HSSC Electrician(10-08-2021) Question Paper With Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पंजाब, चंडीगढ़ को _ को प्रतिस्थापित करने के लिए नई राजधानी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए बनाया गया था।
(A) दिल्ली
(B) शिमला
(C) लाहौर
(D) लुधियाना
उत्तर:- (B) शिमला

“चेंजिंग इंडिया” नामक पुस्तक किसने लिखी हैं ?
(A) डॉ. मनमोहन सिंह
(B) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(C) एच.डी. देवेगौडा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर:- (A) डॉ. मनमोहन सिंह

BIS का पूर्ण रूप क्या है?
(A) बोर्ड ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड
(B) ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड
(C) बोर्ड ऑफ इंटरनेशनल स्टैंडर्ड
(D) ब्यूरो ऑफ इंटरनेशनल स्टैंडर्ड
उत्तर:- (B) ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड

किसी गैस अणु का औसत फ्री पाथ है
(A) प्रति इकाई परिमाण अणु की संख्या का विपरीत अनुपाती
(B) अणु के व्यास का विपरीत अनुपाती
(C) निरपेक्ष तापमान के वर्गमूल के सीधे अनुपाति
(D) दबाव के सीधे अनुपात
उत्तर:- (A) प्रति इकाई परिमाण अणु की संख्या का विपरीत अनुपाती

हरियाणा में पीडी से संदर्भित है
(A) टोकरी बनाना
(B) बॉस हस्तकौशल
(C) सरकंडा
(D) पाद पीठ हस्तकौशल
उत्तर:- (B) बॉस हस्तकौशल

प्रतिचुंबकीय पदार्थ कौन-सा है ?
(A) लकड़ी
(B) निकेल
(C) प्लेटिनम
(D) मैंगनीज
उत्तर:- (A) लकड़ी

लुप्त पद को चुनिए ।
OPQ, QRS. STU, UVW, ?
(A) ZVX
(B) WXY
(C) AYZ
(D) XWV
उत्तर:- (B) WXY

1948 में पंजाब सरकार ने नई राजधानी बनाने के लिए चंडीगढ़ भूमि आवंटित की जिसकी अवस्थिति __ हरियाणा जिले का भाग थी।
(A) पंचकुला
(B) लुधियाना
(C) पटियाला
(D) अम्बाला
उत्तर:- (D) अम्बाला

सबमर्सिबल पंप मोटरों के वातन के लिए किस प्रकार के वातन तार प्रयुक्त होते हैं ?
(A) पीवीसी आवरित प्रकार
(B) टेरिलीन धागा प्रकार
(C) सुपर इनैमल्ड प्रकार
(D) दोहरे सूत आवरित प्रकार
उत्तर:- (A) पीवीसी आवरित प्रकार

महाभारत के पौराणिक दन्तकथाओं के अनुसार, ब्रह्म सरोवर का संबंध निम्नलिखित में से किस घटना के साथ है ?
(A) भीम यहाँ से सौगंधिका पुष्प लेकर आए थे
(B) दुर्योधन ने जल में छिपने के लिए इस्तेमाल किया था
(C) अर्जुन को यहाँ तपस्या करने के बाद ब्रह्म से वरदान मिला था
(D) द्रौपदी ने इस झील में स्नान किया था
उत्तर:-

कौन-सी अवशिष्ट निस्तारण विधि है जिससे ऊष्मा उत्पादित होती है ?
(A) पुनर्चक्रण
(B) कंपोस्टिंग
(C) दहन
(D) अवशिष्ट संघटन
उत्तर:- (C) दहन

दो पाइप A और B एक टंकी को क्रमश: 20 और 30 मिनट में भर सकते हैं। यदि दोनों पाइपों को एक साथ प्रयोग किया जाता है, तो टंकी को भरने में कितना समय लगेगा ?
(A) 12 मिनट
(B) 15 मिनट
(C) 25 मिनट
(D) 50 मिनट
उत्तर:- (A) 12 मिनट

__ बस इंटेल द्वारा डिजाइन की गयी स्थानीय बस का एक प्रकार है ताकि इसे नए डाटा प्रकारों जैसे ऑडियों, वीडियो और ग्राफिक्स को एकीकृत करने में आसान बनाया जा सके।
(A) प्रणाली
(B) पता
(C) पीसीआई (पेरिफेरल कॉम्पोनेंट इंटरकनेक्ट)
(D) एजीपी (एक्सिलरेटेड ग्राफिक्स पोर्ट)
उत्तर:-

खराब परिपथ में हस्तक्षेप के लिए एक फ्यूज द्वारा लिए गए समय के लिए एक शब्द
(A) समय कार्यक
(B) फ्यूजिंग कारक
(C) कट-ऑफ कारक
(D) फ्यूजिंग विद्युत
उत्तर:- (C) कट-ऑफ कारक

निम्नलिखित में से हरियाणा के कौन-से शहर को गोल्डन सिटी के नाम से जाना जाता है ?
(A) रोहतक
(B) हिसार
(C) अंबाला
(D) सोनीपत
उत्तर:-(D) सोनीपत

हमारे दैनिक जीवन में दशमलव अंक प्रणाली का प्रयोगकिया जाता है। यह __ कहलाता है
(A) हेक्सा दशमलव प्रणाली
(B) बेस-2 प्रणाली
(C) ऑक्टल प्रणाली
(D) बेस 10 प्रणाली
उत्तर:- (A) हेक्सा दशमलव प्रणाली

एक डी.सी. जनित्र के आर्मेचर क्रोड परतदार क्यों होते हैं ?
(A) ताँबा हानि कम करने के लिए
(B) घर्षण हानि कम करने के लिए
(C) हिस्टेरिसिस हानि कम करने के लिए
(D) भँवर विद्युत हानि कम करने के लिए
उत्तर:- (D) भँवर विद्युत हानि कम करने के लिए

हरियाणा राज्य _ की संस्तुति पर बनाया गया।
(A) नेकी राम समिति
(B) चाँद समिति
(C) सरदार हुकुम सिंह संसदीय समिति
(D) शामलाल समिति .
उत्तर:- (C) सरदार हुकुम सिंह संसदीय समिति

_आधुनिक आवर्ती सारणी की तीसरी आवर्ती में आता है।
(A) नाइट्रोजन
(B) आर्सेनिक
(C) गैलियम
(D) सल्फर
उत्तर:- (D) सल्फर

आर्मेचर वातन प्रतिरोध को मापने के लिए कौन-सा उपकरण प्रयुक्त होता है ?
(A) मैगर
(B) मल्टीमीटर
(C) शृंखला प्रकार ओम मीटर
(D) केल्विन ब्रिज
उत्तर:- (D) केल्विन ब्रिज

किस वर्ष में चंडिगढ़ को भारत का पहला धुआँ मुक्त शहर घोषित किया गया ?
(A) 2018
(B) 2007
(C) 2002
(D) 2004
उत्तर:- (B) 2007

वह संशोधन जिसके द्वारा मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की अधिकतम संख्या को लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15% पर सीमित कर दिया गया
(A) 91 वां संशोधन
(B) 42 वां संशोधन
(C) 21 वां संशोधन
(D) 22 वां संशोधन
उत्तर:- (A) 91 वां संशोधन