HSSC Gram Sachiv Exam Paper 10 January 2021 Shift 1 (Answer Key)

Q81. His bad driving almost _ an accident
(A) created
(B) made
(C) caused
(D) resulted

Q82. Diseases are __ through contact with infected animals.
(A) transmitted
(B) transplanted
(C) transported
(D) transacted

हिन्दी भाषा

Q83. ‘त्रिशूल’ उपनाम किसका है ?
(A) नाथूराम शर्मा ‘शंकर’
(B) रायदेवी प्रसाद पूर्ण
(C) सियारामशरण गुप्त
(D) गया प्रसाद शुक्ल ‘सनेही’

Q84. हिन्दी किस परिवार की भाषा है
(A) सामी हामी
(B) काकेसी
(C) भारोपीय
(D) पापुई

Q85. “निबन्ध गद्य की कसौटी है,” यह विचार किसका है ?
(A) शिवदान सिंह चौहान
(B) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(C) महावीरप्रसाद द्विवेदी
(D) रामचन्द्र शुक्ल

Q86. इनमें से कौन प्रथम तारसप्तक के कवि हैं ?
(A) नेमिचन्द्र जैन
(B) राजकुमार कुम्भज
(C) कुंवर नारायण
(D) अवधेश कुमार

Q87. भाव विस्तार को __ क्या कहा जाता है।
(A) समास
(B) मुहावरा
(C) पल्लवन
(D) इनमें से कोई नहीं

Q88. ‘बंगाल का काव्य’ के लेखक हैं
(A) रघुवीर सहाय
(B) भीष्म साहनी
(C) निर्मल वर्मा
(D) हरिवंश राय बच्चन

Q89. ‘बरवै नायिका भेद’ ग्रंथ के रचयिता__ हैं
(A) रहीम
(B) केशवदास
(C) घनानंद
(D) इनमें से कोई नहीं

Q90. हिन्दी में वैज्ञानिक आलोचना का सूत्रपात किसने किया ?
(A) पं. महावीर प्रसाद द्विवेदी
(B) डॉ. रामस्वरूप चतुर्वेदी
(C) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(D) डॉ. शिवदान सिंह चौहान


error: Content is protected !!