Q61. संतति परजीविता का उदाहरण है
(A) तोता और मोर
(B) कबूतर और कौआ
(C) लोमड़ी और बाघ
(D) कोयल और कौआ
Answer – D
Q62. प्रश्न चिहन के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी?
625, 625, 600, ?, 476, 876
(A)G-15
(B) 615
(C) 700
(D) 876
Answer – C
Q63. _उपभोक्ता व्यय के स्तर पर मुद्रास्फीति स्तरों को मापता है।
(A) CPI-IW
(B) WPI
(C) CPI
(D) WPI-IW
Answer – C
Q64. लंबाई l और समान अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल A के एक बेलनाकार चालक का प्रतिरोध र है। समान पदार्थ के बने 21 लंबाई और प्रतिरोध R वाले चालक का अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल होगा
(A) 2A
(B) 2
(C) 3/2
(D) 3A
Answer – A
Q65. सामाजिक रूप से अपेक्षित व्यवहार के रूपों को सुदृढ़ करने वाला इनाम या दंड का एक तरीका है
(A) अनुपालन
(B) सामाजिक व्यवस्था
(C) सामाजिक नियंत्रण
(D) प्रतिबंध
Answer – D
Q66. __पद का एक अधिकारी सरकारी रेलवे पुलिस के कार्य का पर्यवेक्षण करता है।
(A) एसपी
(B) सहायक डीजी
(C) डीजीपी
(D) आयुक्त
Answer – B
Q67. 63 वें ग्रामी अवार्ड में अधिकतम ग्रामी अवार्ड विजेता है
(A) बीयोन्स
(B) एरिक रॉथ
(C) मंक
(D) मीनारी
Answer – A
Q68. छ: व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं। P, Q के बाएं है परंतु Y के दाएँ है। R. X के दाएँ है परंतु ए के बाएं है, जो 2 के बाएँ है। मध्य में कौन बैठा है ?
(A) xQ
(B) PR
(C) RQ
(D) XR
Answer – D
Q69. 24 को दो भागों में इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि पहले भाग के 7 गुना को दूसरे भाग के 5 गुना में जोड़ने पर 146 बन जाता है। पहला भाग होगा
(A) 16
(B) 11
(C) 13
(D) 17
Answer – C
Q70. _ का प्रयोग उन सभी प्राप्तकर्ताओं के पतों को निर्दिष्ट करने के लिए होता है जिन्हें एक ही मेल की प्रतियां मिलेगी।
(A) dcc
(B) acc
(C) cc
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer -C
Q71. किसने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को ‘राजनीतिक राशिफल’ कहा?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
(C) के. एम. मुंशी
(D) डॉ. बाग राजेंद्र प्रसाद
Answer – C
Q72. नीलेश अपने गाँव से स्कूल जाता है और क्रमशः 4 किमी प्रति घंटा और 2 किमी प्रति घंटा की गति से लौटता है। यदि वह कुल 6 घंटे लेता है, तो गाँव और स्कूल के बीच की दूरी क्या है?
(A) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(B) 5 किमी
(C) 6 किमी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – D
Q73. Quad __का एसोसिएशन है।
(A) भारत, यूके, श्रीलंका, इजरायल और ऑस्ट्रेलिया
(B) भारत, जापान, यूएसए और ऑस्ट्रेलिया
(C) भारत, जापान, इजरायल और ऑस्ट्रेलिया
(D) भारत, श्रीलंका, इजरायल और ऑस्ट्रेलिया
Answer – B
Q74. राजेश दक्षिण की ओर 25 मी. चलता है। फिर बाएँ मुडकर 20 मी. चलता है। फिर बाएँ मुडकर 25 मी. चलता है। फिर दाएं मुडकर 15 मी. चलता है। आरंभिक बिंदु से वह किस दिशा में और कितना दूर है ?
(A) 10 मी. पूर्व
(B) 60 मी. पूर्व
(C) 35 मी. पूर्व
(D) 35 मी. उत्तर
Answer – C
Q75. आईटी (IT) अधिनियम में साइबर आतंकवाद के लिए प्रस्तावित सजा क्या है ?
(A) 10 साल की कैद
(B) 1 करोड़ रुपए जुर्माना
(C) 6 साल की कैद
(D) आजीवन कारावास
Answer – D
Q76. विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2021 का मुख्य भाव क्या था ?
(A) रोगी सुरक्षा : एक वैश्विक स्वास्थ्य प्राथमिकता
(B) सुरक्षित स्वास्थ्य कर्मी, सुरक्षित रोगी
(C) सुरक्षित मातृत्व और नवजात देखभाल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer – D
Q77. CPU_____के रूप में आँकडा प्रयोग करता है।
(A) सांकेतिक
(B) निरंतर
(C) असतत
(D) उक्त में से कोई नहीं
Answer – C
Q78. विश्व में कॉपी का प्रमुख उत्पादक है
(A) कोलंबिया
(B) ब्राजील
(C) भारत
(D) क्यूबा
Answer – B
Q79. निम्नलिखित में से कौन-सा धारा निष्पादन के लिए वारंट के निर्देश से सम्बंधित है?
(A) आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 418
(B) आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 416
(C) आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 417
(D) आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 410
Answer – D
Q80. पंजाब से बिहार तक दिल्ली और पटना के बीच उत्तरी मैदानी प्रांतों में चलने वाली उच्च तीव्रता वाले गर्म दमनकारी हवाओं को कहा _जाता है।
(A) लाइम
(B) लू
(C) कुलु
(D) लाईन
Answer – B