Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

HTET Official Answer Key 19 Dec 2021 LEVEL 1 || HTET Official Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

भाग-III (PART-III)
सामान्य अध्ययन (GENERAL STUDIES)
मात्रात्मक योग्यता, तार्किक अभिक्षमता तथा सामान्य ज्ञान एवं अभिज्ञान (QUANTITATIVE APTITUDE, REASONING ABILITY AND G.K. & AWARENESS)

निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।
Direction: Answer the following questions by selecting the most appropriate option.

Q61. यदि किसी गोले का पृष्ठीय क्षेत्रफल 616 वर्ग सेमी हो, तो उसकी त्रिज्या क्या होगी ?
(1) 5 सेमी
(2) 6 सेमी
(3) 7 सेमी
(4) 8 सेमी

image 16
HTET Official Answer Key 19 Dec 2021 LEVEL 1 || HTET Official Answer Key 3

(1) 42
(2) 44
(3) 55.
(4) 45

image 15
HTET Official Answer Key 19 Dec 2021 LEVEL 1 || HTET Official Answer Key 4

(1) 7/9
(2) 8/9
(3) 1/3
(4) 4/9

Q64. 5/6, 10/18, 25/36 का म० स०प० क्या है?
(4) 5/36
(2) 25/6
(3) 25/36
(4) 5/18

Q65. निम्न श्रृंखला में अगला पद क्या होगा ?
ZB, YD, XF, WH, VJ, UL,TN,….
(1) ST
(2) SP
(3) UT
(4) CT

Q66. उस शब्द का चयन कीजिए जो अन्य तीन से भिन्न है :
(1) पिस्तौल
(2) तलवार
(3) गन
(4) राइफल

Q67. कितने प्रतिशत वार्षिक सरल ब्याज की दर से कोई धन 8 वर्ष में स्वयं का दुगुना हो जाएगा ?
(1) 10%
(2) 12-1/2%
(3) 12%
(4) 11-1/2%

Q68. किसी निश्चित कूट भाषा में 24685 को 33776 लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा 35791 को क्या लिखा जाएगा ?
(1) 44826
(2) 44882
(3) 44682
(4) 44680

Q69. संख्याओं के प्रथम जोड़े के मध्य एक विशेष प्रकार का सम्बन्ध है। उसी प्रकार का सम्बन्ध द्वितीय जोड़े में ढूँढ़कर छूटे हुए स्थान पर संख्या ज्ञात कीजिए
35 : 6 :: 120 : ?
(1) 11、
(2) 10
(3) 9
(4) 12

Q70. निम्न संख्या श्रेणी का अगला पद ज्ञात कीजिए :
10, 12, 16, 24, 40, ….
(1) 60
(2) 56
(3) 70
(4) 72

Q71. एक रेलगाड़ी जो 700 मीटर लम्बी है, 72 किमी / घण्टा की रफ्तार से चल रही है। यदि वह एक गुफा को 1 मिनट में पार कर लेती है, तो गुफा की लम्बाई होगी :
(1) 505 मीटर
(2) 510 मीटर
(3) 500 मीटर
(4) 515 मीटर

Q72. निम्नलिखित संख्या शृंखला में ऐसे कितने 7 हैं जिनसे पहले कोई सम संख्या है, किन्तु ठीक बाद में कोई विषम संख्या नहीं है ?
437523721367542742712276572
(1) 3
(2) 4
(3) 1
(4) 2

Q73. यदि ‘NIGHT का कोड 58 हो, तो उसी पैटर्न पर ‘ANGER’ का कोड क्या होगा ?
(1) 40
(2) 42
(3) 41
(4) 45

Q74. एक व्यक्ति 400 आम के क्रय मूल्य पर 320 आम बेच देता है, तो उसका लाभ प्रतिशत होगा :
(1) 10%
(2) 15%
(3) 20%
(4) 25%

Q75. A किसी कार्य को 24 दिन में कर सकता है। यदि B की कार्यक्षमता A से 60% अधिक है, तो उसी कार्य को करने में B को कितने दिन लगेंगे ?
(1) 18
(2) 17
(3) 15
(4) 12

Q76. किसी वर्ग की लम्बाई और चौड़ाई को क्रमशः 30% एवं 20% बढ़ा दिया जाये, तो बनने वाले नये आयत का क्षेत्रफल वर्ग के क्षेत्रफल से कितने % ज्यादा होगा ?
(1) 56%
(2) 54%
(3) 42%
(4) 46%

Q77. यदि एक वृत्त का क्षेत्रफल 4, त्रिज्या तथा परिधि C हो, तो निम्न में से कौन-सा सत्य है ?
(1) rC = 2A
(2) C/A = r/2
(3) AC =r2/4
(4) A/r = C

Q78. मैं अपने घर से पूर्व की ओर 10 मीटर चला, इसके बाद उत्तर की ओर मुड़ा तथा 15 मीटर चला, इसके बाद पश्चिम की ओर मुड़ा और 12 मीटर चला, इसके बाद दक्षिण की ओर मुड़ा और 15 मीटर चला। अब मैं अपने घर से कितनी दूर खड़ा हूँ?
(1) 2 मीटर
(2) 3 मीटर
(3) 4 मीटर
(4) 5 मीटर

Q79. (281×15×16×18) के गुणनफल का इकाई अंक होगा
(1) 8
(2) 6
(3) 5
(4) 0

Q80. यदि पानी को भोजन, भोजन को पेड़, पेड़ को आकाश, आकाश को दीवार कहा जाए, तो फल किस पर उगेंगे / बढ़ेंगे ?
(1) पानी
(2) भोजन
(3) आकाश
(4) दीवार

Q81. जिला, जिसमें सर्वाधिक वनक्षेत्र है :
(1) रोहतक
(2) हिसार
(3) यमुनानगर
(4) चरखी दादरी

Q82. नाथ सम्प्रदाय के साधु बाबा चतुरंगी नाथ / चौरंगी नाथ जाने जाते थे :
(1) सिद्ध पुरुष के नाम से
(2) पूर्ण भगत के नाम से
(3) महामण्डलेश्वर के नाम से
(4) सन्त कवि के नाम से

Q83. वह खिलाड़ी, जिसने टोक्यो ओलम्पिक 2020 में कुश्ती में रजत पदक जीता :
(1) बजरंग पूनिया कुमार
(2) रवि दहिया
(3) दीपक पूनिया
(4) विनेश फोगाट

Q84. निम्नलिखित में से किसने अधिकतम अवधि तक हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया ?
(1) बंसीलाल
(2) भजनलाल
(3) देवीलाल
(4) भूपिन्दर सिंह हुड्डा

Q85. निम्नलिखित कथनों को ध्यानपर्वक पढ़िए:
(i) भिवानी क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला है।
(ii) हिसार जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला है।
सही विकल्प का चयन कीजिए : .
(1) केवल कथन (i) सही है
(2) केवल कथन (ii) सही है
(3) न ही (i) और न ही (ii) सही है.
(4) दोनों कथन सही हैं

Q86. हरियाणा की 14वीं विधानसभा में विपक्ष के नेता कौन हैं ?
(1) श्री बिशन लाल सैनी
(2) श्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा
(3) श्री अनूप धानक
(4) श्री रणजीत सिंह

Q87. हरियाणा में ‘राष्ट्रीय पशु आनुवंशिकी संस्थान’ किस जिले में स्थित है ?
(1) हिसार
(2) करनाल
(3) यमुनानगर
(4) रोहतक

Q88. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
मण्डल – जिला
(A) हिसार (i) पंचकुला
(B) गुरुग्राम (ii) सोनीपत
(C) अम्बाला (iii) महेन्द्रगढ़
(D) रोहतक (iv) सिरसा
कूट :
(A) (B) (C) (D)
(1) (iv), (ii), (i), (iii)
(2) (iii), (i), (iv), (ii)
(3) (iv), (iii), (i), (ii)
(4) (ii), (iv), (iii), (i)

Q89. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही नहीं है ?
झील – स्थान
(1) बड़खल झील – फरीदाबाद
(2) भिंडावास झील – झज्जर
(3) चंदेली झील – गुरुग्राम
(4) बुलबुल झील – जींद.

Q90. हरियाणा का निम्नलिखित में से कौन-सा शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का हिस्सा नहीं है ?
(1) हिसार
(2) सोनीपत
(3) फरीदाबाद
(4) गुरुग्राम


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!