HSSC ITI Instructor Paper Official Answer Key – 25 Dec 2021 Shift – 1

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q21. Generally, in which festival is Loor dance performed?
(A) Diwali
(B) Navratri
(C) Shivratri
(D) Holi
आमतौर पर लूर नृत्य किस उत्सव में किया जाता है ?
(A) दिवाली
(B) नवरात्रि
(C) शिवरात्रि
(D) होली

Q22. Which of the following district doesn’t fall under Hisar police range
(A) Hisar
(B) Hansi
(C) Sirsa
(D) Jhajjar
निम्नलिखित में से कौन सा जिला हिसार पुलिस रेंज के अंतर्गत नहीं आता है ?
(A) हिसार
(B) हांसी
(C) सिरसा
(D) झज्जर

Q23. In which town of Haryana is Kaushalya dam located?
(A) Pinjore
(B) Faridabad
(C) Ambala
(D) Gurugram
कौशल्या बांध हरियाणा के किस शहर में स्थित है ?
(A) पिंजौर
(B) फरीदाबाद
(C) अंबाला
(D) गुरुग्राम

Q24 in Yamunanagar the Department of Animal Husbandry and Dairying came into existence in
यमुनानगर में पशुपालन एवं डेयरी अस्तित्व में आया
(A) 1991
(B) 1982
(C) 1979
(D) 1972

Q25. The Indian Institute of Wheat and Barley Research is located at which place of Haryana ?
(A) Hisar
(B) Hansi
(C) Sirsa
(D) Karnal
भारतीय गेहूं और जो अनुसंधान संस्थान हरियाणा में किस स्थान पर स्थित है ?
(A) हिसार
(B) हांसी
(C) सिरसा
(D) करनाल

Q26. In which year, the Civil Aviation Wing of Haryana Government was formed?
हरियाणा सरकार के नागरिक उड्डयन विंग का गठन किस वर्ष किया गया था ?
(A) 1960
(B) 1966
(C) 1974
(D) 1982

Q27. Haryana has its printing and packaging clusters at which of following district?
(A) Karnal
(B) Panipat
(C) Faridabad
(D) Yamunanagar
हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में प्रिंटिंग और पैकेजिंग क्लस्टर हैं ?
(A) करनाल
(B) पानीपत
(C) फरीदाबाद
(D) यमुनानगर

Q28. Cybercrime Investigation Celf’s Headquarters is located where in Haryana?
(A) Karnal
(B) Rohtak
(C) Gurugram
(D) None of these
साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन मेल का मुख्यालय हरियाणा में कहाँ स्थित है?
(A) करनाल
(B) रोहतक
(C) गुरुग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं

Q29. Who is also known as Chanakya of Haryana?
(A) Mool Chand Jain
(B) Chaudhary Bhajan Lal
(C) Chaudhary Chhoturan
(D) Mamta Kharab
किसे हरियाणा के चाणक्य के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) मूलचंद जैन
(B) चौधरी भजन लाल
(C) चौधरी छोटूराम
(D) ममता खरब

Q30. In which of the following districts, Nuclear Power Plant of 2800 MW capacity is set up?
(A) Fatehabad
(B) Jhajjar
(C) Faridabad
(D) Panchkula
निम्नलिखित में से किस जिले में 2800 मेगावाट क्षमता का नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है ?
(A) फतेहाबाद
(B) झज्जर
(C) फरीदाबाद
(D) पंचकुला

Q31. Which Academy launched book (magazine) named “Shabd Bund”?
(A) Haryana Urdu Academy
(B) Haryana Sahitya Academy
(C) Haryana Punjabi Sahitya Academy
(D) None of the above
किस अकादमी ने “शब्द चंद” नामक पुस्तक (पत्रिका) का विमोचन किया ?
(A) हरियाणा उर्दू अकादमी
(B) हरियाणा साहित्य अकादमी
(C) हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q32. What is the provision of cash reward to Olympic Gold medalists in Haryana?
(A) ₹4 Crore
(B) ₹3 Crore
(C) ₹5 Crore
(D) ₹6 Crore
हरियाणा में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार का क्या प्रावधान है ?
(A) ₹4 करोड़
(B) ₹3 करोड़
(C) ₹5 करोड़
(D) ₹6 करोड़

Q33. How many Agro Climatic zones are there in Haryana?
हरियाणा में कितने कृषि जलवायु क्षेत्र हैं ?
(A) 2
(B) 0
(C) 6
(D) 8

Q34. “Pal Jo Yun Guzrein a winner of Haryana Sahitya Academy Shrestha Kriti Award, Story Award and Manuscript Grant for 2020 in Hindi and Haryanvi languages is written by
(A) Dr. Sharmila
(B) Lajpat Rai
(C) Baljit Singh
(D) Vijay Vibhor
हिंदी और हरियाणवी भाषाओं में 2020 के लिए हरियाणा साहित्य अकादमी श्रेष्ठ कृति पुरस्कार, कहानी पुरस्कार और पांडुलिपि अनुदान की विजेता “पल जो यूं गुजरें” के लेखक कौन हैं ?
(A) डॉ शर्मिला
(B) लाजपत राय
(C) बलजीत सिंह
(D) विजय विभोर

Q35. Indian Contingent bagged total 7 medals at Tokyo Olympics, how many of them are from Haryana?
(A) Four
(B) Six
(C) Three
(D) Five
भारतीय दल ने टोक्यो ओलंपिक में कुल 7 पदक जीते, उनमें से कितने हरियाणा से हैं ?
(A) चार
(B) छह
(C) तीन
(D) पाँच

Q36. Taoru town is located in which district of Haryana?
(A) Rohtak
(B) Jind
(C) Nuh
(D) Panipat
ताओरू शहर हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) रोहतक
(B) जींद
(C) नूह
(D) पानीपत

Q37. “Autobiography of an Unknown Indian” was written by
(A) R. K. Narayan
(B) Nirad C. Chaudhuri
(C) R. K. Laxman
(D) Rajmohan Gandhi
“एक अज्ञात भारतीय की आत्मकथा” किसके द्वारा लिखी गई थी ?
(A) आर. के. नारायण
(B) नीरद सी. चौधुरी
(C) आर. के. लक्ष्मण
(D) राजमोहन गांधी

Q38. Pateti is the festival of
(A) Parsis
(B) Jains
(C) Sikhs
(D) Buddhists
पतेती किसका त्योहार है ?
(A) पारसी
(B) जैन
(C) सिख
(D) बौद्ध

Q39. What is the motto inscribed under our national emblem?
(A) Satyam, Shivam
(B) Satyam, Sarvatra, Sundaram
(C) Satyameva Jayate
(D) Jai Hind
हमारे राष्ट्रीय प्रतीक के नीचे क्या आदर्श वाक्य अंकित है?
(A) सत्यम, शिवम
(B) सत्यम, सर्वत्र, सुदरम
(C) सत्यमेव जयते
(D) जय हिंद

Q40. The surface temperature of the sun is estimated as
(A) 6000°C
(B) 12000°C
(C) 18000°C
(D) 24000 “C
सूर्य का सतही तापमान अनुमानित है
(A) 6000 डिग्री सेल्सियस
(B) 12000 डिग्री सेल्सियस
(C) 18000 डिग्री सेल्सियस
(D) 24000 डिग्री सेल्सियस