फ्लक्स घनत्व की S.I इकाई क्या है ?
(A) टेस्ला
(B) वेबर
(C) वेबर / मीटर
(D) एम्पीयर-टर्न्स
उत्तर:- (A) टेस्ला
एक दिन का कितना प्रतिशत 3 घंटे है ?
(A) 12 1/2%
(B) 16 2/3%
(C) 18 2/3%
(D) 22 1/2%
उत्तर:- (A) 12 1/2%
__ प्रतिअम्लों में एक घटक है
(A) NaHCO3
(B) Na2CO3
(C) NaOH
(D) Na2SO4
उत्तर:- (A) NaHCO3
विद्युत आवेश की इकाई क्या है ?
(A) वोल्ट
(B) वॉट
(C) एम्पीयर
(D) कूलंब
उत्तर:- (D) कूलंब
निम्नलिखित में से किसे हरियाणा का लोक नाट्यशाला का पिता कहते हैं ?
(A) मुकेश यादव
(B) दया चंद
(C) अलि बक्श
(D) लकमी चंद
उत्तर:- (C) अलि बक्श
कौन-सा एक निष्क्रिय घटक है ?
(A) डायक
(B) डायोड़
(C) ट्रांन्सिस्टर
(D) धारित्र
उत्तर:- (D) धारित्र
अग्निशमन में स्मोतरिंग क्या है ?
(A) अग्नि में इन्धन तत्व डालना
(B) अग्नि से इन्धन तत्व निकालना
(C) तापमान कम करने के लिए जल का प्रयोग
(D) अग्नि को ऑक्सीजन की आपूर्ति से पृथक्क करना
उत्तर:- (D) अग्नि को ऑक्सीजन की आपूर्ति से पृथक्क करना
स्थानिश्वर हरियाणा के _ जिले का प्राचीन शहर है।
(A) सिरसा
(B) कैथाल
(C) करनाल
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर:- (D) कुरुक्षेत्र
नीति आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष कौन हैं?
(A) डॉ. राजीव कुमार
(B) वी. के. पॉल
(C) वी. के. सारस्वत
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर:- (A) डॉ. राजीव कुमार
वाहक को मोडने के लिए प्रयुक्त उपकरण क्या है ?
(A) हिक्की
(B) कप्लर
(C) पाइपवाइस
(D) बेंचवाइस
उत्तर:- (A) हिक्की
वर्तमान में हरियाणा में कितने अनुमंडल हैं
(A) 77
(B) 73
(C) 75
(D) 70
उत्तर:- (B) 73
हरिसेना ने इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख की रचना __ में की थी ।
(A) कन्नड़
(B) प्राकृत
(C) संस्कृत
(D) अरेबिक
उत्तर:-
कौन-सी सेल डिजीटल घड़ियों में अधिकांशता प्रयुक्त होती है
(A) वोल्टेक
(B) लीथियम
(C) पारा
(D) सिल्वर ऑक्साइड
उत्तर:- (C) पारा
English Language
Pick out the nearest correct meaning or synonym of the word given below.
DEBILITATE
(A) Argue
(B) Engage
(C) Soothe
(D) Enfeeble
Ans:-
Add a suitable question tag to the following from the alternatives given below them.
We seldom go there,_?
(A) don’t we
(B) do we
(C) are we
(D) will we
Ans:-
Directions 85 and 86: In the following questions, groups of four words are given. In each group. one word is correctly spelt. Find the correctly spelt word.
(A) Circuiteous
(B) Clairvoyant
(C) Chivelery
(D) Cavelcade
Ans:- (B) Clairvoyant
(A) Tassal
(B) Turmle
(C) Tumble
(D) Trable
Ans:- (C) Tumble
हिन्दी भाषा
बाहर कोई खड़ा है। यह वाक्य सर्वनाम के किस भेद का उदाहरण है ?
(A) पुरुषवाचक
(B) निश्चयवाचक
(C) अनिश्चयवाचक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) निश्चयवाचक
चार घोड़े दौड़ रहे हैं। यह वाक्य विशेषण के किस भेद का उदाहरण है ?
(A) गुणवाचक
(B) परिमाणवाचक
(C) संख्यावाचक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:-
भाषा की सबसे छोटी इकाई _ है
(A) शब्द
(B) वर्ण
(C) वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) वर्ण
मान्यवर सादर प्रणाम, आपका आज्ञाकारी आदि का प्रयोग _ को पत्र लिखते समय प्रयोग में आता है।
(A) मित्र को
(B) बड़ो को
(C) छोटों को
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) बड़ो को