मेवात (नूहँ) जिला – Haryana GK Mewat District

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

आज इस आर्टिकल में हम आपको मेवात (नूहँ) जिला – Haryana GK Mewat District के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे है.

mewat district map

आज की हमारी यह पोस्ट हरियाणा जी.के से सन्बन्धित है , इस पोस्ट में हम आपको हरियाणा के मेवात (नूहँ) जिलें से संबंधित Notes उपलब्ध कराऐंगे । जो कि आपको आने वाले ग्राम सचिव , पटवारी, कैनाल पटवारी , हरियाणा पुलिस , क्लर्क , हरियाणा ग्रुप डी , हरियाणा पात्रता व अन्य हरियाणा की सभी प्रकार की परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी हैै।

अभी हमारे पास हरियाणा जी.के बिषय से सन्बन्धित जितने भी Notes हैं वो सभी पोस्ट के माध्यम से आपको उपलब्ध करा रहे है । और आगे जितनी भी हरियाणा जी.के से सन्बन्धित PDF और Latest update पोस्ट के लिए आप सभी अपनी ईमेल से हमारी वेबसाइट को subscribe कीजिये और अधिक जानकारी के लिए आप सभी हमारे सोशल प्लेटफॉर्म को फॉलो करे |

हरियाणा जी.के के अलावा अन्य सभी बिषयों के Notes से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से बिषय पर Notes चाहिये ।

जिला मेवात

  • मेवात (नूहँ) की स्थिति – हरियाणा के दक्षिण भाग में स्थित है।
  • मेवात (नूहँ) की स्थापना – 4 अप्रैल, 2005
  • मेवात (नूहँ) का क्षेत्रफल – 1507 वर्ग किलोमीटर है।
  • मेवात (नूहँ) – फरीदाबाद मंडल में आता है।
  • मेवात (नूहँ) की तहसील – नूहँ, तावडू, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना
  • मेवात (नूहँ) की उप-तहसील – नगीना
  • मेवात (नूहँ) के खंड – नगीना, पुन्हाना, फिरोजपुर, झिरका
  • मेवात (नूहँ) की जनसंख्या – 10,89,263 (2011) की जनगणना के अनुसार
  • मेवात (नूहँ) की साक्षरता दर – 54.08 प्रतिशत (2011) की जनगणना के अनुसार
  • मेवात (नूहँ) का जनसंख्या घनत्व – 723 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर

प्राचीन नाम (उपनाम)

  • सत्यमेव पुरम, यह चैधरी ओमप्रकाश चैटाला ने 2 अक्टूबर, 2004 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और स्वर्गीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर मेवात जिले की घोषणा की। उस समय इसका नाम सत्यमेव पुरम था।
  • नोटः- जब भारत आजाद हुआ था तब महात्मा गाँधी मेवात गए थे क्योंकि मुसलमानों ने पाकिस्तान जाना शुरू कर दिया था। तब महात्मा गाँधी ने उन्हें कहा आप पाकिस्तान से ज्यादा भारत में सुरक्षित हो और सत्यमेव जयते का नारा दिया था। इसलिए जब मेवात बनने की घोषणा हुई थी तब इसका नाम सत्यमेव पुरम रखा गया था। बाद में बदलकर मेवात कर दिया गया।
  • 2005 में कांग्रेस सरकार ने इस जिले का नाम बदलकर मेवात कर दिया।
  • 12-12-2016 को भाजपा सरकार ने इस जिले का नाम नूहँ कर दिया।
  • शेख मूसा की मजार मेवात जिले में स्थित है।
  • सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला मेवात है (907)।
  • न्यूनतम साक्षरता वाला जिला मेवात है (54.8ः)।
  • मेवात के मंजीरा और रतवाई नृत्य प्रसिद्ध है।

मेवात की झीलें

  • कोटला झील मेवात जिले में स्थित है।
  • उजीणा/संगेल झील मेवात जिले में स्थित है।
  • चंदेली झील

अन्य महत्वपूर्ण

  • मेवात जिले का नामकरण मेवों की अधिकता के कारण पड़ा।
  • 1857 की क्रांति में मेवात का नेतृत्व सदरूद्दीन मेवाती ने किया।
  • हरियाणा का पहला चल न्यायालय – मेवात में स्थित है।
  • दूरदर्शन का रिले स्टेशन फिरोजपुर झिरका (मेवात) में स्थित है।
  • शहीद हसन खाँ मेवाती गवर्नमेंट मेडिकल काॅलेज – नल्हड़ (मेवात) में स्थित है।
  • तावडू का किला – तावडू (मेवात) में स्थिति है।
  • चूहीमल तालाब – मेवात में स्थित है।
  • यूनानी काॅलेज हरियाणा में – मेवात में खोला जाएगा।
  • मरोड़ा गाँव का नाम बदलकर अमेरिकी राष्टपति डोनाल्ड ट्रम्प के नाम पर रखा गया है।
  • भारत का पहला कंट्री क्लब – मेवात में स्थित है।
  • कंट्री क्लब गोल्फ कोर्स – पाड़ा (तावडू, मेवात) मे स्थित है।
  • भारत का सबसे पिछड़ा जिला – मेवात है।
  • मेवात विकास बोर्ड का गठन 1980 में हुआ।
  • बलवन ने 1265 में मेवात के सभी जंगल कटवा दिए थे।
  • छुईमुई तालाब मेवात में है।
  • नूहँ में रावण का मेला लगता है।
  • 1527 में हसन खाँ मेवाती ने बाबर का विरोध किया था।
  • शबनम बानो जो नूहँ से है, संस्कृत की पहली मुस्लिम लेक्चरर है।
  • हरियाणा का न्यूनतम जीडीपी वाला जिला भी मेवात है।
  • फिरोजपुर झिरका को राजस्थान तीनों और से घिरे हुए है।
  • नूहँ जिले का गांव घासेड़ा गाँधी ग्राम कहलाता है।
  • हरियाणा का पहला ISO (International Standard for Organization) प्रमाणित स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय – वीवा गाँव (मेवात) में स्थित है।

इतिहास

  • जिला नूहं ने अगस्त 2013 में सत्र प्रभाग बनाया था। जिला मेवात का गठन हरियाणा सरकार के राजस्व विभाग अधिसूचना सं. एसओ .30 / पीए 19/1887 / एस .5 / 2005 दिनांकित 4.4.2005 के साथ, मुख्यालय नूह में हुआ था। हरियाणा राज्य के पुराने गुड़गांव में 5 ब्लॉक नूहं, तावडू, नगीना, पुन्हाना और फिरोजपुर झिरका शामिल हैं।
  • मेवात(नूंह) के नाम से जाना जाने वाला एक नया जिला पूर्वोक्त 5 ब्लॉकों के अस्तित्व में आया। यह क्षेत्र 1507 वर्ग किमी में फैला हुआ है। 443 गांवों और 5 छोटे शहरों में 10.89 लाख लोग रहते हैं यह क्षेत्र हरियाणा के सबसे पिछड़े क्षेत्र में से एक है।
  • वर्ष 1980 में हरियाणा सरकार ने समाज के पिछड़े और अधीन-वंचित वर्गों को सामाजिक और आर्थिक न्याय देने की प्रतिबद्धता के साथ मुख्यमंत्री, हरियाणा, मंत्रियों और महत्वपूर्ण विभागों के सचिवों की अध्यक्षता में मेवात विकास बोर्ड (एमडीबी) का गठन किया। ।
  • वित्त, सिंचाई एवं विद्युत, उद्योग, कृषि, पशुपालन, सहयोग और विकास तथा मेवात क्षेत्र के सभी एम.पी. और विधायक, गुड़गांव और फरीदाबाद के डी.सी. के अलावा और क्षेत्र के कुछ अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति सरकारी और गैर सरकारी सदस्य हैं।
  • मेवात विकास एजेंसी (एमडीबी की कार्यवाही एजेंसी) ने स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सिंचाई, पशुपालन, ग्रामीण जल आपूर्ति सामुदायिक विकास, आवास, औद्योगिक विकास आदि क्षेत्रों में मेवात क्षेत्र में विभिन्न विकास गतिविधियों को कार्यान्वित किया।
  • इस जिले में 4 सब डिवीजन, 5 तहसील, एक उप तहसील और 5 ब्लॉक शामिल हैं।
  • नूहं जिला भारत के हरियाणा राज्य के 22 जिलों में से एक है। इसमें 1,860 वर्ग किलोमीटर (720 वर्ग मील) और 10.9 लाख जनसंख्या का क्षेत्रफल है।
  • यह उत्तर में गुड़गांव जिले, पश्चिम में रेवाड़ी जिला और पूर्व में फरीदाबाद और पलवल जिलों से घिरा है। यह मुख्य रूप से मेओस, जो कि कृषिवादी हैं, और मुसलमानों द्वारा आबादी वाले हैं।

मेवात (नूँह) जिले से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Q. मेवात किस भाग में स्थित है?
Ans. हरियाणा के दक्षिणी भाग में स्थित है. इसके उतर में गुडगाँव, पूर्व में फरीदाबाद, पश्चिम व दक्षिणममे राजस्थान व दक्षिणी–पूर्व में उतर का मथुरा जिला.

Q. मेवात की स्थापना कब की गई थी?
Ans. 4 अप्रैल, 2005

Q. मेवात का क्षेत्रफल कितना है?
Ans. 1, 860 वर्ग किलोमीटर

Q. मेवात का मुख्यालय कहाँ है?
Ans. नूंह

Q. मेवात का उपमंडल कहाँ है?
Ans. नूंह, फिरोजपूर, झिरका

Q. मेवात की तहसील कहाँ है?
Ans. नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, तावडू

Q. मेवात की उप-तहसील कहाँ है?
Ans. नगीना

Q. मेवात का खण्ड कौन-सा है?
Ans. फिरोजपुर झिरका, नूँह पुन्हाना, नगीना

Q. मेवात की जनसंख्या कितनी है?
Ans. 10,89,263 (2011 के अनुसार)

Q. मेवात में पुरुष कितने है?
Ans. 5,71,162 (2011 के अनुसार)

Q. मेवात में महिलाएँ कितनी है?
Ans. 5,18,101 (2011 के अनुसार)

Q. मेवात का जनसंख्या घनत्व कितना है?
Ans. 723 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.

Q. मेवात का लिंगानुपात कितना है?
Ans. 907 महिलाएँ (1,000 पुरुषों पर)

Q. मेवात का साक्षरता दर कितना है?
Ans. 54. 08 प्रतिशत

Q. मेवात का पुरुष साक्षरता दर कितना है?
Ans. 69. 94 प्रतिशत

Q. मेवात का महिला साक्षरता दर कितना है?
Ans. 36. 60 प्रतिशत

Q. मेवात में विशेष क्या है?

Ans. मेवात जिले का गठन गुडगाँव एवं फरीदाबाद जिले के पुनर्गठन से हुआ है. भारत का पहला चल न्यायालय मेवात में स्थापित किया गया है. यहाँ पर ही भारत का पहला कन्ट्री क्लब भी है.

आज इस आर्टिकल में हमने आपको मेवात जिला – Haryana GK Mewat District के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करें.

👇 Haryana GK District Wise Detail In Hindi 👇
Haryana GK Gurugram DistrictClick Here
Haryana GK Palwal DistrictClick Here
Haryana GK Rewari DistrictClick Here
Haryana GK Mahendragarh DistrictClick Here
Haryana GK Charkhi Dadri DistrictClick Here
Haryana GK Bhiwani DistrictClick Here
Haryana GK Sirsa DistrictClick Here
Haryana GK Fatehabad DistrictClick Here
Haryana GK Rohtak DistrictClick Here
Haryana GK Jind DistrictClick Here
Haryana GK karnal DistrictClick Here
Haryana GK Kurukshetra DistrictClick Here
Haryana GK Kaithal DistrictClick Here
Haryana GK Panchkula DistrictClick Here
Haryana GK Ambala DistrictClick Here
Haryana GK Yamunanagar DistrictClick Here
Haryana GK Panipat DistrictClick Here
Haryana GK Sonipat DistrictClick Here
Haryana GK Faridabad DistrictClick Here
Haryana GK Jhajjar DistrictClick Here
Haryana GK Hisar DistrictClick Here