Rajasthan CHO Answer Key 19 Feb 2023 | RSMSSB CHO Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q41. हाइपोग्लाइसीमिया खतरनाक है, क्योंकि इसके कारण हो सकता है –
(A) डेंगू
(B) पीलिया
(C) मस्तिष्क क्षति
(D) खून की कमी

Q42. निम्नलिखित में से कौनसी रुधिर वाहिका शुद्धिकरण के लिए अशुद्ध रुधिर फेफड़ों में पहुँचाती है?
(A) पल्मोनरी शिरा
(B) पल्मोनरी धमनी
(C) पोर्टल शिरा
(D) कोरोनरी धमनी

Q43. “वॉटर हैमर पल्स” को उत्प्लावी सशक्त नाड़ी (बाउंडिंग फोर्सफुल पल्स) के रूप में भी वर्णित किया गया है। यह आमतौर पर _ में देखी जाती है।
(A) साइनस टेकीकार्डिया
(b) मिट्रल वाल्व स्टेनोसिस
(C) वेन्ट्रिकुलर फिब्रिलेशन
(D) एओर्टिक रिगर्जिटेशन

Q44. गर्मनिरोध की रिदम विधि में प्रजननक्षम अवधि के पहले दिन की गणना की जाती है।
(A) सबसे लंबा चक्र – 18 दिन
(B) सबसे लंबा चक्र -10 दिन
(C) सबसे छोटा चक्र -18 दिन
(D) सबसे छोटा चक्र -10 दिन

Q45. गंभीर प्रकार की अतिसंवेदनशीलता _ का कारण बन सकती है।
(A) सेप्टिक शॉक
(B) ऐनाफाईलेक्टिक शॉक
(C) ओब्सट्रक्टिव शॉक
(D) न्यूरोजेनिक शॉक

Q46. भारत के वर्तमान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री कौन है?
(A) जगत प्रकाश नड्डा
(B) हर्ष वर्धन
(C) मनसुख एल. मंडाविया
(D) गुलाम नबी आज़ाद

Q47. डब्ल्यू.एच.ओ., यूनिसेफ और गावी द्वारा विकसित आई (EYE) रणनीति निम्नलिखित में से किस महामारी के उन्मूलन के लिए है?
(A) पीला बुखार
(B) हैजा
(C) कोरोना वायरल बीमारी
(D) टाइफाइड

Q48. निम्न में से कौन सा रक्त में पाया जाने वाला थक्कारोधी है?
(A) हिपेरिन
(B) फाइब्रिनोजेन
(C) कोलेजन
(D) फाइब्रिन

Q49. कोहनी का जोड़ इसका उदाहरण है.
(A) हिज जोड़
(B) बॉल और सॉकेट जोड़
(C) ग्लाइडिंग जोड़
(D) पिवट जोड़

Q50. कोशिका में प्रोटीन संश्लेषण का स्थल है
(A) गॉल्जी काय
(B) कोशिका भित्ति
(C) नाभिक
(D) राइबोसोम

Q51. मोटापा, उच्च रक्तचाप, टाइप ॥ मधुमेह जैसे जोखिम कारकों का एकत्र होना, जो हृदय रोगों के जोखिम को बढ़ाता है, वह क्या कहलाता है?
(A) डिस्लिपिडेमिया
(B) डाउन सिंड्रोम
(C) मेटाबोलिक सिंड्रोम
(D) डंपिंग सिंड्रोम

Q52. ब्रेकीथैरेपी का अर्थ है’
(A) रेडियेशन थेरेपी के साथ कीमोथेरेपी
(B) आंतरिक रेडियेशन थेरेपी
(C) बाहरी रेडियेशन थेरेपी
(D) सर्जरी के साथ रेडियेशन थेरेपी

Q53. कीगल एक्सरसाइज़ _को नियंत्रित करने के लिए उपयोगी होती है।
(A) ब्लड शुगर लेवल
(B) हार्ट रेट
(C) यूरिनरी इनकोटीनेन्स
(D) ओबेसिटी

Q54. निम्नलिखित में से कौनसा जलने के उपचार में उपयोगी नहीं है?
(A) मेफेनाइड एसीटेट
(B) बेंज़ाइल एल्कोहॉल घोल
(C) सिल्वर सल्फाडायज़ीन
(D) सिल्वर नाइट्रेट घोल

Q55. अगर किसी मरीज के शरीर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस है, तो फ़ारेनहाइट में मूल्य क्या होगा?
(A) 104 डिग्री फारेनहाइट
(B) 106 डिग्री फारेनहाइट
(C) 100 डिग्री फारेनहाइट
(D) 102 डिग्री फारेनहाइट

Q56. गर्भावस्था के दौरान मूत्र में एल्ब्यूमिन की उपस्थिति और रक्तचाप में वृद्धि दर्शाती है –
(A) गर्भावधि मधुमेह
(B) ग्लाइकोसूरिया
(C) गर्भकालीन हाइपरलिपिडेमिया
(D) प्री-एक्लेम्पसिया

Q57. तरल अपशिष्ट जैसे रक्त, मूत्र या अस्पताल के सीवेज का उपचार करने का सबसे
(A) माइक्रोवेव विकिरण’
(B) भौतिक कीटाणुशोधन
(C) रासायनिक कीटाणुशोधन
(D) जड़ीकरण

Q58. “पर्ल्ड लिप ब्रीथिंग” इनमें देखी जाती है?-
(A) न्यूमोनिया
(B) एटीलेक्टेसिस
(C) न्यूमोथोरेक्स
(D) सी.ओ.पी.डी.

Q59. एस. ई. ए. आर. – डब्ल्यू.एच.ओ. द्वारा भारत को “पोलियो मुक्त” देश कब घोषित किया गया था?
(A) 27 मार्च, 2014
(B) 5 अगस्त, 2018 .
(C) 1 मई, 2020
(D) 14 जुलाई, 2016

Q60. सार्वभौमिक टीकाकरण अनुसूची के टीका 6 सप्ताह की आयु के अनुसार अन्तर्गत तक नहीं दिया जाता है
(A) खसरा
(B) ओ.पी.वी.
(C) हेपेटाइटिस बी
(D) बी.सी.जी.


Comments are closed.