Q41. फॉस्फीन के स्वतः प्रवर्तित दहन तकनीक उपयोग होता है
(A) होम सिग्नल
(B) अग्निशामक
(C) पटाखे
(D) होल्में सिग्नल
Q42. हरियाणा में फाग का लोकनृत्य _ के दौरान किया जाता है
(A) दिवाली
(B) दशहरा
(C) बैसाखी
(D) होली
Q43. ‘आनुवंशिकी का पिता’ किसे कहा जाता है ?
(A) ग्रेगर जोहान मेंडल
(B) जेम्स डी. वॉटसन
(C) चार्ल्स डार्विन
(D) फ्रांसिस क्रिक
Q44. टोक्यो पैरालिंपिक 2020 के उद्घाटन समारोह के दौरान देश के दस्ता ध्वजवाहक कौन थे ?.
(A) टेक चंद
(B) अवनि लेखरा
(C) थंगावेलु मरियप्पन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q45. यह हरियाणा में एक ओर से मृदा का बना उपकरण है जो 2 छोटी डंडियों से बजाया जाता है
(A) झील
(B) ताशा
(C) घुंघुरूज़
(D) नगाड़ा
Q46. यह एक विद्युत मापक यंत्र है जो एक इंस्टालेशन / उपकरण आदि का रोधक प्रतिरोध मापने के लिए सामान्यतः प्रयुक्त होता है
(A) जंपर
(B) लिफ्टर
(C) रैकर
(D) मेग्गर
Q47. sinθ.cosθ का उच्चतम मान है
(A) 1
(B) 1/2
(C) 2
(D) 1/√2
Q48. हरियाणा में पीडी का यह प्रसिद्ध डिजाईन पाँसे के खेल से मिलता है
(A) चारपाई
(B) ज्ञानी चोर का छत्ता
(C) पच्चीसी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q49. भिन्न को चुनिए ।
(A) मुंबई
(B) चेन्नई
(C) पुणे
(D) नई दिल्ली
Q50. केबल की विद्युत वाहक क्षमता केबल के __ का निर्धारण करती है।
(A) रंग
(B) आकार
(C) गुणवत्ता
(D) आकृति
Q51. निम्न अभिक्रिया में उपयोग किए गए उत्प्रेरक है
2KClO3 ⟶ 2KCl + 3O2
(A) MnO2
(B) Cr2O3
(C) Fe2O3
(D) MnO3
Q52. हरियाणा के _ जिले में 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नतम शहरी लिंगानुपात है।
(A) फतेहाबाद
(B) गुरुग्राम
(C) पंचकुला
(D) सिरसा
Q53. नीचे दिए गए शब्द का दर्पण प्रतिबिम्ब ज्ञात करें।
Q54. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) के संचालन को तेज करने के लिए, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) और प्राथमिक मेमोरी के बीच एक बहुत ही उच्च गति वाली मेमोरी को रखा जाता है जिसे -__ कहा जाता है।
(A) रीड ओन्लि मेमोरी (ROM)
(B) कैच
(C) रजिस्टर
(D) रेन्डम एक्सेस मेमोरी (RAM)
(A) – 18
(B) – 2
(C) -36
(D) 18
Q56. भारत में हर साल राष्ट्रीय दुग्ध दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 28 फरवरी
(B) 22 सितम्बर
(C) 26 अक्टूबर
(D) 26 नवम्बर
Q57. इस जिले को हरियाणा में ‘दरी बनाने का केंद्र कहा जाता है
(A) पानीपत
(B) भिवानी
(C) हिसार
(D) गुरुग्राम
Q58. कलकत्ता में भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI) की स्थापना __ द्वारा की गई।
(A) सी. आर. राव
(B) प्रणब के. सेन
(C) महालनोबिस
(D) जयंत कुमार घोष
Q59. निम्न में से कौन एक उच्च स्तरीय भाषा है ?
(A) पाइथॉन
(B) (A) और (D) दोनों
(C) (A) और (D) दोनों नहीं
(D) फोरट्रान
Q60. हरियाणा में ‘राय बहादुर’ की उपाधि से किसे नवाज़ा गया ?
(A) चौधरी देवी लाल
(B) सर छोटू राम
(C) ओम प्रकाश चौटाला
(D) बंसी लाल
pls. provide answer key category 12 advertisement no. 14/2019 exam date 26/12/2021 1st shift