Rajasthan CET Answer Key 11 Feb 2023 Shift 1| Rajasthan CET 12th Level Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q21 Ecosystem has two components
(A) Men and Hills
(B) Plants and Animals
(C) Trees and Fungi
(D) Biotic and Abiotic
पारिस्थितिक तन्त्र में दो अवयव होते हैं।
(A) मनुष्य एवं पहाड़
(B) पादप एवं जंतु
(C) पेड़ एवं कवक
(D) जैविक एवं अजैविक

Q22 In which city of Rajasthan the Desert Afforestation Research Station was established in 1952?
(A) Barmer
(B) Bikaner
(C) Jodhpur
(D) Jaisalmer
राजस्थान के किस शहर में 1952 में मरु वनीकरण शोध स्टेशन की स्थापना की गई थी ?
(A) बाड़मेर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) जैसलमेर

Q23 The maximum number of members permissible in State Cabinet is –
(A) 10% of the state legislative assembly.
(B) 10% of the state legislature.
(C) 15% of the state legislature.
(D) 15% of the state legislative assembly.
राज्य मंत्रिमंडल में सदस्यों की अधिकतम अनुमत संख्या है :
(A) राज्य विधानसभा का 10%
(B) राज्य विधानमंडल का 10%
(C) राज्य विधानमंडल का 15%
(D) राज्य विधानसभा का 15%

Q24 Rajasthan was divided in how many princely states at the time of independence?
स्वतंत्रता प्राप्ति के समय राजस्थान कितनी देशी रियासतों में विभक्त था ?
(A) 22
(B) 15
(C) 18
(D) 19

Q25 ‘Dilwara Temple’ is located at –
(A) Jaisalmer
(B) Sirohi
(C) Mount Abu
(D) Sri Mahaveerji
‘दिलवाड़ा मंदिर’ स्थित है
(A) जैसलमेर में
(B) सिरोही में
(C) माउन्ट आबू में
(D) श्री महावीरजी में

Q26 The quadratic equation with one root (√5-2) is –

द्विघात समीकरण जिसका एक मूल (√5 – 2 ) हो, होगी
(A) x2 + 4x- 1= 0
(B) x2+2√5x+1=0
(C) x2 – 2√5x-1=0
(D) x2 -4x+1=0

Q27 The diagonal of square is 20 cm, then perimeter of the square must be :
(A) 10 √2 cm
(B) 40 cm
(C) 200 cm
(D) 40√2 cm
एक वर्ग के विकर्ण की लम्बाई 20 सेमी हो, तो इसका परिमाप होगा –
(A) 10 √2 सेमी
(B) 40 सेमी
(C) 200 सेमी
(D) 40√2 सेमी

Q28 What is the common name of Hevea brasiliensis?
(A) Cumin
(B) Rubber
(D) Clove
(C) Teak
हीविया ब्रसिलियन्सिस का सामान्य नाम क्या है ?
(A) जीरा
(B) रवर
(C) टीक (सागवान )
(D) लौंग

Q29 The bleaching action of chlorine takes place only in the presence of any one of the following
(A) Pure oxygen
(B) Dry air
(C) Moisture
(D) Sun light
क्लोरीन का विरंजन गुण निम्नलिखित में से एक की उपस्थिति में होता है –
(A) शुद्ध ऑक्सीजन
(B) शुष्क वायु
(C) नमी
(D) सूर्य का प्रकाश

Q30 Which schedule of Constitution of India is about municipalities?
(A) 13th
(B) 10th
(C) 11th
(D) 12th
भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची नगरपालिकाओं के बारे में दे?
(A) 13वीं
(B) 10वीं
(C) 11वीं
(D) 12वीं

Q31 What is ‘Crawling death”?
(A) Degradation of soil fertility
(B) Death of wild life
(C) Degradation of forest
(D) Death of microorganisms
‘रेंगृती हुई मृत्यु’ क्या है ?
(A) मृदा उर्वरता का हास
(B) वन्य जीवों की मृत्यु
(C) नों का ह्रास
(D) सूक्ष्म जीवों की मृत्यु

Q32 The enzymes that cuts DNA molecule at specific sites is –
(A) Restriction endonucleases
(B) DNA ligases
(C) Alkaline phosphatases
(D) DNA polymerases
डी. एन. ए. अणु को विशिष्ट स्थलो होते हैं :
(A) रेस्ट्रिक्शन एन्डोन्यूक्लिएजेज़
(B) डी. एन. ए. लिगेजेज़
(C) क्षारीय फॉस्फेटेजेज
(D) डी.एन.ए. पॉलीमरेज़ेज़ पर काटने वाले एंजाइम

Q33 Who is the author of ‘Marvar Ra Pargana Ri Vigat’ ?
(A) Suryamal Misran
(B) Veerbhan Ratnu
(C) Daval Das
(D) Muhnot Nainsi
‘मारवाड़ रा परगना री विगत’ किसकी रचना है ?
(A) सूर्यमल्ल मिश्रण
(B) वीरभाण रत्नू
(C) दयाल दास
(D) मुहणोत नैणसी

Q34 A, B and C are three sets of values of :
A : 2, 3, 7, 1, 3, 2, 3
B: 7, 5, 9, 12, 5, 3, 8
C: 4, 4, 11, 7, 2, 3, 4
Which one of the following statement is correct?
(A) Mean, Median and Mode of A are oqual
(B) Mean of A = Mode of c
(C) Mean of C = Median of B
(D) Median of B = Mode of A
A, B एवं C X के मानों के तीन समुच्चय हैं
A: 2, 3, 7, 1, 3, 2, 3
B: 7, 5, 9, 12, 5, 3, 8
C: 4, 4, 11, 7, 2, 3, 4
निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
(A) A के माध्य, माध्यिका एवं बहुलक समान
(B) A का माध्य = C का बहुलक
(C) C का माध्य = B की माध्यिका
(D) B की माध्यिका = A का बहुलक

Q35 Where is Dhoolkot situated?
(A) At Ahar
(B) At Kalibanga
(C) At Balathal
(D) At Bairath
धूलकोट कहाँ स्थित है ?
(A) आहड़ में
(B) कालीबंगा में
(C) बालाथल में
(D) बैराठ में

Q36 Which of the following revolutionary wrote the text named “Chetawani Ra Chungtiya”?
(A) Shyamaldas
(B) Kesari Singh Barhath
(C) Bankidas
(D) Pratap Singh Barhath
‘चेतावणी रा चूंगटिया’ नामक रचना किस क्रान्तिकारी द्वारा रचित की गई ?
(A) श्यामलदास
(B) केसरीसिंह बारहठ
(C) वांकीदास
(D) प्रतापसिंह बारहठ

Q37 In September 2022, how many years did ‘Make in India’ complete ?
(A) 9 Years
(B) 6 Years
(C) 7 Years
(D) 8 Years
सितम्बर 2022 में ‘मेक इन इन्डिया’ के कितने साल पूरे हुए ?
(A) 9 साल
(B) 6 साल
(C) 7 साल
(D) 8 साल

Q38 The square root of 2401 is –
2401 का वर्गमूल है –
(A) 39
(B) 41
(C) 49
(D) 51

Q39 Sakar Khan was honoured with Padma Shri in 2012 as he was a great exponent _ musical of instrument.
(A) Khartal
(B) Kamayacha
(C) Sarangi
(D) Morchang
साकर खान को 2012 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया क्योंकि वे लोक वाद्य के सबसे बड़े प्रवक्ता थे।
(A) खड़ताल
(B) कामायचा
(C) सारंगी
(D) मोरचंग

Q40 Which one of the following folk God was a cousin brother of Ramdevji?
(A) Harbhuji
(B) Kesariya Kunwar
(C) Tallinath
(D) Pabuji
निम्नलिखित में से कौन सा लोक देवता रामदेवजी के मौसेरे भाई थे ?
(A) हड़भूजी
(B) केसरिया कुंवर
(C) तल्लीनाथ
(D) पाबूजी


Comments are closed.