Rajasthan CET Answer Key 5 Feb 2023 Shift 1| Rajasthan CET 12th Level Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q41 The Election Commission of states give their recommendations regarding disqualification of assembly members –
(A) To Governor
(B) To Lokayukta
(C) To High Court
(D) Chief Minister
राज्यों के निर्वाचन आयोग विधान सभा सदस्यों की अयोग्यता के संबंध में अपना परामर्श देते हैं
(A) राज्यपाल को
(B) लोकायुक्त को
(C) उच्च न्यायालय को
(D) मुख्य मंत्री को

Q42 Which one of the following is directly related to the appellate jurisdiction of the Supreme Court of India?
(A) Appeals made in constitutional cases only
(B) Adjudication of disputes between the Union and the States
(C) CAdjudication of disputes between the States
(D) Appeals made in civil, criminal and constitutional cases
निम्नलिखित में से कौन सा एक भारत के सर्वोच्च न्यायालय के अपीलीय अधिकार क्षेत्र से प्रत्यक्षतया सम्बन्धित है ?
(A) केवल संवैधानिक मुकदमों में की गई अपीलें
(B) (संघ और राज्यों के मध्य विवादों का न्याय निर्णयन
(C) राज्यों के मध्य विवादों का न्याय निर्णयन
(D) पीवानी, अपराधिक तथा संवैधानिक मुकदमों की अपीलें

Q43. Salute- I is a –
(A) Rocket
(B) Constellation
(C) Space Station
(D) Geostationary Satellite
सैल्यूट – I है एक
(A) रॉकेट
(B) नक्षत्र
(C) अन्तरिक्ष स्टेशन
(D) भूस्थिर उपग्रह

Q44. Which of the following statements is incorrect regarding Governor of Rajasthan?
(A) The chief of Governor’s Secretariat is Secretary of Governor who is an officer of Rajasthan Administrative Services.
(B) The decisions taken under the discretionary power of the Governor can not be challenged in the court.
(C) The Governor cannot grant pardon in the case of death sentence.
(D) The Governor’s Secretariat is working to provide administrative support to Governor.
निम्न में से कौन सा कथन राजस्थान के राज्यपाल के संबंध में असत्य है ?
(A) राज्यपाल सचिवालय का प्रमुख राज्यपाल का सचिव होता है जो कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा का अधिकारी होता है।
(B) राज्यपाल की स्वविवेकीय शक्तियों से लिये गये निर्णयों को न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती।
(C) राज्यपाल को मृत्युदंड के दण्डादेश के विरुद्ध क्षमादान की शक्ति प्राप्त नहीं है।
(D) राज्यपाल को प्रशासनिक सहायता प्रदान करने के लिये राज्यपाल सचिवालय कार्यरत है।

Q45 Which shortcut key is used to delete a file permanently in Windows?
Windows में स्थायी रूप से किसी फ़ाइल को हटाने के लिए किस शार्टकट कुंजी का प्रयोग होता है ?
(A) Delete
(C) F2
(B) Backspace
(D) Shift + Delete

Q46 The process of arranging items of a column in a particular sequence or order is called as –
(A) Autofill
(B) Sorting
(C) Filtering
(D) Arranging
किसी कॉलम के आइटम्स को कुछ अनुक्रम या क्रम (सीक्वेंस या आर्डर) में व्यवस्थित करने की प्रक्रिया को कहा जाता है :
(A) ऑटोफिल
(B) सॉटिंग
(C) फिल्टरिंग
(D) अरेंजिंग

Q47 In which budget year was Chief Minister of Rajasthan declared the ‘Rajyastariya Panchayat Award Yojana’?
किस बजट वर्ष में राजस्थान के मुख्य मंत्री ने ‘राज्यस्तरीय पंचायत अवार्ड योजना’ की घोषणा की थी ?
(A) 2015-16
(B) 2014-15
(C) 2016-17
(D) 2013-14

Q48 The compound which gives alcohol on reduction is
(A) alkyl isocyanide
(B) nitroalkane
(C) alkyl nitrite
(D) alkyl cyanide
वह यौगिक जिसके अपवयन से एल्कोहल मिलता है, वह है
(A) ऐल्किल आइसोसायनाइड
(B) नाइट्रोएल्केन
(C) ऐल्किल नाइट्राइट
(D) ऐल्किल सायनाइड

Q49 Study the following graph carefully to answer the question :
निम्न ग्राफ का सावधानी पूर्वक अध्ययन कर प्रश्न का उत्तर दीजिए :

image 11

What is the respective ratio of total number of students of college A to C?
कॉलेज A तथा C में कुल विद्यार्थियों की संख्या का अनुपात क्या है ?
(A) 2:3
(B) 1:2
(C) 1:1
(D) 3:2

Q50 Where was Rajasthan Sewa Sangh’ founded in 1919?
(A) Wardha
(B) Ajmer
(C) Jaipur
(D) Bijolia
1919 में ‘राजस्थान सेवा संघ’ की स्थापना कहाँ की गई थी ?
(A) वर्धा
(B) अजमेर
(C) जयपुर
(D) बिजौलिया

Q51 Which of the answer figures marked A, B, C and D is exactly the mirror image of the main figure?
A, B, C और D में से कौन-सी उत्तर आकृति दी गई मुख्य आकृति की दर्पण छवि है ?

image 12

Q52 In which year Government of Rajasthan unbundled Rajasthan State Electricity Board (RSEB) into five Government Companies?
राजस्थान सरकार ने किस वर्ष में राजस्थान राज्य विद्युत बोर्ड को पाँच सरकारी कम्पनियों में बांट दिया था ?
(A) 2007
(B) 1995
(C) 2000
(D) 2012

Q53 Choose the correct preposition to fill in the blank. Warning! No unauthorized personnel __ this point.
(A) of
(B) beyond
(C) besides
(D) since

Q54 Which mountaineer has become the first Indian Woman to scale the summits of five peaks above 8000 metres?
(A) Priyanka Mohite
(B) Premlata Agarwal
(C) Malavath Purna
(D) Arunima Sinha
कौन-सी पर्वतारोही पाँच 8000 मीटर से ऊँची चोटियों के शिखर पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला है ?
(A) प्रियंका मोहिते
(B) प्रेमलता अग्रवाल
(C) मालावत पूर्णा
(D) अरुनिमा सिन्हा

Q55 A group of 1200 persons consisting of captains and soldiers is travelling in a train. For every 15 soldiers there is one captain. The number of captains in the group is –
कप्तान एवं सैनिकों के 1200 व्यक्तियों का एक समूह ट्रेन से यात्रा कर रहा है। यहाँ प्रत्येक 15 सैनिकों पर एक कप्तान है। इस समूह में कप्तानों की संख्या है
(A) 75
(B) 80
(C) 85
(D) 72

Q56 ‘पथभ्रष्ट’ शब्द में कौन-सा समास है ?
(A) करण तत्पुरुष
(B) अधिकरण तत्पुरुष
(C) संप्रदान तत्पुरुष
(D) अपादान तत्पुरुष

Q57 How many days’ work is provided to urban unemployed persons under Indira Gandhi Shahari Rojgar Guarantee Yojana?
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत शहरी बेरोजगारों को कितने दिन के रोजगार की गारंटी दी जाती है ?
(A) 100
(B) 120
(C) 150
(D) 60

Q58 In a DBMS, the content and location of data is identified by :
(A) Sequence data
(B) Metadata
(C) Minidata
(D) Subdata
DBMS में डाटा के कांटेंट व स्थान की पहचान इससे की जाती है :
(A) सिक्वेंस डाटा ( Sequence data)
(B) मेटाडाटा ( Metadata)
(C) मिनीडाटा ( Minidata)
(D) सबडाटा ( Subdata)

Q59 Replace the underlined part of the following sentence with one word from the options given below :
She teaches the science of the life of plants.
(A) zoology
(B) biology
(C) pathology
(D) botany

Q60 In which physical region of Rajasthan Mukundra Hills are located?
(A) Middle Aravali
(B) South Aravali
(C) Hadoti Plateau
(D) North Aravali
राजस्थान के किस भौतिक प्रदेश में मुकुंदरा की पहाड़ियाँ स्थित हैं ?
(A) मध्य अरावली
(B) दक्षिणी अरावली
(C) हाड़ौती पठार
(D) उत्तरी अरावली


Comments are closed.