HSSC ITI Instructor Paper Official Answer Key – 25 Dec 2021 Shift – 1

Q41. Which Article of the Indian Constitution abolishes “Untouchability” ?
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद “अस्पृश्यता” को समाप्त करता है?
(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 17

Q42. Who was the founder of Swatantra Party ?
(A) B.G. Tilak
(B) Dadabhai Naoroji
(C) Gopal Krishna Gokhale
(D) C. Rajagopalachari
स्वतंत्र पार्टी के संस्थापक कौन थे ?
(A) बी.जी. तिलक
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) सी. राजगोपालाचारी

Q43. The connective tissue that connects a muscle to a bone is
(A) Cartilage
(B) Ligament
(C) Tendon
(D) Interstitial fluid
पेशी को हड्डी से जोड़ने वाला संयोजी ऊतक है
(A) उपास्थि
(B) लिगामेंट
(C) कण्डरा
(D) अंतरातीय द्रव

Q44. CSIR has tied up with which health care institution to ramp up Covid-19 testing in across towns and rural India?
(A) Ranbaxy.
(B) Zydus
(C) Tata MD
(D) Serum Institute
सीएसआईआर ने सभी और भारत में कोविड -19 परीक्षण को बढ़ाने के लिए किस स्वास्थ्य देखभाल संस्थान के साथ करार किया है।
(A) रेलवेक्सी
(B) जाइडस
(C) टाटा एमडी
(D) सीरम संस्थान

Q45. in which city of India is Sidi Sayyid Mosque situated?
(A) Mysore
(B) Agra
(C) Ahmedabad
(D) Nashik
सिदी मस्जिद भारत के किस शहर में स्थित है?
(A) मैसूर
(B) आगरा
(C) अहमदाबाद
(D) नासिक

Q46. Arrange the given words in alphabetical order and select the one that comes last,
दिए गए शब्दों को वर्णानुक्रम में व्यवस्थित करें और उसे चुनें जो सबसे अंत में आता है।
Cover, Code, Coin, Core, Count
(A) Cover
(B) Coin
(C) Code
(D) Count

Q47. 392:15:521:
(A) 7
(B) 9
(C) 13
(D) 17

Q48. Today is Wednesday, after 103 days it will be
(A) Sunday
(B) Wednesday
(C) Monday
(D) Tuesday
आज बुधवार है. 103 दिन बाद होगा
(A) रविवार
(B) बुधवार
(C) सोमवार
(D) मंगलवार

Q49. The reflex angle between the hands of a lock at 7:30 is
(A) 290 degree
(B) 305 degree
(C) 350 degree
(D) 315 degree
7:30 बजे घडी की सुइयों के बीच प्रतिवर्त कोण है
(A) 290 डिग्री
(B) 305 डिग्री
(C) 350 डिग्री
(D) 315 डिग्री

Q50. if in certain language CARBON is coded as RACNOB, how is AVENUE coded in that code?
यदि किसी निश्चित भाषा में CARBON को RACNOB के रूप में कोडित किया जाता है, तो उस कोड में AVENUE को कैसे कोडित किया जाएगा?
(A) EVAEUN
(B) EUNEVA
(C) EVEANU
(D) AVEEUN

Q51. Find the missing entry in given series following the same pattern.
समान पैटर्न का अनुसरण करते हुए दी गई श्रृंखला में लुप्त प्रविष्टि ज्ञात कीजिए।
DEF, (?). HGJ, JHL, LIN, NJP
(A) HFF
(B) FFH
(C) GFH
(D) HFG

Q52. A person moves from home position towards east by 10 km, then turns right and moves by 5 km, again turns: right and moves by 11 km, again turns right and moves by 5 km, again turns left and moves by 1 km. How far the person is from home position?
(A) 15 km
(B) 16km
(C) 2km
(D) 6 km
एक व्यक्ति अपने घर की स्थिति से पूर्व की ओर 10 किमी चलता है, फिर दाएँ मुड़ता है और 5 किमी चलता है, फिर से दाएँ मुड़ता है और 11 किमी चलता है, फिर से दाएँ मुड़ता है और 5 किमी चलता है, फिर से बाएँ मुड़ता है और 1 किमी चलता है। वह व्यक्ति घर की स्थिति से कितनी दूर है ?
(A) 15 किमी
(B) 16 किमी
(C) 2 किमी
(D) 6 किमी

Q53. Pooja, Rani, Rohan, Suresh, Teena, Umang, Vivek, and Willa, eight friends are seated in a circle facing each other. Vivek is third to the right of Rani and second to the left of Rohan. Rani is second to the left of Teena and immediate right of Suresh. Umang is between Rani and Teena. Pooja is not at the left of Rohan. How many persons are sitting between left of Pooja and right of Rani ?
पूजा, रानी, रोहन, सुरेश, टीना, उमंग, विवेक और विला, आठ दोस्त एक दूसरे की ओर मुख करके एक घेरे में बैठे हैं। विवेक, रानी के दायें से तीसरे और रोहन के बायें से दूसरे स्थान पर है। रानी, टीना के बायें से दूसरी और सुरेश के तुरंत दायें है। उमंग, रानी और टीना के बीच में है। पूजा, रोहन के बायें नहीं है। पूजा के बाएँ और रानी के दाएँ के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं ?
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 3

Q54. Choose the Venn diagram which best explains relationship among given items:
Engineer, Snake, Human being
वह वेन आरेख चुनें जो दी गई वस्तुओं के बीच संबंध को सबसे अच्छी तरह से समझाता है:
इंजीनियर, सांप, इंसान

image 20
HSSC ITI Instructor Paper Official Answer Key – 25 Dec 2021 Shift - 1 2

Q55. In how many different ways can the letters of the word “ABROAD” be arranged?
शब्द ‘ABROALD’ के अक्षरों को कितने अलग अलग तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है ?
(A) 90
(B) 270
(C) 360
(D) 540

Q56. One side of a rectangular field is 15 m and one of its diagonals is 25 m. Find the area of the field (km2)
एक आयताकार मैदान की एक भुआ 15 मीटर है और इसका एक कार्य 25 मीटर है। मैदान का क्षेत्रफल (वर्ग) (में) ज्ञात कीजिए।
(A) 430
(B) 300
(C) 380
(D) 400

Q57. 1f 0.562/562 = 5.62/x then x = ?
यदि 0.562/562 = 5.62/x , तो X = ?
(A) 5.62
(B) 5620
(C) 56.2
(D) 0.562

Q58. The LCM of two numbers is 105. The numbers are in the ratio 3:7. The sum of the numbers is
दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्ल्ड 105 है। 3:7 के अनुपात में है। संख्याओं का योग है
(A) 45
(B) 57
(C) 50
(D) 53

Q59. How many minutes does Rohan take to cover distance of 700 m if he runs at a speed of 10 km/hr?
यदि रोहन 10 किमी / घंटा की पति से दौड़ता है। तो उसे 700 मीटर की दूरी तय करने में कितने मिनट लगते हैं ?
(A) 1-2/5
(B) 5-2/7
(C) 9-2/3
(D) 4-1/5

Q60. A book was sold for Rs 88 with a profit of 10% if it was sold for Rs 85, then what would have been the approximate percentage of profit or loss?
(A) 8% Loss
(B) 6.25 % Profit
(C) 6.25% Loss
(D) 8% Profit
एक किताब 10% के लाभ के साथ ₹88 में बेचीं गई। यदि इसे ₹85 में देखा जाता, तो लाभ या हानि का लगभग प्रतिशत क्या होगा ?
(A) 8% हानि
(B) 6.25% लाभ
(C) 6,25% हानि
(D) 8% लाभ


error: Content is protected !!