HSSC ITI Instructor Paper Official Answer Key – 25 Dec 2021 Shift – 1

Q21. If 0.314/31.4 = 3.14/x then x=? यदि 0.314/31.4 = 3.14/x, तो X = ?
(A) 0.314
(B) 314
(C) 31.4
(D) 3.14

Q22. Find HCF of (2/3, 6/7, 15/8)
(2/3, 6/7, 15/8) का HCF ज्ञात कीजिए।
(A) 56
(B) 1/56
(C) 1/168
(D) 1/90

Q23. A bus moves along the four sides of a square field at the spéeds of 100, 100, 100, 300km/hr. Find the average speed of the bus around the field in km/hr.
एक बस एक वर्गाकार मैदान के चारों ओर 100, 100, 100, 300 किमी/घंटा की गति से चलती है। मैदान के चारों ओर बस की औसत गति किमी/घंटा में ज्ञात कीजिए।
(A) 200
(B) 120
(C) 150
(D) 240

Q24. Pure ghee costs ₹210 per kg. After mixing it with vegetable oil costing ₹100 per kg r a shopkeeper sells the mixture at the rate of 170 per kg, thereby making a profit of 20%. In what ratio does he mix the pure ghee and vegetable oil?
शुद्ध घी की कीमत ₹210 प्रति किलो है। इसे ₹ 100 प्रति किलो के वनस्पति तेल के साथ मिलाने के बाद, एक दुकानदार मिश्रण को ₹170 प्रति किलो की दर से बेचता है, जिससे 20% का लाभ होता है। वह शुद्ध घी और वनस्पति तेल को किस अनुपात में मिलाता है?
(A) 25:27
(B) 27:25
(C) 25:41
(D) 41:25

Q25. What will be the difference between simple and compound interest (in rupees) at 5% per annum on a sum of ₹20,000 after 2 years?
₹20,000 की राशि पर 2 वर्ष बाद 5% प्रति वर्ष की दर से साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच क्या अंतर ( रुपये में) होगा?
(A) 45
(B) 65
(C) 50
(D) 75

Q26. The sum of three numbers in an A.P. is 9 and their product is 15. Find the middle number.
किसी समांतर श्रेढ़ी में तीन संख्याओं का योग 9 है और उनका गुणनफल 15 है। मध्य संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 2
(B) 5
(C) 1
(D) 3

Q27. A can do a piece of work in 8 days. B and C together can do it in 2 days. While A and C together can do it in 3 days. In how many days ‘B’ alone can complete the same work?
A एक काम को 8 दिनों में कर सकता है। B और C मिलकर इसे 2 दिनों में कर सकते हैं। जबकि A और C मिलकर इसे 3 दिनों में कर सकते हैं। अकेले ‘B’ उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है ?
(A) 25/6
(B) 17/3
(C) 21/5
(D) 24/7

Q28. The range of the frequencies which a human ear can hear is called the
(A) pitch of sound
(B) loudness of sound
(C) audible frequency range
(D) quality of sound
मानव कान द्वारा सुनी जा सकने वाली आवृत्तियों की परास कहलाती है
(A) ध्वनि की पिच
(B) ध्वनि की प्रबलता
(C) श्रव्य आवृत्ति रेंज
(D) ध्वनि की गुणवत्ता

Q29. Who had proved first that our earth and another planets are revolving?
(A) Aristotle
(B) Galileo
(C) Copernicus
(D) Edwin Hubble
सबसे पहले किसने साबित किया था कि हमारी पृथ्वी और दूसरे ग्रह परिक्रमा कर रहे हैं ?
(A) अरस्तू
(B) गैलीलियो
(C) कॉपरनिकस,
(D) एडविन हब्बल

Q30. Which of the following is not a characteristic of a virtual image formed in a plane mirror?
(A) Cannot be formed on a screen.
(B) It is inverted.
(C) It is the same size of the object.
(D) It is laterally inverted.
निम्न में से कौन समतल दर्पण में बनने वाले आभासी प्रतिबिम्ब की विशेषता नहीं है ?
(A) एक स्क्रीन पर नहीं बनाया जा सकता है।
(B) यह उल्टा है।
(C) यह वस्तु के समान आकार का है।
(D) यह पार्श्व रूप से उल्टा होता है।

Q31. Which of the following is not a source of conventional energy?
(A) Natural gas
(B) Petroleum
(C) Electricity
(D) Wind, water
निम्नलिखित में से कौन पारंपरिक ऊर्जा का स्रोत नहीं है ?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) पेट्रोलियम
(C) बिजली
(D) हवा, पानी

Q32. Which of the following agents is responsible for turning the Taj Mahal yellow?
(A) Sulphur
(B) Chlorine
(C) Sulphur dioxide
(D) Nitrogen dioxide
ताजमहल को पीला करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा एजेंट जिम्मेदार है ?
(A) सल्फर
(B) क्लोरीन
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

Q33. A non-metal used to preserve food material is :
(A) Carbon
(B) Phosphorus
(C) Sulphur
(D) Nitrogen
खाद्य सामग्री को संरक्षित करने के लिए प्रयुक्त एक अधातु है:
(A) कार्बन
(B) फॉस्फोरस
(C) सल्फर
(D) नाइट्रोजन

Q34. Which of the following food items provides dietary fiber?
(A) Whole pulses
(B) Whole grain
(C) Fruits and vegetables
(D) All of these
निम्नलिखित में से कौन सा खाद्य पदार्थ आहारीय फाइबर प्रदान करता है ?
(A) साबुत दालें
(B) साबुत अनाज
(C) फल और सब्जियाँ
(D) ये सभी

Q35. The most rapidly exhausting natural resource in the world is:
(A) Sunlight
(B) Forest
(C) Wind
(D) None of these
विश्व में सबसे तेजी से घट रहा प्राकृतिक संसाधन है:
(A) सूरज की रोशनी
(B) वन
(C) हवा
(D) इनमें से कोई नहीं

Q36. Which of the following statement/s is/are true about why spiders are not classified into insects?
(A) Spiders are venomous.
(B) Spiders have eight legs.
(C) Spiders have 2 division in their bodies.
(D) All of these
मकड़ियों को कीड़ों में वर्गीकृत क्यों नहीं कियाजाता है, इसके बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(A) मकड़ियां जहरीली होती हैं।
(B) मकड़ियों के आठ पैर होते हैं।
(C) मकड़ियों के शरीर में 2 खण्ड होते हैं।
(D) ये सभी

English Language

Q37. Identify the correct synonym of the word: Dejected
(A) Humid
(B) Pure
(C) Sad
(D) Cheerful

Q38. Identify the antonym for the word : Malice
(A) Goodwill
(B) Fertile
(C) Repulse
(D) Deficient

Q39. Choose the word which can be substituted for the given words/sentence:
A person who eats human flesh
(A) Usurer
(B) Mediocre
(C) Nemesis
(D) Cannibal

Q40. Choose the correct preposition to complete the sentence:
Many species of birds were wiped _ when the jungle was cleared.
(A) of
(B) away
(C) off
(D) out


1 thought on “HSSC ITI Instructor Paper Official Answer Key – 25 Dec 2021 Shift – 1”

Comments are closed.

error: Content is protected !!