Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

MPPSC PCS Prelims Answer key 19 June 2022 – Paper 1

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q61. वर्चुअल __ कीबोर्ड से कंप्यूटर की सुरक्षा करते हैं।
(A) पासवर्ड चोरी
(B) ट्रोजन प्रोग्राम
(C) स्पाइवेयर
(D) उपरोक्त सभी

Q62. एक ई-मेल जो एक स्रोत से उत्पन्न दिखता है, लेकिन वास्तव में दूसरे से भेजा गया है।
(A) फिशिंग
(B) स्पूफिंग
(C) स्पैमिंग
(D) स्नीफिंग

Q63. एक नेटवर्क वातावरण में __, जो सर्वर नहीं है।
(A) फाइल सर्वर
(B) प्रिंट सर्वर
(C) अनुप्रयोग सर्वर
(D) नेटवर्क सर्वर

Q64. __ एक सामान्य नेटवर्क टोपोलॉजी नहीं है ।
(A) बस
(B) स्टार
(C) रिंग
(D) ग्रिड

Q65. सच्चा न्यायोचित विश्वास अक्सर कहा जाता है।
(A) हाइपोथीसिस
(B) इंटेलिजेंस
(C) ज्ञान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q66. मालव संवत इस नाम से भी जाना जाता है
(A) कलचुरि संवत
(B) कृत संवत
(C) शक संवत
(D) गुप्त संवत

Q67. निम्न में से कौन-सा मध्यकालीन शहर ‘छींट’ नामक छपे हुवे सूती कपड़े के लिए प्रसिद्ध था ?
(A) माण्डू
(B) सिरोंज
(C) धार
(D) रायसेन

Q68. निम्न में से कौन-सा कथन म.प्र. में स्वतन्त्रता आन्दोलन के सम्बन्ध में असत्य है ?
(A) खाजा एवं भीमा नायक भील नेता थे, जिन्होंने ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध संघर्ष किया।
(B) स्वतन्त्रता सेनानी शंकरशाह गढ़ा मण्डला राज्य के थे।
(C) रामगढ़ के झूजार सिंह के पुत्र देवनाथ सिंह ने ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध संघर्ष किया था।
(D) सिपाही बहादुर सरकार की स्थापना इन्दौर में की गई थी।

Q69. निम्नलिखित में किस जिले में गोटमार मेला आयोजित होता है ?
(A) इन्दौर
(B) मंदसौर
(C) छिन्दवाड़ा
(D) खरगोन

Q70. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) हरिशंकर परसाई – हंसते है रोते है, रानी नागफनी की कहानी
(B) भवानी प्रसाद – गीत फरोश, सतपुड़ा के घने जंगल, हिमतरंगिनी
(C) गजानन माधव मुक्तिबोध – चाँद का मुँह टेढ़ा है, काठ का सपना
(D) केशवदास – रसिकप्रिया, कविप्रिया

Q71. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 338 से संबंधित है
(A) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग
(B) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
(C) पिछड़ा वर्ग के लिए राष्ट्रीय आयोग
(D) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

Q72. सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 20 के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौन जर्माना लगा सकता है ?
(A) केवल केन्द्रीय सूचना आयोग
(B) केवल राज्य सूचना आयोग
(C) केन्द्रीय सूचना आयोग या राज्य सूचना आयोग
(D) उच्च न्यायालय या केन्द्रीय सूचना आयोग या राज्य सूचना आयोग

Q73. भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक संघ के लेखाओं संबंधी अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करता है
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
(B) प्रधानमंत्री को
(C) उपराष्ट्रपति को
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं दरका

Q74. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की जाती है।
(A) राज्यपाल द्वारा
(B) मुख्यमंत्री द्वारा
(C) राष्ट्रपति द्वारा
(D) अध्यक्ष संघ लोक सेवा आयोग द्वारा

Q75. विकास निगरानी और मूल्यांकन कार्यालय (DMEO) का गठन कब किया गया ?
(A) 18 सितम्बर 2015
(B) 18 सितम्बर 2016
(C) 18 दिसंबर 2015
(D) 18 दिसंबर 2016

Q76. मध्यप्रदेश के निम्नांकित राज्यपालों में से कौन भारत की संविधान सभा के सदस्य नहीं रहे हैं ?

  1. एच. वी. पाटस्कर
  2. निरंजन नाथ वान्बू
  3. सत्यनारायण सिन्हा
  4. के. सी. रेड्डी
    सही उत्तर का चयन नीचे दिये गए कूट से कीजिये :
    कूट:
    (A) केवल 1 व 2 सही हैं
    (B) केवल 2 व 3 सही हैं
    (C) केवल 1 व 4 सही है।
    (D) केवल 3 व 4 सही हैं

Q77. मध्यप्रदेश के निम्नांकित मुख्यमंत्रियों में से कौन अपने कार्यकाल के दौरान मध्यप्रदेश विधानसभा में सदन के नेता नहीं रहे हैं?
(A) प्रकाशचन्द्र सेठी
(B) गोविन्द नारायण सिंह
(C) बाबूलाल गौर
(D) कैलाश जोशी

Q78. निम्नांकित में से कौन मध्यप्रदेश विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर), अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के प पर रहे हैं ?
(A) रामकिशोर शुक्ला
(B) कुंजीलाल दुबे
(C) काशीप्रसाद पाण्डे
(D) तेजलाल टेंभरे

Q79. मध्यप्रदेश में सरपंच और उप-सरपंच की अनुपस्थिति में ग्रामसभा की बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा?
(A) खंड विकास अधिकारी
(B) ग्राम पंचायत का सचिव
(C) इस प्रयोजन हेतु ग्रामसभा की बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा निर्वाचित सम्बन्धित ग्राम पंचायत का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति
(D) इस प्रयोजन हेतु ग्रामसभा की बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा निर्वाचित सम्बन्धित ग्राम पंचायत का पंच

Q80. मध्यप्रदेश में निम्नांकित में से कौन-सी जिला पंचायत की स्थायी समितियाँ है ?

  1. सामान्य प्रशासन समिति
  2. कृषि समिति
  3. शिक्षा समिति सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट से कीजिये :
    कूट:
    (A) केवल 1 एवं 2 सही है
    (B) केवल 1 एवं 3 सही हैं।
    (C) केवल 2 एवं 3 सही हैं
    (D) 1, 2 एवं 3 सही हैं

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

6 thoughts on “MPPSC PCS Prelims Answer key 19 June 2022 – Paper 1”

Comments are closed.

error: Content is protected !!