प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2023, ऑनलाइन आवेदन | PM Vaya Vandana Yojana in Hindi

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2023, क्या है, कब शुरू हुई, कैलकुलेटर, ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन, अधिकारिक वेबसाइट, पात्रता, दस्तावेज, प्रीमियम, पेंशन, ब्याज दर, हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर (PM Vaya Vandana Yojana (PMVVY) in Hindi) (Launch Date, Interest Rate, Calculator, Age Limit, Online Registration, Official Website, Eligibility, Documents, Premium, Pension, Helpline Toll free Number)

भारत सरकार द्वारा देश के वरिष्ठ लोगों के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को शुरू किया गया। इस योजना का शुभारंभ मई 2017 को किया गया। इस योजना के अंतर्गत 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों को पेंशन दी जा रही है। इसी के साथ उन्हें 10 साल तक 8 प्रतिशत ब्याज प्रदान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अंतर्गत लोगों को अपने निवेश पर सरकार की ओर से अच्छा ब्याज भी प्राप्त कराया जा रहा है। इसके अलावा योजना में क्या लाभ प्राप्त हो रहा है और कैसे प्राप्त हो रहा है। इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है।

PM Vaya Vandana Yojana
PM Vaya Vandana Yojana

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2023, ऑनलाइन आवेदन | PM Vaya Vandana Yojana in Hindi

योजना का नामप्रधानमंत्री वय वंदना योजना
किसके द्वारा शुरू हुईभारत सरकार द्वारा
कब हुई शुरू2017 में
लाभार्थीभारतीय वरिष्ठ नागरिक
लाभप्रतिमाह पेंशन देना
आवेदनऑनलाइन/ ऑफलाइन
हेल्पलाइन नंबर022 6827 6827

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना क्या है (What is PM Vaya Vandana Yojana)

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना एक तरह की पेंशन योजना है। जिसमें 60 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को सरकार द्वारा पेंशन प्राप्त कराई जा रही है। ये पेंशन आपकी पॉलिसी की अवधि पर निर्धारित की गई है। अगर किसी ने 10 साल की पॉलिसी कराई है तो उसे 8 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से लाभ प्रदान कराया जा रहा है। इसके साथ ही अगर व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार साल की पेंशन का चुनाव करता है तो उन्हें 8.3 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2023 ताज़ा खबर (PM Vaya Vandana Yojana Latest Update)

इस योजना के लिए केंद्रीय मंत्रिमडल ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की निवेश की अंतिम अवधि 31 मार्च 2020 से बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी है। जीवन बीमा निगम के द्वारा लाभ देने वाली इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों को 60 साल की उम्र पार करने के बाद धनराशि सुनिश्चित रिटर्न की जाती है। इसके अनुसार, न्यूनतम 12000 रूपये हर वर्ष पेंशन के रूप में लाभार्थी को प्राप्त कराए जाते हैं। इसका मतलब ये है कि 1000 रूपये प्रति महीना।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना उद्देश्य (PM Vaya Vandana Yojana Objective)

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को सरकार ने इसलिए शुरू किया है ताकि बुजुर्ग व्यक्तियों को एकमुश्त राशि के रूप में पेंशन राशि प्रदान कराई जाए। इसी के साथ वार्षिक औऱ मासिक के आधार पर भी आप इसकी राशि प्राप्त कर सकते हैं। इससे बुजुर्ग व्यक्ति बुढ़ापे में आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर हो पाएंगे। और अब वे व्यक्ति अपने बुढ़ापे के जीवन को बिना किसी समस्या के बिताएगा। इसी उद्देश्य के साथ इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लाभ / विशेषताएं (PM Vaya Vandana Yojana Benefit / Features)

  • इस योजना को भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है। जिसके अनुसार भारतीय नागरिकों को ही इसका लाभ प्राप्त हो रहा है।
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के अनुसार 60 साल और उससे अधिक लोगों को ही इस योजना का लाभ प्राप्त कराया जा रहा है।
  • इस योजना में 15 लाख रूपये तक का निवेश करने वाले व्यक्ति को 9,250 मासिक रूप से पेंशन की राशि प्रदान की जा रही है।
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में अगर व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यृ हो जाती है तो उसकी धनराशि उसके नॉमिनी सदस्य को दिए जाने का प्रावधान है।
  • वरिष्ठ नागरिकों को निवेश की राशि केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के माध्यम से प्राप्त कराई जा रही है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की ब्याज दरें (PM Vaya Vandana Yojana Interest Rate)

पेंशन विकल्पतय ब्याज दर
मासिक7.40%
तिमाही7.45%
छमाही7.52%
सालाना7.60%

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना प्रीमियम का भुगतान (PM Vaya Vandana Yojana Premium Payment)

इस योजना के अंतर्गत प्रीमियम राशि का भुगतान करने हेतु विकल्प की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जैसे कि प्रतिमाह, प्रति तीन माह, प्रति छह माह या प्रतिवर्ष आदि। वे अपनी स्थिति के हिसाब से जिस तरह से निवेश करना चाहते हैं कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए ये जरुरी है कि वे इसका चयन पहले से कर लें इसे दोबारा बदला नहीं जा सकता है.

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के महत्वपूर्ण बिंदु (PM Vaya Vandana Yojana Important Points)

  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना के लिए सरकार द्वारा 10 साल तक की अवधि तय की गई है।
  • इस योजना में 3 साल की अवधि पूरी होने के बाद लाभार्थी को लोन सहायता राशि प्राप्त करने की सुविधा भी दी जाती है.
  • इस योजना में जो पेंशन धनराशि प्राप्त हो रही है वो 60 साल या फिर उससे अधिक उम्र के व्यक्ति के निवेश करने पर ही प्राप्त हो रही हैं।
  • सरकार द्वारा इसकी अंतिम अवधि में कुछ बदलाव किए गए हैं। जिसके अनुसार अब आप 31 मार्च 2023 तक निवेश कर सकते हैं।
  • इस योजना के लिए आवेदन सिर्फ भारतीय सिनियर सिटिजन ही कर सकता है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में पात्रता (Age Limit and Eligibility)

  • इस योजना के लिए आपको भारत का निवासी होना अनिवार्य है तभी आपको इसमें जोड़ा जाएगा।
  • इस योजना के लिए आपकी उम्र 60 साल या उससे अधिक होनी अनिवार्य है हालांकि अधिकतम उम्र की सीमा नहीं बताई गई है।
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत जो पॉलिसी तैयार की गई है, उसकी अवधि 10 साल रखी गई है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में दस्तावेज (PM Vaya Vandana Yojana Documents)

  • आधार कार्ड इस योजना के लिए जरूरी है, इससे आपकी जरूरी जानकारी सरकार के पास जमा रहेगी।
  • पैन कार्ड भी आपको देना होगा, ताकि खाते से संबंधित जानकारी सही प्राप्त कराई जा सके।
  • आयु प्रमाण पत्र भी जरूरी है, इससे आपकी सही उम्र के बारे में जानकारी रहेगी।
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र भी आपको देना होगा, इससे ये जानकारी रहेगी की आप भारत के निवासी हैं।
  • बैंक खाते की जानकारी भी आप दें, ताकि जो धनराशि प्राप्त हो वो आपके खाते में पहुंच सके।
  • मोबाइल नंबर भी जरूरी है, इससे योजना की जानकारी आपको समय-समय पर प्राप्त होती रहेगी।
  • पासपोर्ट साइज फोटो भी अटैच करानी होगी, ताकि आपकी पहचान आसानी से की जा सके।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की आधिकारिक वेबसाइट सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। इसपर जाकर आप पॉलिसी के लिए पत्र भर सकते हैं। आप इसमें जाकर उसकी किस्त भी दे सकते हैं। इसके अलावा जरूरी जानकारी भी आपको इसपर प्राप्त हो सकती है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में ऑनलाइन आवेदन (PM Vaya Vandana Yojana Online Application)

  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है तो अधिकारिक वेबसाइट की लिंक पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। इस पेज पर जाकर आपको इस योजना का लिंक मिलेगा।
  • आपको उस लिंक पर क्लिक करना है और फॉर्म खोलना है। इस फॉर्म में जरूरी जानकारी दी गई है। उसे सही तरीके से पढ़ लें।
  • जैसे ही आप सारी जानकारी को पढ़ लेंगे। उसके बाद फॉर्म में मांगी गई चीजों को भर लें।
  • इन सभी चीजों को भरने के बाद आपको दस्तावेज अटैच करने हैं और इसको सबमिट कर देना है। पंजीकरण होने के बाद आपको इसके अप्रूवल का मेसेज फोन पर प्राप्त हो जाएगा।

 प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में ऑफलाइन आवेदन (Offline Application)

  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना है तो इसके लिए आपको एलआईसी की निकटतम शाखा पर जाना होगा।
  • वहां जाकर आपको अधिकारी से संपर्क करना होगा। अधिकारी को आपको कुछ दस्तावेज देने होगे और अपनी जानकारी वहां दर्ज करानी होगी।
  • एलआईसी एजेंट आपका बीमा प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के माध्यम से कर देगा। इसके बाद आपकी पॉलिसी शुरू हो जाएगी।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना स्टेटस चेक करें (Check Status)

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आप एलआईसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसके होम पेज पर आपको स्टेटस का ऑप्शन दिखाई देगा। उसपर क्लिक करें और अपनी जरूरी जानकारी दर्ज करें। आपके सामने स्टेटस खुल जाएगा।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का हेल्पलाइन नंबर (Helpline Toll free Number)

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए 022 6827 6827 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिसपर कॉल करके आप निकटतम एलआईसी ऑफिस या उससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।

होमपेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें

WhatsApp Group Join Now

NEW Telegram Group Join Now

Frequently Asked Questions (FAQs)

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

भारतीय जीवन बीमा निगम की वेबसाइट

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं?

इस योजना के लिए ऑनलाइन/ ऑफलाइन दोनो तरह से आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना कितने वर्ष की होगी?

इसकी अवधि 10 साल रखी गई है।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना का क्या उद्देश्य है?

बुजुर्ग व्यक्तियों की मदद करना।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना किसके द्वारा शुरू की गई?

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई।

1 thought on “प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 2023, ऑनलाइन आवेदन | PM Vaya Vandana Yojana in Hindi”

Comments are closed.

error: Content is protected !!