Rajasthan CET Answer Key 4 Feb 2023 Shift 2| Rajasthan CET 12th Level Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q121 The ornament bajuband is worn on _
(A) Chest
(B) Arm
(C) Ankle
(D) Waist
बाजूबंद आभूषण _ में पहना जाता है।
(A) छाती
(B) भुजा
(C) टकना
(D) कमर


Q122 Geo-stationary satellite revolves at
(A) Any height
(B) Fixed height
(C) Any height above the poles
(D) Height which depends upon its mass
भू-स्थिर उपग्रह घूमता है
(A) किसी भी ऊँचाई पर
(B) स्थिर ऊँचाई पर
(C) ध्रुवों के ऊपर किसी ऊँचाई पर
(D) ऊँचाई जो द्रव्यमान पर निर्भर हो

Q123 Who was declared the Indian Film Personality of the year at IFFI (International Film Festival of India ) 2022 held at Gon?
(A) Hema Malini
(B) Chiranjeevi
(C) Prasoon Joshi
(D) Manoj Bajpai
गोवा में आयोजित आई.एफ.एफ.आई. (भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह) 2022 में किसे वर्ष का भारतीय फिल्म व्यक्तित्व घोषित किया गया ?
(A) हेमा मालिनी
(B) चिरंजीवी
(C) प्रसून जोशी
(D) मनोज बाजपेयी

Q124 In which district of Rajasthan factory of Havells India is located?
(A) Alwar
(B) Ajmer
(C) Kota
(D) Jaipur
राजस्थान के किस जिले में हैवेल्स इंडिया की फैक्ट्री स्थित है ?
(A) अलवर
(B) अजमेर
(C) कोटा
(D) जयपुर

Q125 Fatty liver is present in –
(A) Marasmus
(B) Kwashiorkor
(C) Scurvy
(D) Pellagra
फैटी यकृत होता है
(A) सूखा रोग में
(B) क्वाशियोरकॉर में
(C) स्कर्वी में
(D) पेलाग्रा में

Q126 “Zero Hour” in Indian parliamentary system implies the
(A) time between question hour and next item on the agenda when the members raise any matter without permission of the chair.
(B) exact time when the question hour ends.
(C) time allotted for informal discussion between two stages of discussion on a bill.
(D) Specific time allotted for a discussion on budget.
भारत की संसदीय प्रणाली में ‘शून्यकाल’ का आशय क्या है ?
(A) प्रश्न काल और कार्यसूची की अगली मद के बीच का समय जब सदस्य अध्यक्ष की अनुमति के बगैर कोई विषय उठाते हैं।
(B) वह ठीक समय जब प्रश्न काल समाप्त होता है।
(C) किसी विधेयक पर चर्चा के दो चरणों के बीच अनौपचारिक चर्चा के लिए आबंटित समय ।
(D) बजट पर चर्चा के लिए आबंटित विशिष्ट समय ।

Q127 निम्नांकित में से किसे सरकारी राजपत्र ( गजट ) में प्रकाशित किया जाता है ?
(A) निविदा
(B) परिपत्र
(C) अधिसूचना
(D) अनुस्मारक

Q128 How much percent is 200 ml of litre ?
1 लिटर का कितना प्रतिशत 200 मिली है ?
(A) 0.2%
(B) 2%
(C) 20%
(D) 200%

Q129 Which one of the following trees is rich source of gurh in Rajasthan ?
(A) Teak
(B) Dhokra
(C) Salar
(D) Khair
निम्नांकित वृक्षों में से कौन सा वृक्ष राजस्थान में गोंद के लिए अच्छा स्रोत है ?
(A) सागवान
(B) धोकड़ा
(C) सालर
(D) खैर

Q130 The chairman or the member of Rajasthan Public Service Commission can be removed earlier before the completion of their tenure by –
(A) Governor
(B) President
(C) State Legislature
(D) Chief Minister
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष या सदस्य को कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व किसके द्वारा हटाया जा सकता है ?
(A) राज्यपाल द्वारा
(B) राष्ट्रपति द्वारा
(C) विधान सभा द्वारा
(D) मुख्य मंत्री द्वारा

Q131 The first Chief of Defence Staff (CDS) of India, General Bipin Rawat was posthumously conferred with which award ?
(A) Paramvir Chakra
(B) Padma Bhushan
(C) Ashoka Chakra
(D) Padma Vibhushan
भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत को मरणोपरान्त किस सम्मान से सम्मानित किया गया ?
(A) परमवीर चक्र
(B) पद्म भूषण
(C) अशोक चक्र
(D) पद्म विभूषण

Q132 sum of money doubles itself at compound interest in 15 years. In how many years will it become eight times ?
एक धन राशि चक्रवृद्धि ब्याज से 15 वर्षों में दुगुनी हो जाती है। कितने वर्षों में यह आठ गुनी हो जाएगी ?
(A) 30
(B) 45
(C) 60
(D) 75

Q133 in which medical college of Rajasthan, Institute of Paediatrics and Neonatology will be established?
(A) SN Medical College, Jodhpur
(B) SMS Medical College, Jaipur
(C) JK Lone Hospital, Kota
(D) JLN Medical College, Ajmer
राजस्थान के किस मेडिकल कॉलेज में पिडियाट्रिक्स एण्ड निओनेटोलॉजी संस्थान की स्थापना की जाएगी ?
(A) एस. एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
(B) एस. एम. एस. मेडिकल कॉलेज, जयपुर
(C) जे. के. लोन हॉस्पीटल, कोटा
(D) जे. एल. एन. मेडिकल कॉलेज, अजमेर

Q134 An aggrieved person can file a writ petition for the violation of fundamental rights in :
(A) High Court only
(B) District Court only
(C) Supreme Court only
(D) High Court or Supreme Court
मौलिक अधिकारों के हनन होने पर प्रभावित व्यक्ति रिट याचिका पेश कर सकता है :
(A) केवल उच्च न्यायालय में
(B) केवल जिला न्यायालय में
(C) केवल उच्चतम न्यायालय में
(D) उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय में

Q135 Chambal Project is a joint venture of states of :
(A) Rajasthan and Haryana
(B) Rajasthan and Punjab
(C) Rajasthan and Gujarat
(D) Rajasthan and Madhya Pradesh
चम्बल परियोजना जिन राज्यों की संयुक्त परियोजना है, वे हैं:
(A) राजस्थान और हरियाणा
(B) राजस्थान और पंजाब
(C) राजस्थान और गुजरात
(D) राजस्थान और मध्य प्रदेश


Comments are closed.