Q21. प्रत्येक एंथेर लोब में कितने परागकोष मौजूद होते हैं ?
(A) पांच
(B) दो
(C) एक
(D) तीन
Q22. एक व्यक्ति 10 कि.मी. उत्तर की ओर चलता है। वहाँ से वह 6 कि.मी. दक्षिण की ओर चलता है। फिर वह 3 कि.मी. पूर्व की ओर चलता है। वह अपने आरंभिक बिंदु के संदर्भ में किस दिशा में और कितनी दूर है ?
(A) पश्चिम की ओर 7 कि.मी.
(B) पूर्व की ओर 7 कि.मी.
(C) उत्तर-पूर्व की ओर 5 कि.मी.
(D) पश्चिम की ओर 5 कि.मी.
Q23. यदि एक लम्ब वृत्तीय शंकु की आधार त्रिज्या और ऊँचाई में 20% की वृद्धि की जाती है, तो आयतन में लगभग कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी ?
(A) 78
(B) 60
(C) 73
(D) 68
Q24. इनमें से किस प्रकार की खेती में प्रति एकड़ उपज कम होने पर भी प्रति व्यक्ति उपज अधिक है ?
(A) व्यापक व्यावसायिक अनाज की खेती
(B) मिश्रित खेती
(C) सहकारी खेती
(D) ट्रक खेती
Q25. सैलर्स : क्रिव्यू:: शीप : ?
(A) हर्ड
(B) क्राउड
(C) आर्मी
(D) फ्लोक
Q26. अर्जुन अवार्ड की स्थापना वर्ष 1961 में हुई। यह __ तक निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए खिलाडियों को दिया जाता है।
(A) पिछले पाँच वर्षों की अवधि
(B) पिछले दो वर्षों की अवधि
(C) पिछले चार वर्षों की अवधि
(D) पिछले तीन वर्षों की अवधि
Q27. पावर पॉईंट में वर्डआर्ट का प्रयोग करते हुए आप आसानी से _ बना सकते हैं।
(A) लोगो
(B) मोहर
(C) बैनर
(D) ये सभी
Q28. दो औरतें और दो व्यक्ति ब्रिज खेल रहे हैं जो कि एक ताश के पत्तों का खेल है और एक मेज के उत्तर, पूर्व, दक्षिण और पश्चिम में बैठे हैं। किसी क औरत का मुख पूर्व की ओर नहीं है। एक दूसरे के विपरीत बैठे व्यक्ति एक ही लिंग के नहीं है। एक व्यक्ति का मुख दक्षिण की ओर है। महिलाओं का मुख किस दिशा में है ?
(A) उत्तर और पश्चिम
(B) पूर्व और पश्चिम
(C) उत्तर और पूर्व
(D) दक्षिण और पूर्व
Q29. दक्षिण एशियाई क्षेत्रिय सहयोग संगठन (SAARC) की स्थापना __ में हुई।
(A) 2001
(B) 2000
(C) 2010
(D) 1985
Q30. ‘पहला गिरमटिया’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई थी ?
(A) गोपाल कृष्णा गांधी
(B) गिरिराज किशोर
(C) राजमोहन गांधी
(D) रामचंद्र गुहा
Q31. आधार (वित्तीय और अन्य सब्सिडी, लाभ और सेवाओं का लक्षित वितरण) अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया था ?
(A) 2019
(B) 2016
(C) 2018
(D) 2017
Q32. रिंग की तरह शरीर मौजूद है।
(A) एनेलिडा में
(B) गैर कोडेंटा में
(C) कोडेंटा में
(D) पशु में
Q33. प्रश्न चिह्न के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी ?
3, 5, 10, 12, 24, 26, ?
(A) 48
(B) 52
(C) 28
(D) 30
Q34. सेंट्रल सॉइल सॅलिनिटि रिसर्च इन्सटिट्यूट (CSSRI ) कहाँ स्थित है ?
(A) दिल्ली में
(B) हिसार में
(C) करनाल में
(D) रोहतक में
Q35. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानवाधिकार घोषित किया
(A) 10 दिसंबर 1948
(B) 10 दिसंबर 1978
(C) 10 नवंबर 1948
(D) 10 नवंबर 1978
Q36. भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, बाजार स्थिरीकरण योजना (एमएसएस) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
- बाजार स्थिरीकरण योजना (एमएसएस) आर बी आई द्वारा एक मौद्रिक नीति हस्तक्षेप है जिस में सरकारी प्रतिभूतियों को बेचकर अर्थव्यवस्था में अतिरिक्त तरलता (या मुद्रा आपूर्ति) को वापस लायी जाती है।
II. एमएसएस को दिसंबर 2020 में पेश किया गया था।
निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन करें।
(A) I और II दोनों कथन सही है
(B) कथन II सही है
(C) कथन I सही है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q37. निम्नलिखित में से बेमेल संख्या को चुनें।
1, 4, 9, 16, 19, 36, 49, 64, 81
(A) 16
(B) 9
(C) 49
(D) 19
Q38. कॉकरोच में निषेचन होता है
(A) (B) और (C) दोनों
(B) बाहरी
(C) आंतरिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Q39. क्षैतिज समूह का एक __ उदाहरण. है।
(A) संभावना समूह
(B) वर्ग समूह
(C) जाति समूह
(D) सहकर्मी समूह
Q40. आनेवाले वर्ष में HFC को बंद करने के लिए उद्योग के परामर्श से भारत एक राष्ट्रीय रणनीति विकसित करेगा और _ तक समाप्त कर देगा।
(A) 2024
(B) 2021
(C) 2023
(D) 2022