HSSC Haryana Police Male Constable Official Answer Key – 02/11/2021(Morning Shift) Paper – 3

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q21. प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

  1. यह देश में मत्स्य क्षेत्र के केंद्रित और संपोषणीय विकास हेतु एक फ्लैगशिप योजना है।
    II. इसका उद्देश्य एक अतिरिक्त 70 लाख टन 2024-25 तक मछली उत्पादन बढ़ाते हुए, 2024-25 तक मत्स्य निर्यात आय को रु. 1,00,000 करोड तक बढाना है।
    (A) कथन । और II दोनों सत्य है
    (B) केवल कथन II सत्य है,
    (C) केवल कथन । सत्य है
    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q22. भारत में पाया गया पहला पाषाणकालीन स्थान कौन-सा है ?
(A) कठेवार, गुजरात
(B) सोहन नदी बेसिन
(C) अजमेर, राजस्थान
(D) तिरुनलवेली, तमिलनाडु

Q23. 2021 में एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप __ में हुई।
(A) काठमांडू
(B) दोहा
(C) आबुधाबी
(D) बीजिंग

Q24. निम्न में से कौन-सा सूखे डिहिसेंट (अस्फोटी) फल का प्रकार है ?
(A) समेरा
(B) अखरोट
(C) अचेने
(D) सिलिका (फली)

Q25. -3/4, -8/9, -15/19, ?
(A) 24/25
(B) -20/25
(C) -23/25
(D) -24/25

Q26. इरविनिया कारोटोवोरा के कारण क्या होता है ?
(A) सॉफ्ट रॉट
(B) क्राउन गॉल
(C) फॉरेस्ट सॉइल
(D) एस्टर येलोस

Q27. एक कूट में ‘MEWAR’ को ‘NVDZI’ लिखा जाता है, उस कूट में ‘SURAT” को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) HEIZG
(B) HFZIG
(C) HFIZG
(D) HIFZG

Q28. आर्थिक गतिविधियों के प्राथमिक क्षेत्र में __ शामिल हैं।
(A) मत्स्य पालन
(B) वानिकी
(C) कृषि
(D) उपरोक्त में से सभी

Q29.

image 65

(A) 2.27
(B) 2.6
(C) 2
(D) 2.33

Q30. यदि किसी संख्या को इसके तीन-चौथाई से गुणा किया जाए, तो उसका मान 10800 प्राप्त होता है, तो वह संख्या क्या है ?
(A) 160
(B) 210
(C) 180
(D) 120

Q31. बांग्लादेश मुक्ति युद्ध का 50 वां वर्ष _ वर्ष में मनाया गया है।
(A) 2018
(B) 2021
(C) 2020
(D) 2019

Q32. भारतीय रिजर्व बैंक के वर्तमान गवर्नर कौन हैं ?
(A) शक्तिकांत दास
(B) डॉ. उर्जित आर. पटेल
(C) डॉ. रघुराम जी. राजन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q33. आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता में _ के अंतर्गत अपराधों का वर्गीकरण दिया गया है।
(A) धारा 482
(B) धारा 320
(C) पहली अनुसूची
(D) दूसरी अनुसूची

Q34. 3, 9, 27, 81 . . . . का n वाँ पद ज्ञात करें।
(A) 3n-2
(B) 3n+1
(C) 3n-1
(D) 3n

Q35. _ आपको शब्दों/अक्षरों पर सज्जायुक्त प्रभाव निष्पादित करने, किसी कोण अथवा वक्र पर शब्द आदि ऊपर नीचे लिखने देता है।
(A) पिक्चर्स
(B) वर्डआर्ट
(C) क्लिपआर्ट
(D) उक्त में से कोई नहीं

Q36. निम्नलिखित प्रश्न में दो कथनों के तहत दो निष्कर्ष दिए गए हैं। उस निष्कर्ष का चयन करें जो दिए गए कथनों के आधार पर वैध रूप से निकाला जा सकता है।
कथन :

  1. कुछ चॉक डस्टर हैं।
  2. सभी डस्टर बोर्ड हैं।
    निष्कर्ष :
    I. कुछ चॉक बोर्ड हैं।
    II कोई डस्टर बोर्ड नहीं हैं।
    (A) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
    (B) केवल निष्कर्ष 1 अनुसरण करता है
    (C) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
    (D) न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है

Q37.

image 66

(A) 10/3
(B) 7/3
(c) 4/3
(D) 5/3

Q38. कैरियोगेमी के बाद निषेचित अंडा कौन-सी संरचना बनाता है ?
(A) अंडाशय
(B) जाइगोट
(C) भ्रूण
(D) पराग थैली

Q39. सी. एल. आई. का मतलब है
(A) कॉमन लाइन इंटरएक्शन
(B) कमाड लाइन इंटरफेस
(C) कमांड लाइन इंटरएक्शन
(D) कॉमन लाइन इंटरफेस

Q40. एक छात्र को (20+1) पुस्तकों के संग्रह से अधिकतर पुस्तकों का चयन करने की अनुमति है। यदि किसी पुस्तक का चयन करने के कुल तरीकों की संख्या 63 है, तो n =
(A) 6
(B) 3
(C) 4
(D) 5