HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 01/11/2021(Morning Shift) – Paper – 2

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q21. टेस्टोस्टीरॉन द्वारा स्त्रावित होता है।
(A) अंडाशय
(B) पीयूष ग्रंथि
(C) वृषण
(D) एड्रिनिल ग्रंथि
Answer – C

Q22. सतीश को याद कि उसके भाई का जन्मदिन 15 फरवरी के बाद लेकिन 18 फरवरी से पहले है जबकि उसकी बहन काजल को याद कि उसके भाई का जन्मदिन 10 फरवरी के बाद लेकिन 10 फरवरी से कम है। फरवरी में किस दिन सतीश के भाई का जन्मदिन है?
(A) 18
(B) 16
(C) 17
(D) 19
Answer – C

Q23. निम्नलिखित में से मॉडेम के प्रकार हैं

  1. आंतरिक मांडेग
  2. बाह्य मांडेग
    (A) 1 और 2 दोनों
    (B) केवल 1
    (C) केवल
    (D) न तो 1 न ही 2
    Answer – A

Q24. भारतीय योजना के वास्तुकार है
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ. मनमोहन सिंह
(C) पी.सी. महालनोबिस
(D) डॉ. अंबेडकर
Answer – C

Q25. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल है/हैं ?
(A) आगरा का किला
(B) सांची में बौद्ध स्मारक
(C) अजंता की गुफाएं
(D) उपरोक्त सभी
Answer – D

Q26. _एक प्रोग्राम है जो वेबब्राउजर में फंक्शन जोडता है, जैसे एक ऑडियो प्लेयर या एक संपीडन प्रयोज्यता।
(A) सहायक प्रोग्राम्स्
(B) प्लग-इन्स
(C) मूल सहायता
(D) उक्त में से कोई नहीं
Answer – B

Q27. एनिमालिया का सबसे बड़ा फाईलम है
(A) एघोडा
(B) आर्थोपोड़ा
(C) कॉडेटा
(D) पिसेस
Answer – B

Q28. एस्थेनोस्फीयर है
(A) मैंटल का निचला भाग
(B) क्रस्ट से परे पृथ्वी का भाग
(C) मैंटल का ऊपरी भाग
(D) पृथ्वी कोर का आंतरिक भाग
Answer – C

Q29. ये ई-मेल ग्राहक के उदाहरण है
(A) पेगासस् मैल
(B) युडोरा
(C) मैक्रोसॉफ्ट औटलुक एक्सप्रेस
(D) उक्त सभी
Answer – D

image 74
Answer – C

Q31. 150 का 37% -1000 का 0.05% = ?
(A) 55.5
(B) 50
(C) 55
(D) 55.55
Answer – C

Q32. शॉर्ट डे प्लांट्स के लिए कौन-सी अवधि महत्वपूर्ण है और वह निरंतर होनी चाहिए?
(A) अर्ध अंधेरा अवधि
(B) प्रकाश अवधि
(C) पूर्ण प्रकाश अवधि
(D) अंधेरा अवधि
Answer – D

Q33. एक वस्तु की एक अतिरिक्त इकाई की खपत के कारण कुल प्रयोज्यता में परिवर्तन _ कहलाता है।
(A) औसत प्रयोज्यता
(B) कुल प्रयोज्यता
(C) आरंभिक प्रयोज्यता
(D) मार्जिनल प्रयोज्यता
Answer – D

Q34. निम्नलिखित में से किस नगर को भारत का स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत प्रथम वाटर प्लस नगर घोषित किया गया है ?
(A) चंडीगढ़
(B) इंदौर
(C) गुरुग्राम
(D) उक्त में से कोई नहीं
Answer – B

Q35. निम्नलिखित में से कौन सा याहू के कम्पोज मेल पेज में उपस्थित नहीं होता?
(A) कंटेन्ट (Content)
(B) टू (To)
(C) सीसी (Cc)
(D) सब्जेक्ट (Subject)
Answer – A

Q36. वनस्पति पदार्थ का कमोस्ट अपपटन __ का एक उदाहरण है।
(A) अपचयन अभिक्रिया
(B) ऊगायशोगी अभिक्रिया
(C) ऊप्योत्सनी अभिक्रिया
(D) अपगटन अभिक्रिया
Answer – C

Q37. एक घन को 210 टुकड़ों में काटने के लिए वांछित न्यूनतम काट की संख्या है
(A) 10
(B) 17
(C) 16
(D) 13
Answer – A

Q38. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का मुख्यालय _ में है.
(A) दिल्ली , भारत
(B) जेनेवा, स्विट्जरलैंड
(C) रोम, इटली
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – B

Q39. __परिवर्तनीय चौडाई की समांतर उर्ध्वाधर रेखाओं के पैटर्न के रूप में एक मशीन द्वारा पठ्य कूट है।
(A) ऑप्टिकल मार्क रीडर (OMR)
(B) ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर (OCR)
(C) मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकग्निशन (MICR)
(D) बार कोड
Answer – D

Q40. कौन-सी कृषि रसायन मुक्त होती है ?
(A) छत पर कृषि
(B) आधुनिक कृषि
(C) अजैविक कृषि
(D) जैविक कृषि
Answer – D


Floating Telegram Button WhatsApp Icon