HSSC Assistant Accountant(02-08-2021) Question Paper With Official Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यदि पृथ्वी के निकास वेग 11 kms-1 है। किसी ग्रह के निकास वेग त्रिज्या का दुगना है, तो पृथ्वी के में उसका औसत घनत्व होगा
(A) 5.5 kms-1
(B) 11 kms-1
(C) 15.5 kms-1
(D) 22 kms-1
उत्तर :- (D) 22 kms-1

हरियाणवी परंपरा स्वाँग की वर्तमान शैली की नींव रखने का श्रेय _ को देती है।
(A) किशन लाल भट
(B) पं. दीपचंद
(C) दयाचंद मायना
(D) उक्त से नहीं
उत्तर :- (A) किशन लाल भट

विपणन मिश्रण __ का बना होता है।
(A) उत्पाद
(B) मूल्य
(C) प्रसार
(D) ये सभी
उत्तर :- (D) ये सभी

संख्या 527435 में 7 और 3 के स्थानीय मानों का अंतर है
(A) 4
(B) 5
(C) 45
(D) 6970
उत्तर :- (D) 6970

हवा सिंह ने निम्नलिखित खेलों में से कौन-से खेल में दो एशियन गेम्स स्वर्णपदक जीते हैं ?
(A) भारोत्तोलन
(B) मुक्केबाजी
(C) दीड
(D) बैडमिंटन
उत्तर :- (B) मुक्केबाजी

वेब पर प्रत्येक वेबसाइट या दस्तावेज की आधार इकाई एक _ है जिसमें सूचना होती है।
(A) वेब लॉग
(B) वेब पेज
(C) वेब सर्व
(D) वेब मेल
उत्तर :- (B) वेब पेज

आवश्यक वस्तु अधिनियम, _ जनहित में आवश्यक के रूप में किसी वस्तु की घोषणा करने और इस पर नियंत्रण करने की सरकार की विशेष शक्तियों देता है।
(A) 1951
(B) 1955
(C) 1969
(D) 1948
उत्तर :- (B) 1955

शब्द ‘मार्केट’ __ शब्द से निकला है।
(A) यूनानी
(B) फ्रांसीसी
(C) लातिनी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (C) लातिनी

श्रेयस नौ दिन पहले फिल्म देखने गया था। वह केवल गुरुवार को फिल्म देखने जाता है। तो आज सप्ताह का कौन-सा दिन है ?
(A) गुरुवार
(B) शनिवार
(C) रविवार
(D) मंगलवार
उत्तर :- (B) शनिवार

_ सेन फ्रांसिस्को में गदर के शिल्पकार में से एक था और स्वतंत्रता आंदोलन के उस चरण में पहला हरियाणवी शहीद था।
(A) लाला लाजपत राय
(B) हुकुम सिंह
(C) पंडित नेकी राम
(D) पंडित कांशी राम
उत्तर :- (D) पंडित कांशी राम

विश्व व्यापार संघटन की स्थापना जनवरी _ में हुई
(A) 1996
(B) 1995
(C) 1997
(D) 1998
उत्तर :- (B) 1995

एक दन्तकथा के अनुसार, इस सरोवर का उल्लेख महाभारत में दुर्योधन द्वारा युद्ध के अंतिम दिन स्वयं को पानी के भीतर चिपाने के लिए किया गया है।
(A) भीमकुंड
(B) ब्रह्मसरोवर
(C) सूरजकुंड
(D) हथिनीकुंड
उत्तर :- (B) ब्रह्मसरोवर

उत्पादन चयनों को नियंत्रित करने वाले कारक __ है।
(A) विशेषज्ञता
(B) श्रम का विभाजन
(C) वैश्वीकरण
(D) ये सभी
उत्तर :- (D) ये सभी

भूकंप के समय ऊर्जा उत्पन्न होने वाली बिंदु को क्या कहते हैं?
(A) प्रो सेंटर
(B) एपिसेंटर
(C) हाइपोसेंटर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर :- (C) हाइपोसेंटर

जब ब्राइन के जलीय विलयन में से है तो यह NaOH बनाने के लिए अपघटित हो जाता है। यह प्रक्रिया _ कहलाती है।
(A) क्लोर-अल्कली प्रक्रिया
(B) अपघटन प्रक्रिया
(C) सोडा-अल्कली प्रक्रिया
(D) विद्युत अपघटन
उत्तर :- (A) क्लोर-अल्कली प्रक्रिया

English Language

Direction 83-84: Choose the most suitable antonym of the given word

FABLE
(A) facade
(B) fact
(C) false
(D) none of these
Ans :- (B) fact

PROFANE
(A) pious
(B) kitten
(C) energy
(D) wild
Ans :- (A) pious

Direction – 85 and 86: Add suitable question tags to the following from the alternatives given below them.

It is very cold today, _ ?
(A) is it
(B) isn’t it
(C) aren’t it
(D) was it.
Ans :- (B) isn’t it

None of them is honest,_ ?
(A) aren’t they
(B) are they
(C) isn’t it
(D) won’t they
Ans :- (B) are they

हिन्दी भाषा

वर्गों या अक्षरों के सार्थक समूह को _कहते है
(A) शब्द
(B) अर्थ
(C) प्रयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (A) शब्द

संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से उसका संबंध वाक्य के दूसरे शब्दों के साथ जाना जाए, उसे __ कहते हैं।
(A) कारक
(B) विशेषण
(C) काल
(D) क्रिया
उत्तर :- (A) कारक

‘आदान का विलोम शब्द _ है
(A) प्रधान
(B) प्रदान
(C) पराया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (B) प्रदान

जो शब्द किसी जाति अथवा एक-सी वस्तु का बोध कराते हैं, उन्हें __ संज्ञा कहते हैं।
(A) भाववाचक
(B) समुदायवाचक
(C) जातिवाचक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :- (C) जातिवाचक