यदि किसी वस्तु की संवेग 25% बढ़ती है, तो उसकी गतिज ऊर्जा बढ़ेगी
(A) 25%
(B) 5%
(C) 56%
(D) 38%
उत्तर :- (C) 56%
__ विक्रियों और विक्रियों की सीमांत लागत के बीच अंतर है।
(A) योगदान
(B) लाभ
(C) लागत
(D) मात्रा
उत्तर :- (A) योगदान
छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F वृत्ताकार घेरा बनाकर एक दूसरे के आमने सामने बैठे हैं। B, A और C के बीच बैठा है। E, F और D के बीच है। P.A के सामने और E के दाई ओर बैठा है। D के ठीक बाएँ कौन है ?
(A) E
(B) F
(C) B
(D) A
उत्तर :- (D) A
विकल्प, एक संविदा या वित्तीय विलेख है जो एक भविष्य की तिथि पर एक __ मूल्य पर एक सम्पत्ति की एक दी हुई मात्रा खरीदने या बेचने का धारक को अधिकार तो देती है परंतु बाध्यता नहीं।
(A) मौका
(B) निर्दिष्ट
(C) वास्तविक
(D) भविष्य
उत्तर :- (B) निर्दिष्ट
_ कंप्यूटरों का एक समूह जो एक-दूसरे के साथ तारों से जुड़े होते हैं ताकि वे एक-दूसरे के साथ संप्रेषण कर सकें।
(A) एक कंप्यूटर नेटवर्क
(B) एक कार्यालय
(C) एक कंपनी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) एक कंप्यूटर नेटवर्क
पंजाब को ब्रिटिश भारत का नया प्रांत _ के बाद घोषित किया गया।
(A) प्रथम आंग्ल -सिक्ख युद्ध
(B) द्वितीय आंग्ल – सिक्ख युद्ध
(C) तृतीय आंग्ल – सिक्ख युद्ध
(D) चतुर्थ आंग्ल – सिक्ख युद्ध
उत्तर :- (B) द्वितीय आंग्ल – सिक्ख युद्ध
24, 36 और 40 का लघुत्तम समापवर्तक ज्ञात करिए।
(A) 120
(B) 240
(C) 360
(D) 480
उत्तर :- (C) 360
कर्मचारी की क्षतिपूर्ति अधिनियम, 1923 के अंतर्गत, यदि कर्मचारी को उनके रोजगार के दौरान भीतर या बाहर व्यक्तिगत चोट आती है, तो क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए कौन उत्तरदायी है ?
(A) कर्मचारी
(B) नियोजक
(C) सरकार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B) नियोजक
सभी धातु कार्बोनेट अम्लों के साथ अभिक्रिया करके सवण, कार्बन डाइऑक्साइड और __ देते है
(A) जल
(B) हाइड्रोजन
(C) धातु
(D) कार्बन मोनाक्साइड
उत्तर :- (A) जल
इलेक्ट्रॉनिक मेल (ई-मेल) एक लेखक से एक या अधिक प्राप्तकर्ताओं के साथ __ संदेश विनिमय की एक विधि है।
(A) डिजीटल
(B) भौतिक
(C) पक्षी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) डिजीटल
कार्तिक सांस्कृतिक समारोह का लक्ष्य को बढ़ावा देना है।
(A) कृषी कटाई
(B) मार्शल आर्ट एवं लोक कला
(C) काईट फ्लाईंग
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- (B) मार्शल आर्ट एवं लोक कला
‘पॉकेट वीटो’ का अर्थ है
(A) अध्यादेश पारित करने की राष्ट्रपति की अधिकार
(B) एक वित्तीय विधेयक को अस्वीकार करने की राष्ट्रपति की अधिकार
(C) राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की राष्ट्रपति की अधिकार
(D) किसी समय सीमा के बिना बिल को अपने पास लंबित रखने की राष्ट्रपति की अधिकार
उत्तर :- (D) किसी समय सीमा के बिना बिल को अपने पास लंबित रखने की राष्ट्रपति की अधिकार
सूरदास, महान संत _ की शिक्षाओं से प्रेरणा लिया माना जाता है।
(A) रामदास
(B) हरिदास
(C) चैतन्य
(D) वल्लभाचार्य
उत्तर :- (D) वल्लभाचार्य
उत्पादित निर्गत की मात्रा में परिवर्तनों के साथ कौन-सी लागत परिवर्तित होती रहती है ?
(A) निर्धारित लागत
(B) चर लागत
(C) अर्ध-चर लागत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B) चर लागत
किम्बरले किस लिए प्रसिद्ध है?
(A) चाँदी की खान
(B) हीरे की खान
(C) प्लाटिनम की खान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- (B) हीरे की खान
हरियाणा के इस स्थान पर फिरोजशाह तुगलक ने 1354 में एक किला स्थापित किया था
(A) गुरुग्राम
(B) महेन्द्रगढ़
(C) सोनीपत
(D) हिसार
उत्तर :- (D) हिसार
कुल लागत का अप्रत्यक्ष भाग __ लागत से बना होता है।
(A) सीमांत
(B) मानक
(C) बंधाखर्च (ओवरहेड)
(D) कार्य
उत्तर :- (C) बंधाखर्च (ओवरहेड)
हरियाणा में बल्लभगढ़ का शासन, जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से शामिल था, वह _ था
(A) महाराजा अग्रसेन
(B) राजा नाहर सिंह
(C) यादवींद्र सिंह
(D) राजा पृथ
उत्तर :- (B) राजा नाहर सिंह
यदि HELP का कोड 5 है, तो BELL का कोड क्या होगा ?
(A) 5
(B) 4
(C) 6
(D) 8
उत्तर :- (B) 4
प्रबंधन की कार्यप्रणाली __ से बना है।
(A) आयोजन
(B) आयोजित करना
(C) निर्देश देना
(D) ये सभी
उत्तर :- (D) ये सभी
नेशनल पेंशन प्रणाली (NPS) में कर्मचारी का योगदान (कर्मचारी के वेतन के 10% तक आयकर अधिनियम, 1901 की किस धारा के अंतर्गत कटौती योग्य है ?
(A) 80CCD (1)
(B) 80C
(C) 80CCe
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) 80CCD (1)