HSSC ITI Instructor Paper Official Answer Key – 11 Dec 2021 Shift – 1

Q61. Centre of pressure is calculated by using the
(A) Principle of load
(B) Principle of couple
(C) Principle of moments
(D) Principle of pressure
दबाब के केंद्र की गणना इसका उपयोग करके की जाती है:
(A) भार का सिद्धांत
(B) युग्म का सिद्धांत
(C) आपूर्ण का सिद्धांत
(D) दबाव का सिद्धांत

Q62. In given stress-strain diagram, point ‘A’ indicates,

image 1
HSSC ITI Instructor Paper Official Answer Key – 11 Dec 2021 Shift - 1 4

(A) Proportional limit
(B) Elastic limit
(C) Upper yield point
(D) Lower yield point
दिए गए प्रतिबल-विकृति आरेख में बिंदु ‘A’ इंगित करता

image 2
HSSC ITI Instructor Paper Official Answer Key – 11 Dec 2021 Shift - 1 5

(A) आनुपातिक सीमा
(B) लोचदार सीमा
(C) ऊपरी पराभव बिंदु
(D) निम्न परामय बिंदु

Q63. In modified Vander Waals equation, (P + a/(v2))(V – b) = RT , the term b represents
(A) Attraction between molecules
(D) Force of cohesion
(C) Co-volume
(D) Pressure
संशोधित वॉन डर वाल समीकरण में (P + a/(v2))(V – b) = RT, में शब्द b दर्शाता है,
(A) अणुओं के बीच आकर्षण
(B) सामंजस्य का बल
(C) सह-मात्रा
(D) दबाव

Q64. Steam turbine works on which cycle?
(A) Otto cycle
(B) Rankine cycle
(C) Diesel cycle
(D) Joule cycle
स्टीम टर्बाइन किस चक्र पर कार्य करता है ?
(A) ओटो चक्र
(B) किन चक्र
(C) डीजल चक्र
(D) जूल चक्र

Q65. In casting, Solidification time is the function of
(A) Volume of casting only
(B) Surface area of casting only
(C) Volume and surface area of casting
(D) Total surface area only
कास्टिंग में, सॉलिडिफिकेशन टाइम इसका कार्य
(A) केवल कास्टिंग की मात्रा
(B) केवल कास्टिंग का सतह क्षेत्र
(C) कास्टिंग की मात्रा और सवह क्षेत्र
(D) केवल कुल सतह क्षेत्र

Q66. In Iron-Carbon diagram, maximum solid solubility of carbon at a temperature of 727°C in alpha ferrite is,
आयरन कार्बन आरेख में, अल्फा फेराइट में 727 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर कार्बन की अधिकतम ठोस घुलनशीलता है
(A) 0.77%
(B) 2.11%
(C) 0.022%
(D) 4.3%

Q67. Different types of roll passes given below. Select proper sequence according to operation from option.
Finishing Passes
Breakdown Passes.
Roughing Passes
विभिन्न प्रकार के रोल पास नीचे दिए गए हैं। विकल्प में से संचालन के अनुसार उचित क्रम का चयन करें:
फिनिशिंग पास
ब्रेकडाउन पास
रफिंग पास
(A) 1,2,3
(B) 3,2,1
(C) 2, 1,3
(D) 2,3,1

Q68. A spring of mass (ms) and stiffness (k) is fixed at one end and carries mass (m) at another end. The natural frequency of its longitudinal vibration is equal to
द्रव्यमान (ms) और कठोरता (k) की एक स्प्रिंग एक सिरे पर स्थिर होती है और दूसरे सिरे पर द्रव्यमान (m) होता है। इसके अनुदैर्ध्य कंपन की प्राकृतिक आवृत्ति इसके बराबर है

image 3
HSSC ITI Instructor Paper Official Answer Key – 11 Dec 2021 Shift - 1 6

Q69. Haryana was known as _ in ancient times.

(A) Bharatvarsh (B) Brahmavarta (C) Aksharvarsh (D) Varuna हरियाणा को प्राचीन काल में _ के रूप में जाना जाता था।
(A) भारतवर्ष
(B) ब्रह्मवर्त
(C) अक्षरवर्ष
(D) वरुण

Q70. Full form of HOA is:
(A) Haryana Oil Association
(B) Haryana Olympics Association
(C) Health & Olympics Authority
(D) Haryana Olympics Authority
एचओए का पूर्ण रूप है
(A) हरियाणा ऑयल एसोसिएशन
(B) हरियाणा ओलंपिक्स एसोसिएशन
(C) हेल्थ एंड ओलंपिक्स ओघोरीटी
(D) हरियाणा ओलंपिक्स ओथोरीटी

Q71. Which scheme is being implemented to honour the girl child and to ensure that the girls from poor families and daughters of widows/destitute women, sportswomen and orphan girl child, are married gracefully?
(A) Swadhar Grih Yojana
(B) Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana
(C) Mahila and Bal Suraksha Yojana
(D) Sakhi Yojana
बालिकाओं का सम्मान करने और गरीब परिवारों की लड़कियों और विधवाओं / निराश्रित महिलाओं की लड़कियों, स्पोर्टस वुमन और अनाथ बालिकाओं की बेटियों की शादी शालीनता से सुनिश्चित करने के लिए कौन सी ? योजना लागू की जा रही है
(A) स्वाधार गृह योजना
(B) मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना
(C) महिला एवं बाल सुरक्षा योजना
(D) सखी योजना

Q72. Which script is used to write Haryanvi language?
(A) Sanskrit
(B) Hindi
(C) Devanagari
(D) None of the above
हरियाणवी भाषा लिखने के लिए किस लिपि का प्रयोग किया जाता है ?
(A) संस्कृत
(B) हिन्दी
(C) देवनागरी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q73. Haryana is located in which part of India 2
(A) North Western
(B) North-Eastern
(C) South-Eastern
(D) South-Western
हरियाणा भारत के किस भाग में स्थित है ?
(A) उत्तर-पश्चिमी
(B) उत्तर-पूर्वी
(C) दक्षिण-पूर्वी
(D) दक्षिण-पश्चिमी

Q74. Which state lies to the South-West of Haryana?
(A) Gujarat
(B) Punjab
(C) Rajasthan
(D) Uttar Pradesh
हरियाणा के दक्षिण-पश्चिम में कौन सा राज्य स्थित है ? है?
(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश

Q75. Who is nicknamed as Haryana Hurricane ?
(A) Kapil Dev
(B) Nawab Mansoor Ali Khan Pataudi
(C) Neeraj Chopra
(D) None of the above
हरियाणा हरिकेन के उपनाम से किसे जाना जाता है?
(A) कपिल देव
(B) नवाब मंसूर अली खान पटौदी
(C) नीरज चोपड़ा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q76. Which of the following state the in country is first to implement the Distress Ration Token Scheme’ under the Aatma-Nirbhar Bharat Initiative ?
(A) Haryana
(B) Rajasthan
(C) Uttar Pradesh
(D) Bihar
निम्नलिखित में से कौन सा राज्य आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत “डिस्ट्रेस राशन टोकन योजना’ को लागू करने वाला पहला राज्य है ?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार

Q77. Which of the following district has a modern hi-tech agricultural mall?
(A) Fatehabad
(B) Rewari
(C) Mahendragarh
(D) Rohtak
निम्नलिखित में से किस जिले में आधुनिक हाई टेक कृषि मॉल है ?
(A) फतेहाबाद
(B) रेवाड़ी
(C) महेंद्रगढ़
(D) रोहतक

Q78. HSDC has a Seed Testing Lab at _ a for testing seed samples to measure quality. (A) Umri (B) Hunda (C) Hatni (D) None of the above गुणवत्ता मापने के लिए बीज के नमूनों के परीक्षण के लिए HSDC की _ में एक बीज परीक्षण प्रयोगशाला है।
(A) उमरी
(B) हुंडा
(C) हटनी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q79. Indo-Dutch project was launched in Haryana in collaboration with which country?
(A) Spain
(B) Japan MMS
(C) Portugal
(D) Netherlands
इंडो-डच परियोजना हरियाणा में किस देश के सहयोग से शुरू की गई थी ?
(A) स्पेन
(B) जापान
(C) पुर्तगाल
(D) नीदरलैंड

Q80. Modawala Mandir situated in the district of Mahendergarh is dedicated to which God?
(A) Lord Brahma
(B) Lord Shiva
(C) Lord Krishna
(D) Lord Vishnu
महेंद्रगढ़ जिले में स्थित मोदावाला मंदिर किस भगवान को समर्पित है ?
(A) भगवान ब्रह्मा
(B) भगवान शिव
(C) भगवान कृष्ण
(D) भगवान विष्णु


error: Content is protected !!