Q81. Choose the meaning of the italicized idiom used in the given sentence.
His heavy investment in the stocks turned into a white elephant.
(A) Very profitable
(B) Very expensive and useless
(C) Very holy
(D) Very rare
हिंदी भाषा
Q82. ‘वनिता’ शब्द का पर्यायवाची शब्द है।
(A) महिला
(B) सफरी
(C) सहचरी
(D) जानकी
Q83. ‘स्वाभाविक’ का विलोम शब्द है।
(A) अस्वाभाविक
(B) भाविक
(C) अनस्वाभाविक
(D) कृत्रिम
Q84. निम्न में से कौन सा शब्द तत्सम है ?
(A) नैन
(B) गुड़िया
(C) मोर
(D) प्रसार
Q85. ‘मेघ के समान नाद है जिसका’ का समस्त पद है
(A) मेघनाद
(B) चादल
(C) मेघानद
(D) मेचानाद
Q86. ‘डरावना’ शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है ?
(A) ना
(B) बना
(C) आवना
(D) अना
Q87. किस विकल्प में शब्द-युग्म का अर्थ-भेद सही नहीं है?
शब्द-युग्म अर्थ-भेद
(A) बली – बलि बलवान – गाय
(B) बारिश – वारिस वर्षा – उत्तराधिकारी
(C) प्रमाण – प्रणाम सबूत – चरणस्पर्श
(D) नागर – नगर नगर में रहने वाला – शहर
Q88. निम्न में से किस विकल्प में मिश्र वाक्य है?
(A) बादल छाते ही वर्षा होने लगी।
(B) बादल छाये और वर्षा होने लगी।
(C) जैसे ही बदल छाये, वर्षा होने लगी।
(D) बादल बरस कर चले गए।
Q89. निम्नलिखित में से किस विकल्प के विलोम सही नहीं है ?
(A) संघटन – विघटन
(B) सुमार्ग – कुमार्ग
(C) स्वाधीन – अस्वाधीन
(D) वादी – प्रतिवादी
Q90. किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सार्थक नहीं है?
(A) जिसे देखा न जा सके – पारदर्शी
(B) प्रतिदिन होने वाला – दैनिक
(C) जो धन देता है – धनद
(D) वह पुत्र जिसे गोद लिया हो दत्तक
आज इस आर्टिकल में हमने आपको HSSC ITI Instructor Paper Answer Key – 25 Dec 2021 Shift – 1 Solved Question Paper, HSSC ITI Instructor Paper Answer Key 2021 HSSC ITI Instructor Paper key, के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
HSSC today paper solution, HSSC today exam answer key, HSSC paper solution