Q22. स्पाडिक्स इन्फ्लोरेसेस में मौजूद मांसल रंग के बैक्ट्स का क्या नाम है ?
(A) लेम्मा
(B) ग्लूम्स
(C) स्पैथे
(D) कोरिम्ब
Q23. _ हरियाणा की सबसे बड़ी आर्द्र भूमि है।
(A) दमदमा
(B) हथिनीकुंड
(C) भिंडावास
(D) बडखल
Q24. लुप्त अक्षर ज्ञात कीजिए।
cd_ac_b dbacd
(A) abdacb
(C) abdbac
(B) abdbca
(D) acdbad
Q25. परिपथ में निम्नलिखित संकेत _ हेतु प्रयुक्त होता है।
(A) स्विच
(B) घंटी
(C) परिपथ वियोजक
(D) पृथ्वी बिंदु
Q26. प्रकाश वायु से काँच में प्रवेश करता है जिसका अपवर्तनांक 1.50 है। काँच में प्रकाश की गति क्या है ? (प्रकाश की गति निर्वात में 3×108 ms-1 है)
(A) 4×108ms-1
(B) 2× 108ms-1
(C) 1× 108ms-1
(D) 6× 108ms-1
Q27. पूर्वी कृषि जलवायु अंचल का आंचलिक अनुसंधान केंद्र हरियाणा के __में स्थित है।
(A) करनाल
(B) बावल
(C) सोनीपत
(D) हिसार
Q28. वह शब्द ज्ञात कीजिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों से बनाया न जा सके।
PREDILECTION
(A) DIRECTION
(B) ELECTION
(C) PREDICTIONS
(D) DICTION
Q29. नीरज चोपड़ा ने 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में स्वर्ण पदक _ में जीता।
(A) भाला फेंक
(B) गोला फेंक
(C) भारोत्तोलन
(D) इनमें से कोई नहीं
Q30. निम्नलिखित में से किस फूल में पेटलॉइड ब्रैक्ट मौजूद होता है ?
(A) बौगेनविलिया
(B) हथेलियों
(C) केला
(D) अदातोडा
Q31. x-y+3=0 रेखा का झुकाव x अक्ष के सकारात्मक दिशा में कितना है ?
(A) 135°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 45°
Q32. 240V, 50Hz की एक एकल प्रावस्था एसी मोटर द्वारा चलाए जाने वाले घरेलु पंप सेट को 30 मीटर की ऊँचाई तक 15 मिनट में 1000 लीटर देना है। मोटर की क्षमता यदि 80% है, तो HP ज्ञात कीजिए।
(A) 1.75HP
(B) 2.75 HP
(C) 3.75 HP
(D) 0.75 HP
Q33. हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में काकरोई माइक्रो जल परियोजना स्थित है ?
(A) गुरुग्राम
(B) सोनीपत
(C) रोहतक
(D) पानीपत
Q34. सैम पूर्व की ओर 12 किमी चलता है। फिर वह दक्षिण-पश्चिम की ओर मुड़ता है और 12 किमी जाता है। वह पुनः उत्तर-पश्चिम की ओर मुड़ता है। और 12 किमी जाता है। जहाँ से उसने आरंभ किया था, उस बिंदु के सापेक्ष वह अब कहाँ है ?
(A) पश्चिम में
(B) पूर्व में
(C) उत्तर-पश्चिम में
(D) आरंभिक बिंदु पर
Q35. आमतौर पर आविष्कारों के लिए __ दिया जाता है।
(A) कॉपीराइट
(B) पेटेंट
(C) ट्रेडमार्क
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q36. वायुमंडल की परत जिसमें ओजोन परत स्थित है
(A) मध्यमंडल
(B) क्षोभमंडल
(C) समतापमंडल
(D) तापमंडल
Q37. _ की स्थापना 15 अगस्त 1979 को हुई और हरियाणा का 12 वाँ जिला बना।
(A) सिरसा
(B) पलवल
(C) फरीदाबाद
(D) सोनीपत
Q38. __ के अनुसार वर्ष 1991 से सहायक सामग्री दरांकन 240 V और 6 या 16 एम्पीयर होना चाहिए बजाय 250 V और 5 या 15 एम्पीयर के।
(A) BIS 1923-1988
(B) BIS 1293-1988
(C) BIS 293-1988
(D) BIS 1293-1998
Q39. log2√264 का मान है
(A) 3
(B) 2
(C) 5
(D) 4
Q40. भार के अंतर्गत मोटर के तेज चलने का कारण है
(A) कमजोर क्षेत्र
(B) लाइन वोल्टेज अत्यधिक होना
(C) ब्रशों का उदासीन तल से बाहर होना
(D) उक्त सभी
pls. provide answer key category 12 advertisement no. 14/2019 exam date 26/12/2021 1st shift