Rajasthan CHO Answer Key 19 Feb 2023 | RSMSSB CHO Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q61. ऐपिस्टेक्सिस का अर्थ है
(A) पेट से रक्तस्त्राव
(B) नाक से रक्तस्त्राव
(C) अग्नाशय से रक्तस्त्राव
(D) खांसने से रक्तस्त्राव

Q62. निम्नलिखित में से कौन सा हामीन दुग्धस्त्र दौरान मिल्क लेट-डाउन रिफ्लेक्स के लिए है?
(A) ऑक्सीटोसिन
(B) प्रोलैक्टिन
(C) एस्ट्रोजन
(D) मानव विकास

Q63. भारत में परिवार नियोजन के लिए राष्ट्रीय व कब शुरू किया गया था?
(A) 1948
(B) 1950
(C) 1952
(D) 1965

Q64. टीकाकरण का जनक किसे कहा जाता है?
(A) कैरी मुलिस
(B) फ्लॉरेन्स नाइटिं
(C) रॉबर्ट कोच
(D) एडवर्ड जेनर

Q65. बिटोट स्पॉट चिन्ह है.
(A) विटामिन ए की कमी
(B) विटामिन-बी 6 की कमी
(C) विटामिन-डी की कमी
(D) विटामिन-ई की कमी

Q66. डेंगू के लिए एच. आई.ए. (HIA) परीक्षण का अर्थ है
(A) हेमेटोलॉजिकल इम्यूनो परीक्षण
(B) हेमेटोलॉजिकल इन्हीबिशन परीक्षण
(C) हीमोग्लोबिन इम्यूनो परीक्षण
(D) हीमअग्लुटीनेशन इन्हीबिशन परीक्षण

Q67. गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से बचाव के लिए भ पहला स्वदेशी विकसित टीका है।
(A) MMR
(B) CERVAVAC
(C) GARDASIL
(D) CERVARIX

Q68. कोयला, सीसा, सोना और अभ्रक उद्योगों के पीड़ित हो सकते हैं:-
(A) सिलिकोसिस से
(B) एनीमिया से
(C) मोतियाबिंद से
(D) एक्ज़िमा से

Q69. मातृ मृत्यु अनुपात में विभाजक है
(A) उस वर्ष और क्षेत्र में महिलाओं की कुल संख्या
(B) एक ही क्षेत्र और वर्ष में जीवित जन्मों की संख्या
(C) उस वर्ष और क्षेत्र में प्रजनन आयु समूह में महिलाओं की संख्या
(D) उस वर्ष और क्षेत्र में कुल जनसंख्या

Q70. एक नवजात शिशु में श्वासक्षिप्रता को श्वसन दर ……. से अधिक के रूप में परिभाषित किया गया है।
(A) 80 श्वास प्रति मिनट
(B) 30 श्वास प्रति मिनट
(C) 40 श्वास प्रति मिनट
(D) 60 श्वास प्रति मिनट

Q71. थॉमस स्प्लिंट का उपयोग किस हड्डी के फ्रेक्चर को स्थिर करने के लिये किया जाता है?
(A) वर्टेब्रा
(B) फीमर
(C) टिबिया
(D) कूल्हे की हड्डी

Q72. प्लूरल स्पेस में मवाद का जमाव कहलाता है
(A) प्लुरिसी
(B) एम्पाईमा
(C) एम्फाईसीमा
(D) प्लूरल एफ्यूज़न

Q73. उस हिपेटाइटिस की पहचान करें जिसमें दूषित भोजन और पानी के माध्यम से संचरण का अधिक जोखिम कहलाता है
(A) हिपेटाइटिस डी
(B) हिपेटाइटिस – ई
(C) हिपेटाइटिस-बी
(D) हिपेटाइटिस सी

Q74. पेट के ऊपर के भाग का डायाफ्राम के छेद के माध्यम से अन्नप्रणाली में चले जाना (हर्निएशन) कहलाता है
(A) एंटेरोसील
(B) हाईटल हर्निया
(C) इंगुइनल हर्निया
(D) ऑर्कियोसील

Q75. माँ द्वारा स्त्रावित पहला दूध जो प्रोटीन और संक्रमण-रोधी दोनों कारकों से भरपूर होता है, क्या कहलाता है?
(A) प्रसवोत्तर दूध
(B) पूरक दूध
(C) फुल क्रीम दूध
(D) कोलोस्ट्रम

Q76. एटोरवास्टेटिन का उपयोग ___ के इलाज के लिए किया जाता है
(A) रक्तस्त्राव विकार
(B) कार्डिएक अरेस्ट
(C) रीनल स्टोन
(D) हाइपरलिपिडीमिया

Q77. एक संचार बाधा जिसमें प्रेषक और प्राप्तकर्ता के बीर भाषाई समस्याएं शामिल होती हैं, कहलाती है –
(A) पर्यावरणीय बाधा
(B) सिमेंटिक बाधा
(C) व्यक्तिगत बाधा
(D) मनोवैज्ञानिक बाधा

Q78. एक भौगोलिक क्षेत्र के भीतर रोग की निरंतर उपस्थिति को __ के रूप में जाना जाता है।
(A) एनडेमिक
(B) एपिडेमिक
(C) पैनडेमिक
(D) आइसोलेशन

Q79. निम्नलिखित में से कौनसा हार्मोन गर्भाशय की परत को मोटा करने में भूमिका निभाता है?
(A) एड्रेनैलिन
(B) एस्ट्रोजेन
(C) थाइरॉक्सिन,
(D) मेलाटोनिन

Q80. कोरोनरी धमनियों का उत्तरोत्तर संकुचन जिसके कार छाती के आरपार हृदय में दर्द होता है, क्या कहलाता है?
(A) मायोकार्डियल – इन्फर्शन
(B) कोरोनरी – एथेरोस्क्लेरोसिस
(C) नेक्रोसिस
(D) एंजाइना पेक्टोरिस


Comments are closed.