Q41. एक किराना दुकानदार रु. 1.80 और रु. 1.20 प्रति किग्रा. की दर से दो प्रकार के चावल खरीदता है। इसे किस अनुपात में मिलाया जाना चाहिए, ताकि मिश्रण को रु. 1.75 प्रति किग्रा. में बेचने पर 25% का लाभ प्राप्त हो?
(A) 3:4
(B) 2:1
(C) 3:2
(D) 1:2
Answer – D
Q42. एनवीएजीआर (NBAGR) का विस्तृत रूप है
(A) नैशनल ब्यूरो ऑफ ऐनिमल गरलैंड रिसोर्स
(B) नैशनल ब्यूरो ऑफ ऐनिमल जेनेटिक रिसोर्स
(C) नैशनल ब्यूरो ऑफ ऐनिमल ग्लान्ड रिसोर्स
(D) नैशनल ब्यूरो ऑफ ऐनिमल ग्ल्यू रिसोर्स
Answer – B
Q43. इस प्रश्न में दो कथन दिए गए है, जिनके बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। वे निष्कर्ष चुनिए जो तार्किक रूप से सर्वोत्तम सटीक बैठते है।
1) कुछ स्विच कुंजियां नहीं हैं।
2) कुछ कुंजियाँ प्रकाश नहीं हैं।
निष्कर्ष :
I. कुछ प्रकाश कुंजियाँ नहीं हैं।
II. कुछ स्विच प्रकाश है।
(A) दोनों निष्कर्ष I व || अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष । अनुसरण करता है
(C) केवल निष्कर्ष | अनुसरण करता है
(D) कोई भी निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है
Answer – C
Q44. वे जीव जो कई तापमानों को सह सकते हैं और फल-फूल सकते।
(A) वृहदतापी
(B) संकीर्णतापी
(C) बृहदलवणी
(D) संकीर्णलवणी
Answer – A
Q45. एक पन को दो समान भागों में उसके एक फलक के समानांतर समतल के अनुदिश काटा जाता है। फिर एक टकडे को दो बड़े पृष्ठों पर लाल और शेष पर हरे रंग से रंगा जाता है। जबकि दूसरे के दो छोटे आसन्न पृष्ठों पर हरा और शेष पर लाल रंग से रंगा जाता है। फिर प्रत्येक को समान आकार के 32 घनों में काटा जाता है। उसके बाद सभी 6-1 घनों को मिला दिया जाता है। कितने घनों के कोई पृष्ठ रंगीन नहीं है ?
(A) 8
(B) 0
(C) 4
(D) 16
Answer – B
Q46. सबसे छोटी जीवित कोशिका है।
(A) माइकोप्लाज़्मा
(B) नॉस्टॉक
(C) यूबैक्टिरिया
(D) आर्कीबैक्टिरिया
Answer – A
Q47. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) चेन्नई
(B) बॉम्बे
(C) देहरादून
(D) खडकवासला
Answer – D
Q48. हाल ही में खबरों में रहा “अथोराइज्ड इकोनोमिक ऑपरेटर्स प्रोग्राम” किससे संबंधित है ?
(A) आपूर्ति श्रृंखला और वैश्विक व्यापार
(B) क्रिप्टोकरेंसी
(C) आधार क्षरण और लाभ स्थानांतरण
(D) मनी लॉन्ड्रिंग
Answer – A
Q49. CICH2CH2SCH2CH2CI है
(A) मस्टर्ड गैस
(B) फॉस्जीन
(C) टियर गैस
(D) फ्रिऑन
Answer – C
Q50. एक घडी में 9 और 9 बजे के बीच कितने बजे घंटे वाली सुई और मिनट वाली गई के बीच 80′ का कोण होगा।
(A) 8 बजकर 13 मिनट
(B) 8 बजकर 20 मिनट
(C) 8 बजकर 5 मिनट
(D) (B) और (C) दोनों
Answer – D
Q51. निम्नलिखित में से कौन भारत में औद्योगिक उत्पादों के लिए भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा विकसित एक प्रमाणन चित है ?
(A) एसएसआई
(3) आईएसएस
(C) आईएसआई
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – C
Q52. _तीव्र और शीघ्र समाप्त होने वाली मेमोरी है।
(A) (B) और (C) दोनों
(B) रीड ओन्ली मेमोरी (ROM)
(C) रैडम एक्सेस मेमोरी (RAM)
(D) न तो (B) न ही (C)
Answer – C
Q53. भारतीय पुनर्जागरण की सबसे प्रमुख हस्ती किसे माना जाता है ?
(A) राजाराम मोहन राय
(B) स्वामी दयानंद सरस्वती
(C) महादेव गोविंद रानाडे
(D) स्वामी विवेकानंद
Answer -A
Q54. निम्नलिखित योजनाओं में से कौन-सी, छोटे निर्यातकों के लिए वर्धित बीमा कवर और कम प्रीमियम उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है ?
(A) NASIK
(B) NIRVIK.
(C) NAVIK
(D) उक्त में से कोई नहीं
Answer – B
Q55. एकल मेगास्पोर से भूणकोष के निर्माण की विधि को _विकास कहा जाता है।
(A) मोनोस्पोरिक
(B) बैस्पोरिक
(C) नॉनस्पोरिक
(D) मल्टीस्पोरिक
Answer – A
Q56. यदि एक कूट में, ‘ORANGE’ को ‘FRUIT” लिखा जाता * है, तो उस कूट में ‘POTATO’ को कैसे लिखा जाएगा?
(A) VEGETABLE
(B) ONION
(C) BRINJAL
(D) MEAT
Answer – A
Q57. एक रस्सी 14 सेमी आधार त्रिज्या वाले बेलन के 140 चक्कर लगाती है। आधार त्रिज्या 20 सेमी वाले बेलन का यह कितनी बार चक्कर लगा सकता है ?
(A) 200
(B) 98
(C) 17
(D) 120
Answer -B
Q58. _ डिस्प्ले स्क्रीन की चौडाई का ऊंचाई से अनुपात है।
(A) पहलू अनुपात
(B) डॉट पिच
(C) रंग गहनता
(D) रीसोल्यूशन
Answer – A
Q59. Subaltern शब्द इटालियन दार्शनिक एंटोनियो ग्राम्स्की द्वारा गढ़ा गया था, जो _ की अवधारणा से संबंधित है।
(A) नायकत्व
(B) शक्ति
(C) व्याख्यात्मक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – A
Q60.7 अगस्त _दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
(A) राष्ट्रीय खेल दिवस
(B) फुटबॉल दिवस
(C) भाला फेंक दिवस
(D) हॉकी दिवस
Answer – C