HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 01/11/2021(Morning Shift) – Paper – 3

Q81. सार्क का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) दिल्ली
(B) ढाका
(C) काठमांडू
(D) कोलंबो

Q82. राइजोबियम स्थिर करता है
(A) नीयन
(B) नाइट्रोजन
(C) आर्गन
(D) हाइड्रोजन

Q83. आईस्पिरिट है
(A) भारतीय सॉफ्टवेयर उत्पाद उद्योगों के लिए एक प्रबुद्ध मंडल (थिंक टैंक)
(B) अमेरिकी सॉफ्टवेयर उत्पाद उद्योगों के लिए एक प्रबुद्ध मंडल (थिंक टैंक)
(C) अमेरिकी हार्डवेयर उत्पाद उद्योगों के लिए एक प्रबुद्ध मंडल (थिंक टैंक)
(D) भारतीय हार्डवेयर उत्पाद उद्योगों के लिए एक प्रबुद्ध • मंडल (थिंक टैंक)

Q84. संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2020 को किसके रूप में घोषित किया ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय मृदा वर्ष (आई.वाई.एस.)
(B) दालों का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष (आई.बाई.पी.)
(C) पादप स्वस्थ्य का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष (आई.वाई. पी.एच.)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q85. किस हरियाणवी खिलाड़ी को कुश्ती के लिए ध्यानचंद पुरस्कार 2020 मिला ?
(A) ओम प्रकाश दहिया
(B) नेतरपाल हुड्डा
(C) सतबीर सिंह दहिया
(D) जगमिंदर सिंह

Q86. 302 दिनों में कितने विषम दिन हैं ?
(A) 0
(B) 3
(C) 2
(D) 1

Q87. भारतीय रिजर्व बैंक__ वर्ष में राष्ट्रीकृत किया गया।
(A) 1954
(B) 1949
(C) 1956
(D) इनमें से कोई नहीं

Q88. एक निश्चित भाषा में, ‘dew xas huma sura’ का अर्थ है ‘he is eating mangoes’, ‘dew tepo qua’ का अर्थ है ‘he sells toys’ और ‘sut time sura’ का अर्थ है ‘I like mangoes’ । भाषा में कौन-से शब्द का अर्थ है ‘he’ और ‘mangoes ?
(A) ‘xas’ और ‘sura’
(B) ‘sura’ और ‘tepo
(C) ‘dew’ और ‘sura’
(D) ‘xas’ और ‘dew’

Q89. 0.54, 1.8, .36 और .9 का महत्तम समापवर्तक है
(A) 1.8
(B) .18
(C) .018
(D) 18

Q90. SMC वक्र AVC वक्र को नीचे से AVC वक्र के __ बिंदु पर काटती है।
(A) निम्न
(B) अधिकतम
(C) मध्य
(D) न्यूनतम

English Language

Q91. The following sentence containsa grammatical error or idiomatic error in it. You have to find out that part of the sentence and choose the alphabet of that part as your answer.
I don’t know whether Karthik is equally good as Sanjay.
(A) I don’t know
(B) whether Karthik
(C) is equally good
(D) as Sanjay

Q92. Fill in the blank with appropriate form of the verb from the alternatives given below them.
By next July, we __ living here for two years.
(A) shall have been
(B) will
(C) will be
(D) shall be

Q93. Give one word substitutes for the following from the alternatives given below them.
Not large enough in amount or size, meagre
(A) Sovereign
(B) Solemn
(C) Slander
(D) Skimpy

Q94. Add suitable question tag to the following from the alternatives given below them.
He isn’t a strong man, _ ?
(A) does he
(B) doesn’t he
(C) wasn’t he
(D) is he

Q95. In the following questions, you are required to give the names of the places where the noun subject is kept, grown or made answer the following with the help of the alternatives given below them :
Provisions are kept in the
(A) Zoo
(B) Pantry
(C) Aviary
(D) Kiln

हिन्दी भाषा

Q96. दो समीप वर्णों के मेल से होने वाले परिवर्तन को _ कहते हैं।
(A) समास
(B) संधि
(C) प्रत्यय
(D) इनमें से कोई नहीं

Q97. ‘नाक का बाल’ मुहावरे का अर्थ है
(A) बहुत प्रिय
(B) अधिक खाना
(C) बेइज्जति होना
(D) इनमें से कोई नहीं

Q98. क्रिया के जिस रूप से विधान करने की रीति का बोध होता है, उसे __ कहते हैं।
(A) काल
(B) अर्थ
(C) वाच्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Q99. अक्षरों या वर्गों के चिह्नों को लिखने की विधि __ कहलाती है।
(A) लिपि
(B) शब्द
(C) वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Q100. धातु के अंत में लगने वाले प्रत्यय को,_ प्रत्यय कहते हैं।
(A) तद्धित
(B) कृत
(C) साधन
(D) इनमें से कोई नहीं

error: Content is protected !!