Q61. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य छाँटिए ।
(A) अनाधिकार प्रवेश मना है।
(B) अनधिकार प्रवेश मना है।
(C) अनधीकार प्रवेश मना है।
(D) अनाधिकारी प्रवेश मना है।
Q62. निम्नलिखित वाक्यों में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए ।
(A) वह जोर-जोर से रोने लगा।
(B) यह बात किसी को मत बताना।
(C) उसने जोर-जोर से रोने लगा।
(D) सुनते सुनते कान भर गये ।
Q63. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द छाँटिए ।
(A) रिण
(B) रित्
(C) ऋण
(D) रिजु
Q64. निम्नलिखित शब्दों में से अशुद्ध शब्द छाँटिए ।
(A) आषाढ़
(B) कष्ट
(C) पुस्ट
(D) रेशम
Q65. ‘अंकेक्षक’ के लिए उचित अर्थ प्रदर्शित करने वाले वाक्यांश का चयन कीजिए ।
(A) जो हिसाब-किताब की जाँच करता हो
(B) जिस पर निर्णय न हुआ हो
(C) जिस पर अनुग्रह किया गया हो
(D) अनुकरण करने योग्य
Q66. ‘जो शत्रु की हत्या करता है’ वाक्यांश के लिए उचित शब्द का चयन कीजिए।
(A) हत्यारा
(B) शत्रुघ्न
(C) उद्धारक
(D) प्रतिवादी
Q67. सही शब्द-युग्म का चयन कीजिए।
(A) द्विष – हाथी
(B) तरंग – घोड़ा
(C) दूत – जुआ
(D) पथ्य – रास्ता
Q68. बेमेल शब्द-युग्म चुनिए ।
(A) अलीक – सच
(B) अलिक – ललाट
(C) अक्ष – धुरी
(D) अवगत – मालूम
Q69. गलत पर्यायवाची – युग्म चुनिए ।
(A) इच्छा ईप्सा
(B) इंद्र- शचीश
(C) आकाश दिव
(D) कबूतर काकली
Q70. ‘खल’ शब्द का पर्यायवाची है
(A) दुर्जन
(B) प्रीति
(C) खगेश
(D) सुपर्ण
Q71. ‘समीक्षा करने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए।
(A) आलोचक
(B) निर्णायक
(C) समीक्षक
(D) समीक्ष्य
Q72. ‘अज्ञ’ का अर्थ है
(A) जो सब कुछ जानता है
(B) जिसे जाना जा सके
(C) जिसके आर-पार देखा जा सके
(D) जो कुछ नहीं जानता है
Q73. ‘अनय’ शब्द का विपरीतार्थक शब्द है
(A) आदि
(B) उपरि
(C) नय
(D) अनघ
Q74. गलत विलोमार्थक युग्म चुनिए ।
(A) अचेत – सचेत
(B) अर्जन – वर्जन
(C) आगत – अनागत
(D) इष्ट – अभिष्ट
Q75. ‘चिरंतन’ शब्द का विलोमार्थक शब्द है
(A) चेतन
(B) नश्वर
(C) क्षणिक
(D) सुषुप्त
Q76. सही समानार्थक-युग्म का चयन कीजिए।
(A)अश्व – घोटक
(B) उद्यान – पेड़
(C) चैल – हिम
(D) कमल – जलद
Q77. निम्नलिखित में से सही शब्द-युग्म का चयन कीजिए।
(A) आवर्त्त – पानी का भँवर
(B) अवश – अवश्य
(C) अस्व – घोड़ा
(D) आसन – भोजन
Q78. बेमेल अनेकार्थक शब्द-युग्म चुनिए ।
(A) अक्ष – आँख
(B) अज – भेड़ा
(C) अड्डा – खेत की मेड
(D) अंक – अनंत
Q79. निम्नलिखित में से सही अनेकार्थक शब्द-युग्म का चयन कीजिए ।
(A) हरि – मेंढ़क
(B) मधु – चुप
(C) अमृत – लाल
(D) कर – कोट
Q80. ‘सर’ का अनेकार्थक शब्द है
(A) सेहत
(B) अमृत
(C) पराजित
(D) शुद्ध
Mppsc answer send pepper 19/6/22
Sir answer key chahiye mppsc second paper ki
Mppse 19 June 2022 prelims 2nd paper announced kab ho rha hain
Mppsc exam 19 june sse 2nd paper announced kab honga
Sir no . 38-39-40-41- ke answer nhi he