HSSC ITI Instructor Paper Official Answer Key – 11 Dec 2021 Shift – 2

Q81. Process of transferring thin film of ink on another surface with the help of pressure is called __
(A) Printing
(B) Embossing
(C) Etching
(D) Engraving
दबाव की मदद से स्याही की पतली परत को दूसरी सतह पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया को कहा जाता है
(A) प्रिंटिंग
(B) एम्बॉसिंग
(C) एचिंग
(D) उत्कीर्णन

Q82. A technique in which the background gradually fades away to the surface of the paper is _ (A) vignetting (B) fade in (C) fade out (D) dissolve एक तकनीक जिसमें पृष्ठभूमि धीरे-धीरे कागज की सतह पर फीकी पड़ जाती है, __ है।
(A) बिगनेटिंग
(B) फेड इन
(C) फेड आउट
(D) घुलना

Q83. Which of the following is a process to cut printed sheets in irregular shapes with the help of die?
(A) Die stamping
(B) Die cutting
(C) Embossing
(D) Lamination
निम्नलिखित में से कौन-सी डाई की सहायतासे मुद्रित शीटों को अनियमित आकार में काटने की प्रक्रिया है ?
(A) डाई स्टैम्पिंग
(B) डाई कटिंग
(C) एम्बॉसिंग
(D) लैमिनेशन

Q84. Doordarshan Kendra of Haryana is located at
(A) Faridabad
(B) Gurugram
(C) Ambala
(D) Hisar
हरियाणा का दूरदर्शन केंद्र कहाँ पर स्थित है ?
(A) फरीदाबाद
(B) गुरुग्राम
(C) अम्बाला
(D) हिसार

Q85. Size of A4 paper in millimeter is __
A4 पेपर का आकार मिलीमीटर में है।
(A) 210×297
(B) 594×841
(C) 420×594
(D) 210×497

Q86. Which of following district name has been obtained from the Goddess of Victory “Jainti” in Haryana ?
(A) Sonipat
(B) Rewari
(C) Faridabad
(D) Jind
हरियाणा में विजय की देवी ‘जयंती से निम्नलिखित में से किस जिले का नाम प्राप्त हुआ?
(A) सोनीपत
(B) रेवाड़ी
(C) फरीदाबाद
(D) जींद

Q87. The first Legislative Assembly elections were held in Haryana in the year
हरियाणा में प्रथम विधान सभा चुनाव किस वर्ष में हुए थे?
(A) 1972
(B) 1974
(C) 1960
(D) 1967

Q88. Which of the following form of folk dance is performed on weddings and festivals, only by the women ?
(A) Dhamaal
(B) Khoria
(C) Phaag
(D) Gugga
निम्नलिखित में से कौन सा लोक नृत्य केवल महिलाओं द्वारा शादियों और त्योहारों पर किया जाता है?
(A) धमाल
(B) खोरिया
(C) फाग
(D) गुग्गा

Q89. Before independence the High Court of Punjab and Haryana was situated at which place ?
(A) Lahore
(B) Islamabad
(C) Peshawar
(D) Rawalpindi
आजादी से पहले पंजाब और हरियाणा का उच्च न्यायालय किस स्थान पर स्थित था ?
(A) लाहौर
(B) इस्लामाबाद
(C) पेशावर
(D) रावलपिंडी

Q90. Morni hills are located in which district of Haryana?
(A) Mahendragarh
(B) Panchkula
(C) Ambala
(D) Karnal
मोरनी पहाड़ियाँ हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(A) महेंद्रगढ़
(B) पंचकुला
(C) अंबाला
(D) करनाल


error: Content is protected !!