Q21 How many members are nominated by the Governor in the Legislative Council of a State?
(A) 1/6 of the total membership
(B) 1/3 of the total membership
(C) 1/2 of the total membership
(D) 1/4 of the total membership
राज्यपाल द्वारा राज्य की विधान परिषद् में कितने सदस्य मनोनीत किये जाते हैं ?
(A) सदस्यों की कुल संख्या का 1/6
(B) सदस्यों की कुल संख्या का 1/3
(C) सदस्यों की कुल संख्या का 1/2
(D) सदस्यों की कुल संख्या का 1/4
Q22 The third highest peak of the Himalayas is
(A) Makalu
(B) Dhaulagiri
(C) Nanga Parbat
(D) Nanda Devi
हिमालय की तीसरी सर्वाधिक ऊँची चोटी है
(A) मकालू
(B) धौलागिरी
(C) नंगा पर्बत
(D) नंदा देवी
Q23 Choose the correct alternative which can be substituted for the given sentence:
The period of life in which a person is old and weak
(A) Dotage
(B) Impecility
(C) Senility
(D) Superannuation
Q24 Structure of Xe F5+ ion is –
(A) trigonal bipyramidal
(B) square pyramidal
(C) octahedral
(D) pentagonal
Xe F5+ आयन की संरचना है
(A) त्रिकोणीय द्विपिरैमिडीय
(B) वर्ग पिरैमिडीय
(C) अष्टफलकीय
(D) पंचकोणीय
Q25 The bacteria E. Coli responsible for diarrhoea are:
(A) Gram positive
(B) Gram negative
(C) Gram neutral
(D) Non invasive
दस्त के लिये उत्तरदायी ई. कोलाइ जीवाणु होते हैं :
(A) ग्राम धनात्मक
(B) ग्राम ऋणात्मक
(C) ग्राम उदासीन
(D) नॉन इनवेसिव
Q26 Neha walked 5 km towards west from her school. Then she turned to the right and walked 4 km. Again she turned right and walked 5 km. In which direction she is going?
(A) North
(B) South
(C) East
(D) West
नेहा अपने विद्यालय से पश्चिम की ओर 5 किमी चलती है। तब वह दायीं ओर मुड़कर 4 किमी चलती है । पुनः वह दायीं ओर मुड़कर 5 किमी चलती है। वह किस दिशा में जा रही है ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम
Q27 The first Lokayukta of Rajasthan was :
(A) I.D. Dua
(B) K.P.U. Menon
(C) K.S. Sidhu
(D) M.D. Kaurani
राजस्थान के प्रथम लोकायुक्त थे :
(A) आई.डी. दुआ
(C) के. एस. सिद्धू
(B) के. पी. यू. मेनन
(D) एम.डी. कौरानी
Q28 The time it takes a device to locate data and instructions and make them available to CPU is known as :
(A) Data speed
(B) Clock speed
(C) Access time
(D) Processing cycle
डिवाइस द्वारा डेटा और इन्स्ट्रक्शन सी. पी. यू. को उपलब्ध कराने में लगता समय कहलाता है :
(A) डेटा स्पीड
(B) क्लॉक स्पीड
(C) एक्सेस टाइम
(D) प्रोसेसिंग चक्र ( cycle)
Q29 In aquatic ecosystem, the limiting factor for productivity is _. (A) light (B) water (C) air (D) soil एक जलीय पारितंत्र में, उत्पादकता का सीमा कारक है ।
(A) प्रकाश
(B) जल
(C) वायु
(D) मृदा
Q30 How many minimum meetings of Gram Sabha are coppulsory in a year?
ग्राम सभा की एक वर्ष में कितनी न्यूनतम बैठकें अनिवार्य है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Q31 Choose the correct option.
Tenders should be written in a language that is –
(A) roundabout a lengthy
(B) informal
(C) stylish
(D) brief and to the point
Q32 A person burys pens at the rate of 11 pens in ₹ 10 and sell them at the rate of 10 pens in ₹ 11. What is his profit in percentage?
एक व्यक्ति ₹ 10 के 11 पेन की दर से पेन खरीदता है तथा इन्हें ₹ 11 के 10 पेन की दर से बेचता है । उसका लाभ प्रतिशत में क्या है ?
(A) 9%
(B) 10%
(C) 11%
(D) 21%
Q33 Which of the following factors is not responsible for governing the climate of Rajasthan?
(A) Temperature
(B) Distance from Sea
(C) Prevailing winds
(D) Rainfall being fairly uniform
निम्नांकित में से कौन सा कारक राजस्थान की जलवायु को निर्धारित करने के लिए उत्तरदायी नहीं है ?
(A) तापमान
(B) समुद्र से दूरी
(C) प्रचलित पवनें
(D) वर्षा का समान वितरण
Q34 Transformation of input into output is performed –
(A) Peripherals
(B) UPS
(C) CPU
(D) The input-output unit
इनपुट से आउटपुट में परिवर्तन किसके द्वारा होता है ?
(A) पैरिफेरल
(B) यू.पी.एस.
(C) सी. पी. यू.
(D) इनपुट – आउटपुट इकाई
Q35 The value of √772641 is-
√1772641 का मान है –
(A) 879
(B) 871
(C) 891
(D) 889
Q36 ‘पुरुषवाचक सर्वनाम है
(A) जिसका
(B) हम
(C) कौन
(D) कोई
Q37 Lithium carbonate gives on heating
(A) Li2O & CO2
(B) LiO & CO2
(C) Li & CO2
(D) Li, C & CO2
लिथियम कार्बोनेट गर्म करने पर देता है
(A) Li2O और CO2
(B) LiO और CO2
(C) Li और CO2
(D) Li, C और CO2
Q38 The beneficiary group of Rajasthan Shubh Shakti Yojana is –
(A) Startup owners
(B) Street vendors
(C) Women business persons
(D) Girls and women of labour family
राजस्थान शुभ शक्ति योजना का लाभान्वित समूह समूह है –
(A) स्टार्टअप संस्थापक
(B) फुटपाथ विक्रेता
(C) महिला व्यापारी
(D) श्रमिक परिवार की लड़कियाँ व महिलाएँ
Q39 ‘Kailash Sankhala’ was associated with E
(A) Snake conservation
(B) Bishnoi caste
(C) Tiger conservation
(D) Black deer conservation
‘कैलाश सांखला’ सम्बन्धित थे
(A) साँप संरक्षण से
(B) बिश्नोई जाति से
(C) बाघ संरक्षण से
(D) काले हिरण संरक्षण से
Q40 The lens formula in Cartesian coordinate system is –
where,
u = object distance from optical center
v = image distance from optical center
ƒ = focus distance from optical center
कार्तीय निर्देशांक तंत्र में लेंस का सूत्र है –
जहाँ,
u = प्रकाशिक केंद्र से बिम्ब की दूरी
v = प्रकाशिक केंद्र से प्रतिबिम्ब की दूरी
f = प्रकाशिक केंद्र से फोकस दूरी
(A) 1/f = 1/u+1/v
(B) 1/f = 1/u-1/v
(C) 1/f = 1/v-1/u
(D) f = v+u
Comments are closed.