Q61. नीचे दिए गए शब्दों को एक सार्थक क्रम में व्यवस्थित करिए
- शब्द
- परिच्छेद
- वाक्य
- अक्षर
- वाक्यांश
(A) 4, 1, 3, 5, 2
(B) 4, 1, 5, 2, 3
(C) 4, 1, 5, 3, 2
(D) 4, 2, 5, 1, 3.
Q62. एक धुरी के चारों ओर एक बल का घूर्णन या मुड़ाव आघूर्ण _ कहलाता है।
(A) आपूर्ण
(B) टॉर्क
(C) रिफ्लक्स
(D) कर्तन
Q63. किस सेल आर्गेनली को कोशिका का पावर हाउस कहा जाता है ?
(A) माइटोकॉन्ड्रिया
(B) राइबोसोम
(C) न्यूक्लियस
(D) लाइसोसोम
Q64. हरियाणा का एकमात्र हिल स्टेशन __ में स्थित है।
(A) कालका हिल
(B) अरावली हिल
(C) मोरनी हिल
(D) इनमें से नहीं
Q65. _ डेटा की विश्वसनीयता को संदर्भित करता है क्योंकि इस तरह के गलत डेटा को संसाधित करने से गलत परिणाम मिल सकते हैं या व्याख्याओं को भ्रमित कर सकते हैं।
(A) विविधता
(B) वेग
(C) वेरासिटि
(D) आयतन
Q66. __ का उद्देश्य ईंटों और कंक्रीट दीवारों या छतों में बैटन या गोल खंडों को लगाने के लिए छेद करना है।
(A) गाइड जंपर
(B) कोड जंपर
(C) लाइट जंपर
(D) रॉल जंपर
Q67. 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा का कौन-सा जनसांख्यिकीय संविभाग भारत से कम है ?
(A) लिंगानुपात
(B) साक्षरता दर
(C) दशकीय वृद्धि दर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q68. भारतीय संविधान का संशोधन जिसने नागरिकों के मौलिक कर्तव्य समाहित किए
(A) 21 वाँ
(B) 22 वाँ
(C) 44 वाँ
(D) 42 वाँ
Q69. एल. एच. और एफ. एस. एच. गोनाडल गतिविधि को उत्तेजित करते हैं इसलिए उन्हें __ कहा जाता है।
(A) वैसोप्रेसिन
(B) गोनाडोट्रॉफिन
(C) बायरोक्सिन
(D) ऑक्सीटोसिन
Q70. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश है
(A) रवि शंकर झा
(B) पी. सथाशिवम
(C) तीर्थ सिंह ठाकुर
(D) कृष्णा मुरारी
Q71. निम्नलिखित में से कौन-सी योजना हरियाणा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है ताकि राज्य भर के परित्यक्त लोगों और छोड़े गए बच्चों का कल्याण सुनिश्चित किया जा सके ?
(A) HARHITH योजना
(B) HARIHAR योजना
(C) HARAHARA योजना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q72. sin (45°+ θ) – cos(45°- θ) का मान है
(A) 2sinθ
(B) 1
(C) 0
(D) 2cosθ
Q73. __ को एक गैर-औपचारिक भाषा के रूप में माना जाता है, जो प्रोग्रामर को एल्गोरिदम लिखने में मदद करता है।
(A) एल्गोरिदम
(B) फ़्लोचार्ट
(C) स्यूडोकोड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q74. हरियाणा में उत्तम रेफरी / अंपायर / निर्णायक हेतु वार्षिक पुरस्कार प्रतिवर्ष __ अवार्ड नाम से दिया जाता है।
(A) अर्जुन
(B) भीम
(C) विक्रमादित्य
(D) पद्मश्री
English Language
Q75. Fill in the blank with appropriate determiner.
Will you have __ more tea?
(A) any
(B) few
(C) many
(D) some
Q76. The following sentence contains. grammatical error or idiomatic error in it. You have to find out that part of the sentence and choose the alphabet of that part as your answer.
Although it was hot but Mohan was wearing a woollen suit.
(A) but Mohan was wearing
(B) a woollen suit
(C) No error
(D) Although it was hot
Q77. Choose the antonym of the given word from the alternatives given below it.
Calamity
(A) Tender
(B) Dark
(C) Cataclysm
(D) Fortune
Q78. Choose the correct spelt word.
(A) Concive
(B) Conceive
(C) Concieve
(D) Conceeve
Q79. Choose the right form of the verb given in bracket among the alternatives given below it and fill in the blank.
Honey __ (taste) sweet.
(A) tastes
(B) will be tasted
(C) tasting
(D) taste
Q80. Fill in the blank with suitable collective noun from the given choices.
A __ of locusts.
(A) army
(B) swarm
(C) flock
(D) flect
pls. provide answer key category 12 advertisement no. 14/2019 exam date 26/12/2021 1st shift