झज्जर जिला – Haryana GK Jhajjar District

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज इस आर्टिकल में हम आपको झज्जर जिला – Haryana GK Jhajjar District के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे है.

jhajjar district map

आज की हमारी यह पोस्ट हरियाणा जी.के से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको हरियाणा के झज्जर जिलें से संबंधित Notes उपलब्ध कराऐंगे । जो कि आपको आने वाले ग्राम सचिव , पटवारी, कैनाल पटवारी , हरियाणा पुलिस , क्लर्क , हरियाणा ग्रुप डी , हरियाणा पात्रता व अन्य हरियाणा की सभी प्रकार की परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी हैै।

अभी हमारे पास हरियाणा जी.के बिषय से सन्बन्धित जितने भी Notes हैं वो सभी पोस्ट के माध्यम से आपको उपलब्ध करा रहे है । और आगे जितनी भी हरियाणा जी.के से सन्बन्धित PDF और Latest update पोस्ट के लिए आप सभी अपनी ईमेल से हमारी वेबसाइट को subscribe कीजिये और अधिक जानकारी के लिए आप सभी हमारे सोशल प्लेटफॉर्म को फॉलो करे |

हरियाणा जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों के Notes से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से बिषय पर Notes चाहिये ।

जिला झज्जर

  • झज्जर की स्थिति – यह हरियाणा के मध्य-दक्षिण भाग में स्थित है
  • झज्जर की स्थापना – 15 जुलाई, 1997
  • झज्जर का मुख्यालय – झज्जर में ही स्थित है।
  • झज्जर का क्षेत्रफल – 1983.90 वर्ग किलोमीटर
  • झज्जर का उपमंडल – झज्जर, बहादुरगढ़ बेरी
  • झज्जर का खण्ड – झज्जर, बहादुरगढ़ बेरी, सालहावास, व मातनहोल
  • झज्जर की तहसील – झज्जर, बहादुरगढ़ बेरी, मातनहेल
  • झज्जर की उप-तहसील – सालहावास
  • झज्जर की कुल जनसंख्या – 9,58,405 (2011) की जनगणना के अनुसार
  • झज्जर की साक्षरता दर – 80.65 प्रतिशत (2011) की जनगणना के अनुसार
  • झज्जर का लिंग अनुपात – 862/1000
  • झज्जर का जनसंख्या घनत्व – 523 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर

झज्जर के प्राचीन/उपनाम नाम

  • छज्जु नगर(इसकी स्थापना छज्जु नाम के एक किसान ने की थी)
  • शहीदों का शहर

Note –

  • बहादुरगढ़ को हरियाणा का प्रवेश द्धार कहा जाता है
  • बहादुरगढ़ का प्राचीन नाम शराफाबाद है और बहादुरगढ़ में मेट्रो भी है
  • उत्तर भारत का पहला भूकंप मापी केंद्र बहादुरगढ़ में है
  • बहादुरगढ़ से 1857 की क्रांति का नेतृत्व बहादुर जंग ने किया था
  • झज्जर से 1857 की क्रांति का नेतृत्व अब्दुर रेहमान खान ने किया था
  • झज्जर की सुराही पुरे भारत में प्रसिद्ध है
  • झज्जर की सीमा दिल्ली रोहतक सोनीपत रेवाड़ी गुडगाँव और चरखी दादरी से लगती है
  • झज्जर को जाट छज्जू राम ने बसाया था मुहम्मद गौरी की सहायता से
  • जॉर्ज थॉमस झज्जर भी आये थे जो आयरलैंड से है
  • झज्जर की बेगम सुमारु से जॉर्ज थॉमस प्यार करते थे
  • जॉर्ज थॉमस ने 1794 में बेरी पर आक्रमण किया और बेरी का पहला युद्ध 1794 में हुआ और बेरी का यह युद्ध अंग्रेजो और जॉर्ज थॉमस के बीच में हुआ था
  • बेरी का दूसरा युद्ध 1801 में सिक्खो और मराठो के बीच में हुआ
  • बेरी को मंदिरो का गांव कहा जाता है
  • अमीरों का गांव भी बेरी को कहा जाता है
  • बेरी में रूढ़मल का मंदिर और भीमेश्वरी का मंदिर है
  • हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा बेरी से है
  • जॉर्ज थॉमस ने जहाजगढ़ में एक किला बनवाया था और जहाजगढ़ का प्राचीन नाम हुसैन गढ़ था
  • हरियाणा में पशुओं का सबसे बड़ा मेला जहाजगढ़ में लगता है
  • हरियाणा का अब तक का सबसे बड़ा बस अड्डा झज्जर जिले का है लेकिन गुडगाँव में हरियाणा का सबसे बड़ा बस अड्डा बनेगा
  • हरियाणा में कुल 100 बस अड्डे है
  • बेरी को मंदिरो का गांव कहा जाता है
  • झज्जर से नेशनल हाईवे 9 गुजरता है
  • हरियाणा में कैंसर संस्थान बाढ़सा झज्जर में है
  • डीघल गांव का शिवालय झज्जर में है
  • हरियाणा का पहला सबसे बड़ा गांव डीघल है
  • बुआ का गुंबद झज्जर में है
  • झज्जर नवीनतम नगर परिषद् है
  • झज्जर को शहीदों का नगर भी कहा जाता है
  • नोट – शहीदों का गांव तिगांव फरीदाबाद में है और सैनिको का घर कोसली को कहा जाता है
  • 1886 में सनातन धर्म की पहली शाखा झज्जर में खोली गयी
  • 1922 में सबसे पहले पंडित श्रीराम शर्मा ने झज्जर में तिरंगा फहराया था
  • पंडित श्रीराम शर्मा की पत्रिका का नाम तिलक है जो उन्होंने 1923 में निकाली थी
  • 1965 में हरियाणा का सबसे प्राचीन संग्रहालय झज्जर में ओमानंद ने स्थापित किया
  • झज्जर में कृष्णावती और साहिबी नदियाँ बहती है
  • हरियाणा का दूसरा खादी स्टोर झज्जर में खोला गया है
  • इटली के अंदर दूसरे विश्व युद्ध में शहीद हुए बालूराम हिसार और हरि सिंह झज्जर की अस्थिया मिली है जो भारत को भेजी गयी है

झज्जर के मेले

  • बाबा गरीबदास का मेला
  • दुल्हेड़ी का मेला
  • श्याम जी का मेला
  • रक्षा बंधन का मेला

झज्जर के वन्य जीव अभ्यारण

  • भिंडावास पक्षी विहार – इसे 3 जून, 200 9 को भारत सरकार द्वारा एक पक्षी अभयारण्य के रूप में स्थापित किया गया था। जवाहरलाल नेहरू नहर के अतिरिक्त पानी को स्टोर करने के लिए इसका निर्माण किया गया। भिंड़वास अभयारण्य लगभग 1074 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है।
  • भिंडवास का दौरा करने के कई कारण हैं, मुख्य रूप से कोई भी इसकी सड़क के साथ कई एकड़ मे फैले पीले सरसों के मैदानों को देख सकता है, यहां तक ​​कि कोई भी अभयारण्य तक पहुंचने से पहले एक नहर के पास पानी के पक्षियों की अनगिनत प्रजातियों को देख सकता है और, अंत में, इस यात्रा में बहुत अधिक पैदल चलना शामिल नहीं है। एक 12 किमी वाहन ट्रैक झील के चारों ओर जाता है।
  • खपरवास वन्यजीव अभयारण्य – यह वन्यजीव अभयारण्य प्रवासी पक्षियों के विभिन्न प्रकारों के लिए प्रसिद्ध है। यह झज्जर जिले में भिण्डावास वन्यजीव से मात्र 1.5 किमी की दूरी पर अवस्थित है।
  • पर्यावरण एवं प्रदूषण के दृष्टिकोण से यह संवेदनशील क्षेत्र के तहत आता है।
  • यह अभ्यारण्य 204. 36 एकड़ में विस्तृत है। वर्ष 1991 में इसे मान्यता प्रदान की गई।

झज्जर के पर्यटन स्थल

  • प्रतापगढ़ फार्म – यहां एक अद्भुत अनुभव प्राप्त होता है जिसमें गांव और फार्म टूरिज्म डेस्टिनेशन में एक अनोखा अवकाश अनुभव जीवंत है – हरे-भरे मैदानों की पृष्ठभूमि में और हवाओं को फुसफुसाते हुए।
    इसकी मिट्टी झोपड़ी, शांत तालाब, जीवंत मवेशी बर्न – बकरियों, भेड़, गायों, भैंस, ऊंट, कुक्कुट के खेतों से भरे हुए – बत्तखों, पक्षियों, मुर्गियों, घमंडी रोस्टर और उग्र कबूतरों से भरे हुए – धीरे-धीरे आपको एक अलग दुनिया में जागृत करते हैं प्रकृति के साथ सह अस्तित्व हैं।
  • माता भिमेश्वरी देवी मंदिर, बेरी – बेरी में भिमेश्वरी देवी का मंदिर है जिसे महाभारत काल के भीम के द्वारा स्थापित किया गया माना जाता है.
  • गोरिया पर्यटक स्थल – राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर बहादुरगढ़ में गोरिया पर्यटक स्थल स्थापित है

झज्जर की कम्पनियाँ

  • झज्जर के बहादुरगढ़ में पारले बिस्कुट Parle Biscuit की कंपनी है
  • झज्जर के बहादुरगढ़ में सूर्या सीमेंट Surya Cement की कंपनी है
  • झज्जर में पैनासोनिक Panasonic कंपनी है
  • रिलेक्सो चप्पल Relaxo Chappal की कंपनी भी झज्जर में है

झज्जर के स्टेडियम

  • जहाँ आरा बाग़ स्टेडियम
  • वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट अकादमी

झज्जर की परियोजना

  • इंदिरा गाँधी तापीय विधुत परियोजना
  • महात्मा गाँधी तापीय विधुत परियोजना

झज्जर की यूनिवर्सिटी

  • जगन्नाथ यूनिवर्सिटी

झज्जर की झील

  • भिंडावास झील – इसे 3 जून, 200 9 को भारत सरकार द्वारा एक पक्षी अभयारण्य के रूप में स्थापित किया गया था। जवाहरलाल नेहरू नहर के अतिरिक्त पानी को स्टोर करने के लिए इसका निर्माण किया गया। भिंड़वास अभयारण्य लगभग 1074 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है ।

झज्जर का तालाब

  • बुआ का तालाब

झज्जर के व्यक्ति

  • बजरंग पुनिया – कुश्ती (2015 में अर्जुन अवार्ड , 2019 में खेल रत्न और पद्मश्री अवार्ड)
  • मनु भाकर – शूटिंग
  • मानुषी छिल्लर : मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड ( सबसे अधिक बार मिस इंडिया बनी है 6 बार)
  • स्नेहा वर्मा : मिस हरियाणा
  • भगवत दयाल शर्मा : हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री बेरी से है
  • पंडित दीन दयाल शर्मा : RSS के मेंबर थे और इन्होने हरियाणा का पहला उर्दू भाषा में अख़बार निकला जिसका नाम था “हरियाणा” समाचार पत्र
  • पंडित बस्तीराम : आर्य समाज से थे
  • पंडित श्रीराम शर्मा : इन्होने “हरियाणा तिलक” अख़बार निकाला था
  • रघुबीर कादयान : बेरी से MLA है ये सबसे अधिक उम्र के सांसद है और ये कांग्रेस पार्टी से है
  • गीता भुक्कल : कांग्रेस पार्टी से है
  • बालमुकुंद : कवि है और इन्होने 2 समाचार पत्र निकाले कोहिनूर और चुनार
  • दलबीर सिंह सुहाग : थल सेना के अध्यक्ष रह चुके है बेरी से है
  • सपना चौधरी : डांसर है
  • सुमित नागल : रोजर फेडरर को हराया था
  • मंजीत कादयान : इंग्लिश चैनल 36 को 2 बार पार कर चुके है
  • साक्षी गर्ग : 3 mm की बोट बनाकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया
  • जगत सिंह जाखड़ : फिल्म अभिनेता हरियाणा के
  • संत गरीब दास : ये भी झज्जर जिले से है छुड़ानी गांव से है

इतिहास

  • 1191 ईसवी के दौरान जब गोरी और राजा पृथ्वी राज के बीच युद्ध हुआ तब तक झज्जर का क्षेत्र विकास नहीं हुआ था और वहां सिर्फ जंगल था। पूर्वी हिस्से में मालोकन नाम से एक शहर था जहां जाट रहते थे और युद्ध के कारण यह क्षेत्र सबसे खराब प्रभावित क्षेत्रों में से एक था। वहां रहने वाले अधिकांश लोग युद्ध के बाद विभिन्न स्थानों पर स्थानांतरित हो गए।
  • कई लोग कहते हैं कि शहर ने संस्थापक यानी छज्जू से इसका नाम लिया, जिसे बाद में झज्जर में बदल दिया गया, कई अन्य लोगों का यह भी विचार है कि यह झारनगर नाम से प्राकृतिक फव्वारे से लिया गया था। यह 15 जुलाई 1997 तक यह रोहतक जिले का हिस्सा था, जिसे बाद में इससे अलग किया गया।

झज्जर जिले के सवाल और जवाब

Q. झज्जर किस भाग में स्थित है?
Ans. हरियाणा के मध्य-दक्षिण भाग में स्थित है. इसके पूर्व में दिल्ली राज्य, उतर में रोहतक, पश्चिम में भिवानी, दक्षिण-पूर्व में गुडगाँव, दक्षिण पश्चिम में रेवाड़ी जिला स्थित है?

Q. झज्जर की स्थापना कब की गई थी?
Ans. 15 जुलाई, 1997 को नव जिला गठित

Q. झज्जर का क्षेत्रफल कितना है?
Ans. 1983. 90 वर्ग कि. मी.

Q. झज्जर का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Ans. झज्जर

Q. झज्जर का उपमंडल कहाँ है?
Ans. झज्जर, बहादुरगढ़ बेरी

Q. झज्जर की तहसील कहाँ है?
Ans. झज्जर, बहादुरगढ़ बेरी, मातनहेल

Q. झज्जर की उप-तहसील कहाँ है?
Ans. सालहावास

Q. झज्जर का खण्ड कौन-सा है?
Ans. झज्जर, बहादुरगढ़ बेरी, सालहावास, व मातनहोल

Q. झज्जर की प्रमुख फसलें कौन-कौन सी है?
Ans. गेंहू व बाजरा

Q. झज्जर की अन्य फसलें कौन-कौन सी है?
Ans. कपास, गन्ना, जौँ व चना

Q. झज्जर के प्रमुख उघोग धंधे कौन-कौन से है?
Ans. मशीनी उपकरण, ऑटोमोबाइल पार्ट्स, डीजल इंजन, विधुत पम्प, इस्पात पाइप, सिरेमिक व कंप्यूटर स्टेशनरी.

Q. झज्जर के प्रमुख रेलवे स्टेशन कौन-कौन से है?
Ans. झज्जर

Q. झज्जर की जनसंख्या कितनी है?
Ans. 9, 58, 405 (2011 की जनगणना के अनुसार)

Q. झज्जर के पुरुष कितने है?
Ans. 5, 14, 667 (2011 की जनगणना के अनुसार)

Q. झज्जर की महिलाएँ कितनी है?
Ans. 4, 43, 738 (2011 की जनगणना के अनुसार)

Q. झज्जर का लिंगानुपात कितना है?
Ans. 862 महिलाएँ (1,000 पुरुषों पर)

Q. झज्जर का साक्षरता दर कितना है?
Ans. 80. 65 प्रतिशत

Q. झज्जर का पुरुष साक्षरता दर कितना है?
Ans. 89. 31 प्रतिशत

Q. झज्जर की महिला साक्षरता दर कितना है?
Ans. 70. 73 प्रतिशत

Q. झज्जर का प्रमुख नगर कौन-कौन सा है?
Ans. बहादुरगढ़, परनाला, हसनपुर, सांखोला, बेरी, लाडरावास व झज्जर.

Q. झज्जर का पर्यटन स्थल कौन- सा है?
Ans. ठाकुर द्वारा.

आज इस आर्टिकल में हमने आपको झज्जर जिला – Haryana GK Jhajjar District के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करें.

👇 Haryana GK District Wise Detail In Hindi 👇
Haryana GK Gurugram DistrictClick Here
Haryana GK Mewat DistrictClick Here
Haryana GK Rewari DistrictClick Here
Haryana GK Mahendragarh DistrictClick Here
Haryana GK Palwal DistrictClick Here
Haryana GK Faridabad DistrictClick Here
Haryana GK Bhiwani DistrictClick Here
Haryana GK Rohtak DistrictClick Here
Haryana GK Sirsa DistrictClick Here
Haryana GK Fatehabad DistrictClick Here
Haryana GK Jind DistrictClick Here
Haryana GK Kaithal DistrictClick Here
Haryana GK Karnal DistrictClick Here
Haryana GK Kurukshetra DistrictClick Here
Haryana GK Panchkula DistrictClick Here
Haryana GK Ambala DistrictClick Here
Haryana GK Yamunanagar DistrictClick Here
Haryana GK Panipat DistrictClick Here
Haryana GK Charkhi Dadri DistrictClick Here
Haryana GK Sonipat DistrictClick Here
Haryana GK Hisar DistrictClick Here