Rajasthan CET Answer Key 5 Feb 2023 Shift 1| Rajasthan CET 12th Level Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q21. For how many years biological patent is legal in India?
(A) 10 years
(B) 15 years
(C) 20 years
(D) 5 years
भारत में एक बायोपेटेंट कितने वर्ष तक वैध रहता है ?
(A) 10 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 5 वर्ष

Q22. Where was Bhakti Saint Ranabai born?
(A) Dehara
(B) Pilibanga
(C) Sanchore
(D) Harnawa
भक्ति संत रानाबाई का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) डेहरा में
(B) पीलीबंगा में
(C) सांचोर में
(D) हरनांवा में

Q23 R’s salary is 30% higher than S’s salary. The percent that S’s salary is less than R’s salary is –
R का वेतन S के वेतन से 30% अधिक है। R के वेतन के सन्दर्भ में S के वेतन की प्रतिशत कमी है
(A) 23 1/13%
(B) 30%
(C) 25%
(D) 22 1/13%

Q24 How many times do the hands of a clock coincide in 36 hours ?
36 घण्टों में एक घड़ी की सुइयाँ कितनी बार मिलती हैं ?
(A) 35
(B) 36
(C) 39
(D) 33

Q25 Who is Chief Election Commissioner of India? (As on 18 December, 2022 )
(A) Sunil Arora
(B) Om Prakash Rawat
(C) Susheel Chandra
(D) Rajiv Kumar
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं ? (18 दिसम्बर,के अनुसार)
(A) सुनील अरोरा
(B) ओम प्रकाश रावत
(C) सुशील चन्द्रा
(D) राजीव कुमार

Q26 A Sum becomes ₹ 8,800 in 4 years at simple interest at the yearly interest rate of 25%p.a. What is the sum (in rupees ) ?

एक राशि साधारण ब्याज पर 25% वार्षिक ब्याज दर से 4 वर्षों में ₹8,800 हो जाती है। राशि (रुपये में) क्या है ?
(A) 2,200
(B) 3,300
(C) 4,400
(D) 1,100

Q27 ‘चींटी के पर लगना’ मुहावरे का सही अर्थ है –
(A) जवाब न देना
(B) घबराहट होना
(C) अधिक घमण्ड करना
(D) विनाश के लक्षण प्रकट होना

Q28 निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द अशुद्ध हैं ?
(A) कृतकृत्य, केश, औषध
(B) शृंगार, संगृहीत, ऐक्य
(C) तदुपरांत, तत्त्वावधान, तदनंतर
(D) कोंतेय क्रति, केकैयी

Q29 When was Rajasthan Foundation sqtrup? राजस्थान फाउण्डेशन की स्थापना कब हुई ?
(A) 2000
(B) 2002
(C) 2003
(D) 2001

Q30 If ratio of length of vertical rod and length of its shadow is 1:√3, then angle of elevation of sun is-
एक उर्ध्वाधर छड़ की लम्बाई तथा इसकी छाया की लम्बाई का अनुपात 1: √3 हो, तो सूर्य का उन्नयन कोण है.
(A) 45°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 30°

Q31 In MS Word, when the page margins are altered or when the text does not fit on the current line, which feature automatically moves the text to the next line?
(A) Word Enter
(B) Word Format
(C) Word Scroll
(D) Word Wrap
एमएस वर्ड में, जब पेज मार्जिन ऑल्टर किये जाते हैं या जब टेक्सट करंट लाइन पर फिट नहीं होता, तब कौन-सा फीचर टेक्सट को स्वतः ही नेक्सट लाइन में मूव कर सकता है ?
(A) वर्ड एंटर
(B) वर्ड फॉर्मेट
(C) वर्ड स्क्रोल
(D) वर्ड रैप

Q32 Which of the following organisation was founded in 1921 in Shekhawati under the impact of Non- cooperation Movement?
(A) Chirawa Sewa Samiti
(B) Shekhawati Kisan Panchayat
(C) Shekhawati Prajamandal
(D) Shekhawati Sudhar Sangh
निम्नलिखित में से शेखावाटी में किस संगठन की स्थापना 1921 में असहयोग आन्दोलन के प्रभाव में हुई थी ?
(A) चिड़ावा सेवा समिति
(B) शेखावाटी किसान पंचायत
(C) शेखावाटी प्रजामण्डल
(D) शेखावाटी सुधार संघ

Q33 What is the value of √0.064 × V6.25 / √0.081 × √4.84
√0.064 × V6.25 / √0.081 × √4.84 का मान क्या है ?
(A) 10/9
(B) 10/99
(C) 100/99
(D) 9

Q34 ‘क्षणिक क्रोध जीवन नष्ट कर देता है’ वाक्य में कौन-सा विशेषण है ?
(A) परिमाणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) गुणवाचक
(D) संकेतवाचक

Q35 In a mirror the image of an X object appeared to be inverted and enlarged. The type of mirror is –
(A) Concave mirror
(B) Convex mirror
(C) Parabolic mirror
(D) Plane mirror
एक दर्पण में किसी वस्तु X का प्रतिबिम्ब उल्टा व वस्तु से बड़ा बनता है । दर्पण की प्रकृति है
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) परवलयिक दर्पण
(D) समतल दर्पण

Q36 Choose the correct antonym of the following word from the options given:
Freedom
(A) liberty
(B) unchained
(C) independence
(D) slavery

Q37 Lakshya Sen and Kidambi Srikanth are associated with which one of the following sports?
(A) Cricket
(B) Badminton
(C) Tennis
(D) Football
लक्ष्य सेन एवं किदाम्बी श्रीकांत निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बंधित हैं ?
(A) क्रिकेट
(B) बैडमिन्टन
(C) टेनिस
(D) फुटबाल

Q38 Who among the following artisans awarded Padmashri for Terracotta of Molela?
(A) Mahesh Soni
(B) Arjun Prajapati
(C) Shree Lal Joshi
(D) Mohan Lal Kumhar
निम्न दस्तकारों में से किसे टेराकोटा ऑफ मोलेला के लिए पद्मश्री पुरस्कार दिया गया है ?
(A) महेश सोनी
(B) अर्जुन प्रजापति
(C) श्री लाल जोशी
(D) मोहनलाल कुम्हार

Q39 The first space ship sent out of the solar system was –
(A) Mangalyan
(B) Pioneer – 1
(C) Pioneer – 10
(D) Chandrayan – 2
सौर मण्डल के बाहर भेजा गया पहला अन्तरिक्ष यान था
(A) मंगलयान
(B) पायोनियर – 1
(C) पायोनियर – 10
(D) चन्द्रयान-2

Q40 In which one of the following forts is Jhalibab Baori and Mamadev Ka Kund located?
(A) Gagron fort
(B) Kumbhalgarh fort
(C) Taragarh (Bundi)
(D) Chittorgarh
झालीबाब बावड़ी और मामादेव का कुण्ड निम्नलिखित में से किस दुर्ग में स्थित है ?
(A) गागरीण दुर्ग
(B) कुम्भलगढ़ दुर्ग
(C) तारागढ़ (बूंदी)
(D) चित्तौड़गढ़


Comments are closed.