Rajasthan CHO Answer Key 19 Feb 2023 | RSMSSB CHO Answer Key

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q81. आयरन और फॉलिक एसिड पूरकता योजना – साप्ताहिक डोज़ में शामिल है?
(A) एलिमेंटल आयरन 500 मिलीग्राम और फॉलिक एसिड 50o फॉलिक एसिड माइक्रोग्राम
(B) एलिमेंटल आयरन 250 मिलीग्राम और फॉलिक एसिड 250 माइक्रोग्राम
(C) एलिमेंटल आयरन 100 मिलीग्राम और फॉलिक एसिड 50o माइक्रोग्राम
(D) एलिमेंटल आयरन 500 मिलीग्राम और फॉलिक एसिड 100 फॉलिक एसिड

Q82. ब्लॉक स्तर पर जिला अस्पतालों और सामुदायिक केंद्रों में आमतौर पर जिस स्तर की देखभाल प्रदान की जाती है, उसे कहा जाता है।
(A) द्वितीयक स्तर
(B) तृतीयक स्तर
(C) प्राथमिक स्तर
(D) प्रीमोर्डियल स्तर

Q83. निम्न में से कौनसा नॉन-स्टीरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दयाओं का उदाहरण नहीं है?
(A) आइबुप्रोफेन
(B) फॅटानिल
(C) एटोरिकॉकिसब
(D) एस्पिरिन

Q84. चेचक उत्पन्न करने वाला विषाणु है। 1
(A) वैरीसेला
(B) रुबुला
(C) इन्फ्लुएंजा
(D) वैरियोला

Q85. जॉ थ्रस्ट मैन्यूवर की योजना बनाते समय, स्वयंसेवक की क्या स्थिति होती है?
(A) मरीज के सिर के बायीं ओर
(B) मरीज के सिर के दायीं ओर
(C) मरीज के सिर के ऊपर
(D) मरीज के पैरों के पास,

Q86. फ्रॉस्टबाइट तब होता है जब शरीर का अंग या त्वचा के संपर्क में आती है।
(A) बर्फीली ठंड का तापमान
(B) धातु की चोट
(C) कीट विष
(D अत्यधिक ताप

Q87. अग्नाशय में किस प्रकार की कोशिकाओं द्वारा इंसुलिन का उत्पादन किया जाता है?
(A) आइलेट सेल
(B) जर्म सेल
(C) स्क्वैमस सेल
(D) एपिथीलियल सेल

Q88. अपरिष्कृत मृत्यु दर को वर्ष के दौरान होने वाली मौतों की संख्या, प्रति मध्य वर्ष में अनुमानित जनसंख्या के रूप में परिभाषित किया जाता है।
(A) 10000
(B) 1000
(C) 100
(D) 100000

Q89. बी. एम.आई. वैल्यू 28 वाले व्यक्ति को __ रूप में वर्गीकृत किया जाएगा ।
(A) कम वजन
(B) अधिक वजन
(C) मोटापा
(D) सामान्य

Q90. श्रीवेलेंस रेट में शामिल है
(A) बीमारी से ठीक हुए
(B) बीमारी के नए और मामले पुराने मामले
(C) जोखिम वाली आबादी
(D) बीमारी के नए मामले

Q91. एस्केरियासिस जैसे कृमि संक्रमण में निम्नलिखित में से कौनसी दवा प्रभावी पाई जाती है?
(A) रैविप्राज़ोल
(B) एलोप्यूरिनॉल
(C) एल्बेंडाज़ोल
(D) पलूकोनाजाले

Q92. डब्ल्यू.एच.ओ. के अनुसार वयस्कों में सामान्य बॉडी मास इंडेक्स (BMI) है –
(A) 25-29.9kg/m2
(B) 18.5 – 24.9kg / (m ^ 2)
(C) 30-34.9kg/m2
(D) 16 – 18kg / (m ^ 2)

Q93. निम्नलिखित में से कौन सा मानव आँख का प्रकाश संवेदनशील भाग है?
(A) रेटिना
(B) कंजंक्टिवा
(C) कॉर्निया
(D) श्वेतपटल

Q94. वेबर टेस्ट करते समय किस डिवाइस का उपयोग किया जाता है?
(A) रिफ़्लैक्स हैमर
(B) ऑडियोमीटर
(C) ऑटोस्कोप
(D) ट्यूनिंग फोर्क

Q95. आँख की निम्नलिखित में से कौन सी स्थिति इंट्राओक्युलर दाब में वृद्धि के कारण होती है?
(A) केटरेक्ट
(B) ट्रेकोमा
(C) मायोपिया
(D) ग्लूकोमा

Q96. एन्यूरिज़म ( धमनीविस्फार) कमजोर जगह से धमनी का उभार या फैलाव है। इसे एन्यूरिज़म (धमनीविस्कार समझने के लिए धमनी का व्यास सामान्य श्रेणी के कम से कम अधिक होना चाहिए।
(A) 50%
(B) 75%
(C) 20%
(D) 35%

Q97. गेस्ट्रिक अल्सर के निदान के लिये विशिष्ट परीक्षण __ है।
(A) बेरियम मील परीक्षण
(B) एंडोस्कोपी
(C) पेट की अल्ट्रा सोनोग्राफी
(D) पेट का एक्स रे

Q98. कुल जनसंख्या और सतह (भूमि) क्षेत्र के बीच के अनुपात को क्या कहा जाता है?
(A) सामाजिक निर्भरता अनुपात
(B) युवा आयु निर्भरता अनुपात
(C) शहरीकरण अनुपात
(D) जनसंख्या घनत्व

Q99. पीलिया के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा / से तथ्य सही है / हैं?
(I) बिलिरुबिन स्तर उच्च होना ।
(II) त्वचा और आँखें पीली होना ।
(III) भूख न लगना ।
(IV) मल पदार्थ का फीका रंग।
(A) केवल (i) और (ii)
(B) केवल (ii) और (iii)
(C) केवल (i), (ii) और (iii)
(D) सभी (i), (ii), (iii) और (iv)

Q100. पूर्ण अवधि के बच्चे को जन्म देने की औसत अवधि है

(A) 250 दिन
(B) 280 दिन
(C) 200 दिन
(D) 150 दिन

Comments are closed.

Floating Telegram Button WhatsApp Icon