Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

New Appointment Governor 2021 | नए राज्यपाल नियुक्ति

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आज केंद्र सरकार ने कैबिनेट विस्तार से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक साथ आठ राज्यों के राज्यपाल की नियुक्ति की है

New Governor

आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा चुने गए नए राज्यपाल की सूची

Sr No.State (राज्य)Name (नाम)Details (सम्पूर्ण जानकारी)
1हरियाणा के नए राज्यपाल (Haryana New Governor)बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya )जन्म – 26 Feb 1947 हैदराबाद ,
16 वी लोकसभा में सांसद व केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री है,
18 वे राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है
2मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल (Madhya Pardesh New Governor)मंगूभाई छगनभाई पटेल (Mangubhai C. Patel)19 वे राज्य पाल के रूप में नियुक्ति
2013 में गुजरात विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रहे है
3कर्नाटक के नए राज्यपाल (Karnatak New Governor )थावर चंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot)जन्म: 18 मई 1948 वर्तमान में सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री हैं।
4हिमाचल के नए राज्यपाल ( Himachal Pardesh New Governor)राजेंद्र विश्वनाथ आरलेकर ( Rajender Vishwanath )जन्म – 23 अप्रैल 1954
2012 से 2015 तक गोवा विधानसभा के स्‍पीकर रहे हैं। इसके बाद अक्‍टूबर 2015 से 2017 तक वन पर्यावरण एवं पंचायती राज मंत्री भी रहे हैं।
5त्रिपुरा के नए राज्यपाल (Tripura New Governor )सत्यदेव नारायण आर्य (Satyadev Narayan Arya)जन्म – 1 जुलाई 1939 राजगीर, नालंदा, बिहार
6झारखंड के नए राज्यपाल (Jharkhand New Governor)रमेश बैस (Ramesh Bais)इससे पहले भारत की सोलहवीं लोकसभा में छत्तीसगढ़ की रायपुर लोकसभा सीट से सांसद थे
7गोवा के नए राज्यपाल (Goa New Governor)पीएएस श्रीधरन पिल्लई (P.S. Sreedharan Pillai )पी एस श्रीधरन पिल्लई (जन्म 1 दिसंबर 1954) एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं
8मिजोरम के नए राज्यपाल (Mijoram New Governor )हरिबाबू कम्भमपति (Hari Babu Kamballipati)कमभमपति हरिबाबू भारत की सोलहवीं लोकसभा में सांसद हैं।

Important Question for Upcoming Exams :-

Q. हरियाणा के नए राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – बंडारू दत्तात्रेय

Q. मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – मंगूभाई छगनभाई पटेल

Q. कर्नाटक के राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – थावर चंद गहलोत

Q. हिमाचल के नए राज्यपाल किसे नियुत्क किया गया है?
उत्तर – राजेंद्र विश्वनाथ आरलेकर

Q. त्रिपुरा के नए राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – सत्यदेव नारायण आर्य

Q. झारखण्ड के नए राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – रमेश बैस

Q. गोवा के नए राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – पीएएस श्रीधरन पिल्लई

Q. मिजोरम के नए राजयपाल किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – हरिबाबू कम्भमपति

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!