भाग- V (PART-V)
पर्यावरण अध्ययन (ENVIRONMENTAL STUDIES)
निर्देश निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।
Direction: Answer the following questions by selecting the most appropriate option.
Q121. निम्नलिखित में से कौन सा वन उत्पाद नहीं है?
(1) गोंद
(2) प्लाइवुड
(3) लाख (लाह)
(4) कैरोसिन
Q122. CO2 प्रमुख ग्रीन हाउस गैसों में से एक है। निम्नलिखित में से कौन-सी अन्य गैसें ग्रीन हाउस प्रभाव का कारण बनती हैं ?
(1) मीथेन, नाइट्रस ऑक्साइड
(2) मीथेन, क्लोरीन
(3) आर्गन, नाइट्रस ऑक्साइड
(4) मीथेन, फ्लोरीन
Q123. सीसमोग्राफ का उपयोग किया जाता है :
(1) चक्रवात की गति को मापने के लिये
(2) भूकंप मापने के लिये
(3) वर्षा मापने के लिये
(4) किसी धातु की छड़ पर आवेश मापने के लिए
Q124. अम्लीय वर्षा _ तथा _ के ऑक्साइडों के कारण होती है।
(1) कार्बन, फास्फोरस
(2) सल्फर, नाइट्रोजन
(3) कार्बन, नाइट्रोजन
(4) नाइट्रोजन, फ्लुओरीन
Q125. समुद्र के पानी का शुद्धिकरण किया जा सकता है :
(1) निस्पंदन के द्वारा
(2) विपरीत परासरण द्वारा
(3) यू वी विकिरण द्वारा
(4) परासरण द्वारा.
Q126. पादपों और जंतुओं के मृत शरीर को ह्यूमस में परिवर्तित करने वाले सूक्ष्मजीव कहलाते हैं :
(1) वनोन्मूलन
(2) वन शिखर
(3) केनोपी
(4) अपघटक
Q127. निम्नलिखित में से कौन-सा विषम है ?
(1) कोयला
(2) पेट्रोलियम
(3) प्राकृतिक गैस
(4) पवन ऊर्जा
Q128. हवा क्या है ?
(1) एक पदार्थ
(2) एक यौगिक
(3) एक तत्त्व
(4) एक मिश्रण
Q129. निम्नलिखित में से कौन-सा पारिस्थितिकी तंत्र पृथ्वी पर सर्वाधिक क्षेत्र को आच्छादित करता है ?
(1) समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र
(2) घास का मैदान पारिस्थितिकी तंत्र
(3) रेगिस्तानी पारिस्थितिकी तंत्र
(4) पर्वतीय पारिस्थितिकी तंत्र
Q130. कुछ शहरों तथा नगरों में नगरपालिकाएँ दो प्रकार के कचरे को एकत्र करने के लिये दो पृथक कूड़ेदान प्रदान करती हैं। प्रायः एक का रंग नीला तथा दूसरे का रंग हरा होता है। हरा कूड़ादान निम्नलिखित पदार्थ के लिये उपयोग में लाया जाता है :
(1) प्लास्टिक की पानी की बोतल
(2) काँच
(3) आयरन छड़
(4) पेड़ की पत्तियाँ (सूखी)
Q131. ‘भारतीय प्राणि सर्वेक्षण की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ?
(1) 1814
(2) 1875
(3) 1916
(4) 1969
Q132. MCBT क्या है ?
(1) मल्टिपल कॉम्बिनेशन बिहेवियरल थेरेपी
(2) मेटल केस बोट टैल
(3) मेडिकल कैनेबिस बाइक टूर
(4) मद्रास क्रोकोडाइल बैंक ट्रस्ट
Q133 वर्मीकम्पोस्ट प्राप्त होती है :
(1) गोल कृमि से
(2) केंचुए से
(3) अमीबा से
(4) प्लाजमोडियम से
Q134. निम्नलिखित में कौन-से जानवर में निम्नलिखित अनुकूलन है ?
(i) इसमें सूंघने की शक्ति ( घ्राण शक्ति) तीव्र होती है।
(ii) इसके नखर मुड़े हुए लंबे और पैने होते हैं।
(iii) इसके शरीर पर बालों की दो मोटी परतें होती हैं।
(iv) इसकी त्वचा के नीचे वसा की एक परत होती है।
(1) पेंगुइन
(2) पोलर भालू
(3) न्यू वर्ल्ड मंकी
(4) टूकेन पक्षी
Q135. एक अमेरिकी वैज्ञानिक ने यह दर्शाया कि तड़ित तथा आपके वस्त्रों में उत्पन्न चिंगारी वास्तव में एक ही परिघटना है। उस वैज्ञानिक का नाम क्या है ?
(1) बेन्जामिन होबार्ट
(2) बेन्जामिन केओफ
(3) बेन्जामिन फ्रैंकलिन
(4) बेन्जामिन वैन लीर
Q136. भारत में, निम्नलिखित में से कौन-सा पुरस्कार ग्रामीण समुदायों और व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने वन्य जीव की रक्षा में अत्यधिक साहस और समर्पण का प्रदर्शन किया है ?
(1) पंत राष्ट्रीय पुरस्कार
(2) अमृता देवी बिश्नोई पुरस्कार
(3) मेदिनी पुरस्कार योजना
(4) इंदिरा गाँधी पर्यावरण पुरस्कार
Q137. प्रथम विश्व पर्यावरण दिवस (डब्ल्यू० डी०) किस वर्ष में मनाया गया था ?
(1) 1974
(2) 1972
(3) 1971
(4) 1981
Q138. निम्नलिखित में से कौन-सा यंत्र वर्षा मापन हेतु प्रयुक्त होता है ?
(1) रेन फेडर
(2) संघीय मौसम
(3) वर्षा मीनार
(4) वर्षामापी
Q139. निम्नलिखित में से कौन-सा पिरामिड प्राकृतिक पारिस्थितिकी तन्त्र में कभी भी उल्टा नहीं हो सकता है ?
(1) संख्या का पिरामिड
(2) सभी उल्टे हो सकते हैं
(3) जैवभार का पिरामिड
(4) ऊर्जा का पिरामिड
Q140. पानी को कीटाणु रहित करने के लिए कौन सी विधि उपयुक्त नहीं है ?
(1) फिटकरी द्वारा स्कंदन
(2) निस्पंदन
(3) क्लोरीन की गोलियों से शुद्धिकरण
(4) उबालना
Q141. निम्नलिखित में से कौन-से जानवर के पैरों के तलवे चिपचिपे होते हैं, जो उन्हें वृक्षों पर चढ़ने में सहायता करते हैं ?
(1) टूकेन पक्षी
(2) ध्रुवीय भालू
(3) पेंगुइन
(4) लाल आँखों वाला मेंढक
Q142. विद्युत उत्पन्न करने के लिये प्रयोग किया जाने वाला उपकरण है :
(1) वात दिग्दर्शक
(2) पवन चक्कियाँ
(3) पवन कटर
(4) हवा का गोला
Q143. A तथा B कॉलमों का सही मिलान कर नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कॉलम – A – कॉलम-B
(a) अस्थमा – (i) स्मॉग के कारण
(b) स्मॉग – (ii) प्रदूषणकारी गैस
(c) सल्फर डाइ ऑक्साइड (iii) पारा
(d) मिनामाता बीमारी – (iv) फॉग तथा स्मोक
कूट :
(1) (i), (ii), (iii), (iv)
(2) (iv), (iii), (ii), (i)
(3) (i), (iv), (ii), (iii)
(4) (i), (iii), (ii), (iv)
Q144. प्रकृति के लिये विश्वव्यापी कोष (डब्ल्यू ० डब्ल्यू० एफ०) के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सी नदी विश्व में दस संकटग्रस्त नदियों में से एक है ?
(1) गोदावरी
(2) यमुना
(3) गंगा
(4) सरयू
Q145. कविता “दि राइम ऑफ दि एन्शएंट मैरिनर” किसके द्वारा लिखी गई है ?
(1) जॉन विलियम्स
(2) जॉन रोज
(3) एस० टी० कॉलरिज
(4) स्टुअर्ट फायरस्टीन
Q146. ओजोन परत के क्षय का कारण है :
(1) एफ० एफ० सी०
(2) एफ० सी० सी०
(3) सी० सी० एफ०
(4) सी० एफ० सी०
Q147. निम्नलिखित में से कौन एक बौना ग्रह है ?
(1) पृथ्वी
(2) बुध
(3) शुक्र
(4) प्लूटो
Q148. ‘दि जियोग्राफिकल डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ एनीमल्स’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई थी ?
(1) अल्फ्रेड रसल वालैस
(2) अल्फ्रेड रसल टिओरिया
(3) अल्फ्रेड रसल मैलर
(4) अल्फ्रेड रसल फ्रांसिस
Q149. विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है :
(1) 18 अक्टूबर
(2) 16 सितम्बर
(3) 17 नवम्बर
(4) 16 अगस्त
Q150. ‘वन महोत्सव’ किस महीने में मनाया जाता है ?
(1) सितम्बर
(2) फरवरी
(3) जुलाई
(4) मार्च