Q101 Who was the father of Ajayraj Chauhan of Ajmer ?
(A) Vigrahraj II
(B) Durlabhraj II
(C) Prithviraj I
(D) Chandraraj II
अजमेर के अजयराज चौहान के पिता कौन थे ?
(A) विग्रहराज द्वितीय
(B) दुर्लभराजं द्वितीय
(C) पृथ्वीराज प्रथम
(D) चन्द्रराज द्वितीय
Q102 BIOS is a part of which of the following ?
बायोस निम्न में से किस का हिस्सा है ?
(A) LAN
(B) ROM
(C) WAN
(D) RAM
Q103 Who among the following, Governor consults for the appointment of Lokayukta in Rajasthan?
(A) Chief Minister and Chief Justice of High Court
(B) Chief Justice of High Court and leader of opposition in the Assembly
(C) Chief Minister, Chief Justice of High Court and leader of opposition in the Assembly
(D) Chief Minister
राजस्थान में राज्यपाल लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए निम्न में से किसके साथ परामर्श करता है ?
(A) मुख्य मंत्री और उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(B) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश और विधान सभा में प्रतिपक्ष का नेता
(C) मुख्य मंत्री, उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश और विधान सभा में प्रतिपक्ष का नेता
(D) मुख्य मंत्री
Q104 निम्नलिखित में किस विकल्प में भाववाचक संज्ञायुक्त शब्द है ?
(A) मोहन, लड़का
(B) गंगा, जयपुर
(C) बचपन, योग्यता
(D) पहाड़, नदी
Q105 Translate the following sentence into Hindi :
He called a taxi for me.
(A) उसने मुझे टैक्सी पुकारा।
(B) उसने मेरे लिए एक टैक्सी बुलाई।
(C) वह मेरे लिए एक टैक्सी लाया ।
(D) उसने मुझे एक टैक्सी कहा।
Q106 Who was the Chairman of First Finance Commission of Rajasthan?
(A) Krishna Kumar Goyal
(B) Jyoti Kiran
(C) Manik Chand Surana
(D) Heeralal Devpura
राजस्थान के प्रथम वित्त आयोग का अध्यक्ष कौन था ?
(A) कृष्ण कुमार गोयल
(B) ज्योति किरण
(C) माणिक चंद सुराणा
(D) हीरालाल देवपुरा
Q107 The river Indravati is a tributary of the river
(A) Krishna’
(B) Mahanadi
(C) Kavery
(D) Godavari
इन्द्रावती नदी, __ नदी की सहायक नदी है।
(A) कृष्णा
(B) महानदी
(C) कावेरी
(D) गोदावरी
Q108 Consider the following situation, what can be said about emergent ray/rays?
(A) a red light
(B) a white light
(C) a violet light
(D) VIBGYOR
निम्नलिखित स्थिति को ध्यान में रखते हुए निर्गत किरण / किरणों के बारे में क्या कहा जा सकता है ?
(A) लाल प्रकाश
(B) सफेद प्रकाश
(C) बैंगनी प्रकाश
(D) विबग्योर ( VIBGYOR)
Q109 If x = 1/1+√2, then the value of x2 +2x+3 is –
यदि x = 1/1+√2 है, तो x2+2x+3 का मान है 1
(A) 3+ √2
(B) 4
(C) 0
(D) 2 + √2
Q110 ‘Terah Tali’ dance is performed in the praise of Folk God _.
(A) Mallinathji
(B) Tejaji
(C) Ramdevji
(D) Gogaji
‘तेरहताली नृत्य लोक देवता की स्तुति में किया जाता है।
(A) मल्लीनाथजी
(B) तेजाजी
(C) रामदेवजी
(D) गोगाजी
Q111 The blood cells that protect the body from microbes and other foreign substances are –
(A) Leukocytes
(B) Platelets
(C) Lymphocytes
(D) Erythrocytes
रक्त कोशिकाएं जो शरीर को सूक्ष्मजीवों और अन्य वाहरी पदार्थों से सुरक्षित रखती हैं, वे हैं –
(A) श्वेताणु
(B) पट्टिकाणु
(C) लसिकाणु
(D) रक्ताणु
Q112 Under Indira Rasoi Yojana, Lunch is provided at ₹_ per plate.
इन्दिरा रसोइ योजना के अन्तर्गत ₹ प्रति प्लेट में दोपहर का भोजन उपलब्ध करवाया जाता है।
(A) 7
(B) 8
(C) 12
(D) 17
Q113 In India, the Coniferous trees are found in
(A) Tropical Evergreen Forests
(B) Tropical Thorn Forests
(C) Mountain Forests
(D) Mangrove Forests
भारत में शंकुधारी वृक्ष __ में पाए जाते हैं।
(A) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन
(B) उष्णकटिबंधीय कंटीले वन
(C) पर्वतीय वन
(D) मैंग्रोव वन
Q114 Nobel Peace Prize, 2022 was given to Ales Bialiatski. He is from which of the following countries?
(A) Belarus
(B) Russia
(C) England
(D) Ukraine
एलेस बालियात्स्की को नोबेल शान्ति पुरस्कार, 2022 से सम्मानित किया गया।
वे निम्नलिखित में से किस देश से हैं ?
(A) बेलारूस
(B) रूस
(C) इंग्लैण्ड
(D) यूक्रेन
Q115 When was National Rural Employment Guarantee Scheme was renamed as Mahatma Gandhi National (Rural Employment Scheme ?
(A) 2 October, 2009
(B) 2 October, 2008
(C) 2 October, 2010
(D) 2 October, 2005
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी स्कीम का नाम बदल कर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार स्कीम कब किया गया ?
(A) 2 अक्टूबर, 2009
(B) 2 अक्टूबर, 2008
(C) 2 अक्टूबर, 2010
(D) 2 अक्टूबर, 2005
Q116 The Summit of the Shanghai Cooperation Organisation (SCO) was hosted by which country from 15-16 September, 2022?
(A) Kazakhstan
(B) Tajikistan
(C) Uzbekistan
(D) India
शंघाई सहयोग संगठन (एस.सी.ओ.) के शिखर सम्मेलन की मेजबानी 15- 16 सितम्बर, 2022 को किस देश ने की थी ?
(A) कज़ाखस्तान
(B) तजीकिस्तान
(C) उज़बेकिस्तान
(D) भारत
Q117 Select the odd man.
(A) Rubal
(B) Riyadh
(C) Riyal
(D) Taka
विषम को छांटिए ।
(A) रूबल
(B) रियाद
(C) रियाल
(D) टका
Q118 In a triangle △ ABC, 2∠A = 3∠B = 6∠C, then ∠A, ∠B and ∠C respectively are –
एक त्रिभुज △ ABC में 2∠A = 3∠B=6∠C, तो ∠A, ∠B तथा ∠C क्रमश: हैं-
(A) 90°, 60°, 30°
(B) 30°, 60°, 90°
(C) 90°, 45°, 45°
(D) 60°, 90°, 30°
Q119 Which of the following decades in Rajasthan has highest population growth?
निम्नांकित में से कौन-से दशक में राजस्थान में जनसंख्या वृद्धि दर उच्चतम रही ?
(A) 2001-11
(B) 1971-81
(C) 1991-2001
(D) 1911-21
Q120 The least distance of distinct vision for a young adult with normal vision is about
सामान्य दृष्टि वाले युवा वयस्क के लिए निकट बिंदु दूरी क्या है ?
(A) 2.5 cm (सेमी)
(B) 25 cm (सेमी)
(C) 2.5m (मी)
(D) 25m (मी)
Comments are closed.