Q41 _ एक स्थिति है जहाँ व्यक्ति या कंपनियां उनके बकाया ऋण को चुकाने में सक्षम नहीं होते।
(A) अशोध्य ऋण
(B) दिवालियापन
(C) ऋण शोधन अक्षमता
(D) मुद्रा संकट
Q42. पॉवर पाइंट में _ का प्रयोग स्लाइड के कई पहलूओं जैसे पृष्ठभूमि, फॉन्ट टाइप फेस, फॉन्ट आकार, रंग, बुलेट्स और सभी मुख्य बिंदुओं की अवस्थितियों, टैब और इन्डेन्ट को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।
(A) दूलबार
(C) डिजाईन टेम्पलेट
(B) मास्टर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q43. एक घन को 15 बार काटते हुए कितने टुकडे प्राप्त होंगे ?
(A) 30
(B) 16
(C) 20
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q44. निम्नलिखित में से कौन भारतीय रिजर्व बैंक का सबसे बड़ा क्षेत्रीय कार्यालय है।
(A) बेंगलूर क्षेत्रीय कार्यालय
(B) मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय
(C) कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय
(D) उक्त में से कोई नहीं
Q45. वह प्रक्रिया जिसमें कृषि अपशिष्ट पदार्थ जैसे गाय का गोबर, सब्जी अपशिष्ट, पशु कचरा, घरेलू कचरा, मल अपशिष्ट, पुआल, उखाड़े गए खरपतवार आदि को गड्ढे में सड़ाया जाता कहा जाता है। है जिसे _ कहा जाता है
(A) खाद
(B) सड़न
(C) उर्वर
(D) शोसक
Q46. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा आगत जो निर्गत में रूपांतरित किया जाता है, __ कहलाता है
(A) प्रयोज्यता
(B) खपत
(C) वितरण
(D) उत्पादन
Q47. फलकारी निकाय हैं
(A) गुटिका
(B) बीजाणु
(C) शुक्राणु
(D) अंड
Q48. ATTRIBUTION, TTRIBUTIO, RIBUTIO, IBUTI , ?
(A) UT
(B) IBU
(C) UTI
(D) BUT
Q49. A एक काम की 12 दिनों में कर सकता है। जब उसने 3 दिन काम किया, तो B उसके साथ जुड़ गया। अगर वह 3 और दिनों में काम खतम करता है, तो B अकेले कितने दिनों में काम खतम कर सकता है ?
(A) 12 दिन
(B) 6 दिन
(C) 4 दिन
(D) 8 दिन
Q50. _ कंप्यूटर सुरक्षा का एक महत्त्वपूर्ण निर्माण खंड है क्योंकि यह पहुँच नियंत्रण के विभिन्न प्रकारों और प्रयोक्ता की जिम्मेदारी स्थापित करने के लिए आधार बनाता है।
(A) अनुप्रयोजन और पहचान
(B) अनुप्रयोजन और वैधीकरण
(C) पहचान और वैधीकरण
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q51. इस प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं जिनके बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। वे निष्कर्ष चुनिए जो तार्किक रूप से सर्वोत्तम सटीक बैठते हैं।
कथन
- कुछ गधे घोड़े हैं।
- कुछ बाघ गधे हैं।
निष्कर्ष : - सभी बाघ घोड़े हैं।
II. कुछ घोड़े बाघ हैं।
(A) केवल निष्कर्षI अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) न तो निष्कर्ष I नही II अनुसरण करता है।
(D) दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करता है।
Q52. बांडधारक _ अर्जित करते हैं।
(A) निर्धारित ब्याज आम नहीं
(B) केवल पूँजी
(C) श्रण
(D) निर्धारित व्याज आय
Q53. यदि CUP = 40 तो KITE = ?
(A) 20.
(B) 10
(C) 30
(D) 45
Q54. निम्नलिखित में से कौन-से रोग भारत में नजर अंदाज किए गए उष्णकटिबंधीय रोग है (NTDs) ?
(A) डेंग्यू
(B) विसरल लेशमेनिएसिस
(C) लिम्फेटिक फिलेरिएसिस
(D) उक्त सभी
Q55 मुसोलिनी और पोप पयस-XI के बीच कौन-सी संधि हुई थी ?
(A) लैटरन
(B) कॉनकारडॉट
(C) विल्लफ्रांका
(D) प्लोमनियर्स
Q56. धनशोधन अधिनियम, 2002 की रोकथाम के अंतर्गत असामान्य अंतरणों से संबंधित अभिलेखों की रोकथाम के लिए आरबीआई द्वारा निर्दिष्ट समय सीमा क्या है ?
(A) 10 वर्ष
(B) 7 वर्ष
(C) 9 वर्ष
(D) 8 वर्ष
Q57. प्रयोक्ताओं की सहायता करने के लिए, अधिकांश फाइल मैनेजर फाइलों को एक बंडल में समूहीकृत करने की अनुमति देता है _ कहलाता है
(A) फाइल
(B) फोल्डर
(C) प्रोग्राम
(D) पैकेज
Q58. लुप्त संख्या को ज्ञात करें।
(A) 1140
(B) 860
(C) 3240
(D) 2880
Q59. __ हेक्सामिथाईलीन डायमीन के एडिपिक अम्ल के साथ संघटन द्वारा बनता है।
(A) नाइलॉन – 6, 6
(B) नाइलॉन 6
(C) डेक्रॉन
(D) ब्यूना – N
Q60. रियो डी जनेरियो पृथ्वी शिखर सम्मेलन कब आयोजित किया गया था?
(A) 1982
(B) 1972
(C) 1992
(D) 2002