर. दास और जवाहरलाल नेहरू
उत्तर :- (A) सी. आर. दास और मोतीलाल नेहरू

कराधान के लिए कौन-सी नीति का अर्थ, सार्वजनिक उधारी और स्थिरीकरण या विकास के उद्देश्यों के लिए सरकार द्वारा सार्वजनिक व्यय के लिए बनी है ?
(A) राजकोषीय
(B) आर्थिक
(C) औद्योगिक
(D) लाभ
उत्तर :- (A) राजकोषीय

वर्ष 1910 में शाही जापान ने किस देश को अपने उपनिवेश के रूप में मिला लिया ?
(A) कोरिया
(B) चीन
(C) तिब्बत
(D) मंचूरिया
उत्तर :- (A) कोरिया

हरियाणा में इंदिरा गांधी सुपर धर्मल पावर प्रोजेक्ट _ में स्थित है।
(A) यमुना नगर
(B) झज्जर
(C) खेदर
(D) काकरोई
उत्तर :- (B) झज्जर

हथनीकुंड बाँध हरियाणा में __नदी पर बना हुआ है।
(A) दोहन
(B) यमुना
(C) घग्गर
(D) मार्कडा
उत्तर :- (B) यमुना

लेखा संधिपत्र _ से बना होता है।
(A) निरंतरता
(B) भौतिकत्व
(C) संरक्षण
(D) ये सभी
उत्तर :- (D) ये सभी

__ लाभ बनाने की दृष्टि से अनिश्चितता की स्थिति के अंतर्गत एक मुद्रा को खरीदने और बेचने की एक क्रिया है।
(A) प्रतिरक्षा (हेजिंग)
(B) वायदा
(C) सट्टेबाज़ी
(D) अंतरपणन
उत्तर :- (C) सट्टेबाज़ी