Rajasthan Current affairs July 2023 1st week | Daily, Monthly, Weekly Current affairs

Rajasthan Current affairs July 2023 1st week: नमस्कार विद्यार्थियों Rajasthan current affairs July 2023 1st Week With PDF की पोस्ट में आपको राजस्थान करंट अफेयर्स 2023, CET Current affairs 2023 एवं राजस्थान में होने वाली अन्य भर्तियों (REET, Information Assistant, Junior Engineer, RPSC Exam, Lab Assistant, GNM, ANM, Nursing Officer, Government Lecturer Exam, Junior Accountant Exam, patwari Exam, Rajasthan High Court Exam, Rajasthan Police Exam, Ras Exam, Reet, SSC Exam, State Judicial Services , UPSC) के लिए करंट अफेयर्स उपलब्ध कराया जा रहा है जिसे आप बिल्कुल फ्री में हमारी वेबसाइट के द्वारा पढ़ सकते हैं

Telegram

Rajasthan Current Affairs MCQ: (राजस्थान करंट अफेयर्स MCQ जुलाई 2023): आज के आर्टिकल में हम राजस्थान करंट अफेयर्स जुलाई 2023 से सम्बन्धी अत्यंत महत्त्वपूर्ण करंट अफेयर्स व MCQ के बारे में जानेंगे। आज का हमारा यह आर्टिकल RAS, RPSC, RSMSSB, SI, Rajasthan Police, एवं अन्य परीक्षाओं की दृष्टि से अतिमहत्वपुर्ण है। Rajasthan Today Current Affairs MCQ I Rajasthan Current Affairs July 2023 I राजस्थान खेल करंट अफेयर्स 2023 I राजस्थान डेली करंट अफेयर्स Quiz July 2023

Rajasthan Current affairs July 2023 1st week

Rajasthan Current affairs July 2023 1st week
Rajasthan Current affairs July 2023 1st week | Daily, Monthly, Weekly Current affairs 3

Rajasthan Current affairs July 2023 1st week

प्रश्न:- मुख्यमंत्री ने राज्य में कितने उद्यानिकी परीक्षण केन्द्र स्थापित करने की मंजूरी प्रदान की है?
उत्तर – 4

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • बजट वर्ष 2023 24 के अनुसार वन एवं उद्यानिकी में वानिकी एवं जैव विविधता की शुरुआत की गई जिसके तहत चार उद्यानिकी परीक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

प्रश्न:- राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी को किस देश के हाईएस्ट सिविलियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर – आयरलेण्ड

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • वर्तमान विधानसभा → 15 वी विधानसभा
  • सीपी जोशी → वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष

प्रश्न:- भावी इंजीनियरों के लिए किस संस्थान ने ‘करियर मार्गदर्शन और करियर आकलन’ कार्यक्रम शुरू करने के लिए CRI ट्रस्ट से करार किया है?
उत्तर – IIT, जोधपुर

प्रश्न:- राजस्थान के किस विश्वविद्यालय में वीर तेजा शोध पीठ का निर्माण किया जाएगा?
उत्तर – जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • आदिवासी अध्ययन केंद्र → जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में आदिवासी अध्ययन केंद्र स्थापित है
  • पहली यूनिवर्सिटी → जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ट्रांसजेंडर को एडमिशन देने वाली पहेली यूनिवर्सिटी हैं

प्रश्न:- हाल ही में राज्यमंत्री अशोक चांदना ने किस जिले में ‘बरवास माइक्रो सिंचाई परियोजना’ का शिलान्यास किया है?
उत्तर – बूँदी

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • बूंदी ➤ बूंदी में कजली तीज महोत्सव का भाद्रपद कृष्ण तृतीया को मनाया जाता है।
  • राजा अनिरुद्ध ➤ बूंदी में स्थित 84 खंभों की छतरी का निर्माण राजा अनिरुद्ध द्वारा करवाया गया है।
  • रानी की बावड़ी ➤ इसका निर्माण राजा अनिरुद्ध की रानी नाथावत ने करवाया था

प्रश्न:- राज्य पर्यटन विभाग द्वारा ‘राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट’ (RDTM) का आयोजन किस थीम पर किया जाएगा?
उत्तर – सस्टेनेबल टूरिज़्म

प्रश्न:- केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा ‘एन्वायर्नमेंट आर्ट न्यू मीडिया’ के क्षेत्र में सीनियर फैलोशिप प्राप्त करने वाले राज्य के पहले कलाकार कौन हैं?
उत्तर – डॉ. चिमन डांगी
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा हाल ही में वर्ष 2020 21 के लिए फैलोशिप की रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें राजस्थान के पहले कलाकार डॉ. चमन डांगी को फैलोशिप दी जाएगी ।

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • देवीलाल महिया → इन्हें वर्ष 2023 के लिए साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
  • किरण बादल → इन्हें वर्ष 2023 के लिए साहित्य अकादमी बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है

प्रश्न:- राजीव गाँधी ग्रामीण एवं शहरी ऑलम्पिक खेलों में राज्य स्तर पर जीतने वाली टीमों के गाँवों में कितनी राशि की लागत से खेल स्टेडियम बनाया जाएगा?
उत्तर – 50 लाख रुपये

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • फिट राजस्थान हिट राजस्थान → इसके तहत राजस्थान में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरुआत की गई है
  • पाल गांव जोधपुर → 29 अगस्त 2022 में पाल गांव जोधपुर से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की शुरुआत की गई है

प्रश्न:- हैदराबाद में संपन्न ‘सीनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता’ में राजस्थान के लिए किस एकमात्र खिलाड़ी ने काँस्य पदक जीता है?
उत्तर – युग चेलानी

प्रश्न:- राज्य-स्तरीय साइबर सुरक्षा लैब कहाँ स्थापित की जाएगी?
उत्तर – राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • स्थापना → राजस्थान पुलिस अकादमी की स्थापना वर्ष 1949 में चित्तौड़ पुलिस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के रूप में की गई थी एवं वर्ष 1975 में इसे अकादमी का दर्जा दिया गया था
  • उद्घाटन → राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर के भवन का उद्घाटन 3 जुलाई 1978 में किया गया है
  • बेस्ट → राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर उत्तरी भारत की बेस्ट पुलिस अकादमी हैं
  • प्लास्टिक फ्री → राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर प्लास्टिक फ्री अकादमी है
  • महिला बैंड → राजस्थान पुलिस अकादमी में महिला बैंड की स्थापना भी की जाएगी

प्रश्न:- राज्य में शराब और नशे के सेवन पर प्रतिबंध लगाने के लिए किस अभियान की शुरुआत की गई है?
उत्तर – गुरुशरण छाबड़ा जनजागरूकता अभियान

प्रश्न:- केन्द्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय की ‘स्वदेश दर्शन योजना 2.0’ में राजस्थान से किस जिले का चयन हुआ है?
उत्तर – जोधपुर व बूंदी

प्रश्न:- अभिनेत्री शबाना आज़मी ने किस जिले की सेंट्रल जेल तथा महिला जेल में कम्प्यूटर प्रशिक्षण और सिलाई प्रशिक्षण प्रोजेक्ट लॉन्च किया है?
उत्तर – अजमेर

प्रश्न:- न्यूयॉर्क में आयोजित SWIFF फेस्टिवल- 2023 में शॉर्ट फिल्म ‘मनहूस’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के तौर पर नामांकित किया गया है, इस फिल्म के फिल्मकार कौन हैं ?
उत्तर – अंजलि त्रिपाठी

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • हाथ रुपया → अरविंद चौधरी द्वारा निर्मित सामाजिक कुरीति पर एक फिल्म

प्रश्न:- कालीसिंध थर्मल पॉवर प्लांट में कितने मेगावॉट की अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित तीसरी इकाई स्थापित की जाएगी
उत्तर – 800 मेगावॉट

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • संतरा → संतरे का सबसे अधिक उत्पादन राजस्थान में झालावाड़ जिले में होता है
  • घंटियों का शहर → झालरापाटन घंटियों का शहर के नाम से भी जाना जाता है

10 July 2023 Current Affairs In Hindi PDF | Current Affairs Today

प्रश्न:- ’ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे’ के राजस्थान के हिस्से का लोकार्पण कब किया जाएगा?
उत्तर – 8 जुलाई, 2023

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • 1 नवंबर 2022 → 1 नवंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धूली वदना कार्यक्रम के तहत मानगढ़ धाम के दौरे पर आए थे
  • दौसा → फरवरी 2023 में प्रधानमंत्री जी ने दोसा में दिल्ली मुंबई इकोनामिक कॉरिडोर का उद्घाटन किया है

प्रश्न:- फोटो इंटरनेशनल लेवल की फिल्म फेस्टिवल में किस फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा?
उत्तर – शुद्धि

प्रश्न:- राज्य की स्कूलों में बालिकाओं को नए शैक्षणिक सत्र में आत्मरक्षा हेतु किस कार्यक्रम के तहत विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा?
उत्तर – रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा कार्यक्रम

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव कार्यक्रम → वर्ष 2022 में शिक्षा विभाग द्वारा चलाया गया कार्यक्रम
  • स्कूल रीडीनेस प्रोग्राम → आंगनवाड़ी केंद्र को स्कूल में समायोजन करने हेतु चलाया गया कार्यक्रम
  • मेरा विद्यालय मेरा अभिमान → स्कूलों में स्वास्थ्य देखभाल हेतु चलाया गया कार्यक्रम

प्रश्न:- मनामा, बहरीन में आयोजित होने वाली विश्व ‘FIB अंडर-21 वॉलीबॉल चैंपियनशिप’ भारतीय टीम का में कप्तान किसे बनाया गया है?
उत्तर – दुष्यंत सिंह जाखड़

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • झुंझुनू → झुंझुनू में राजस्थान की पहली खेल यूनिवर्सिटी, राज्य की पहली खनिज लाइब्रेरी, राज्य की दूसरी सैनिक स्कूल स्थित है

प्रश्न:- राजस्थान में तीसरा मेगा फूड पार्क कहाँ बनाया जाएगा?
उत्तर – जोधपुर

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • मेगाफूड पार्क → कृषि आधारित उद्योगों का विकास करने के लिए मेगा फूड पार्क का निर्माण किया जाता है
  • निर्माणाधीन → बीकानेर एवं जोधपुर में मेगा फूड पार्क का निर्माण हो रहा है
  • फूड पार्क → कोटा रानपुर, जोधपुर बोरनाडा़

प्रश्न:- पुणे में आयोजित ’32वीं सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता’ में किसने स्वर्ण पदक जीता है?
उत्तर – पुणे में आयोजित 32वीं सीनियर नेशनल वशु प्रतियोगिता में गंगानगर की नीतिका बंसल ने स्वर्ण पदक जीता है।

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • मंजू चौधरी → मंजू चौधरी ने हाल ही में मास्को में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड पदक जीता है
  • मुकेश गोरा → मुकेश गोरा ने हाल ही में 36 वें राष्ट्रीय खेल में गोल्ड पदक जीता है

प्रश्न:- हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य के किस जिले में सड़क परियोजना का शिलान्यास किया है?
उत्तर – प्रतापगढ़

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • प्रतापगढ़ → प्रतापगढ़ जिले का निर्माण 26 जनवरी वर्ष 2008 में परमेश्वर चंद्र समिति के की सिफारिश से किया गया है, उदयपुर से धरियावद, बांसवाड़ा से पीपलखूंट, चित्तौड़ से प्रतापगढ़ अरनोद में छोटी सादड़ी इन सभी तहसीलों को शामिल कर जिले का निर्माण किया गया है।
  • सबसे ऊंचा बांध → अनूपपुरा गांव में स्थित जाखम बांध राजस्थान का सबसे ऊंचा बांध है जिसकी ऊंचाई है 81 मीटर
  • प्रसिद्ध कला → प्रतापगढ़ की प्रसिद्ध कला थेवा कला है जिस के मुख्य कलाकार महेश राज सोनी हैं एवं पवर्तक के रूप में नाथू जी सोनी है
  • उड़न गिलहरी → प्रतापगढ़ चित्तौड़गढ़ उदयपुर से मिलकर बने सीता माता अभ्यारण में उड़न गिलहरी पाई जाती हैं

प्रश्न:- केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा किस संस्था को वाणिज्यिक निर्यात श्रेणी में सेज विकासकर्ता पुरस्कार दिया गया है?
उत्तर – RIICO

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • सेज विकासकर्ता पुरस्कार → हाल ही में रीको को सेज विकास कर्ता पुरस्कार से सम्मानित किया गया
  • स्थापना → रीको की स्थापना 1 जनवरी 1980 को हुई है
  • कार्य → रीको का कार्य हैं औद्योगिक विकास के आधारभूत ढांचो का, थीम पार्क का विकास करना एवं आर्थिक सहायता करना

प्रश्न:- राजस्थान पर्यटन उद्योग के लिए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ किसे प्रदान किया गया है?
उत्तर – भीम सिंह

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • वर्ष 2012 → वर्ष 2012 में राजस्थान रत्न अवार्ड की शुरुआत हुई है
  • शीन काफ निजाम → वर्ष 2022 में टीम का निजाम को राजस्थान रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है

प्रश्न:- हैदराबाद में आयोजित होने वाली ‘राष्ट्रीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता’ में भाग लेने वाली राजस्थान की एकमात्र महिला तैराक कौन हैं?
उत्तर – योग्या सिंह

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • योग्य सिंह → एकमात्र महिला खिलाड़ी जो राजस्थान के दल में सम्मिलित हैं जो हैदराबाद में राष्ट्रीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में भाग ले रही है
  • झरना कुमावत → झरना कुमावत ने हाल ही में इंग्लैंड में कैनिस्टन झील को पार किया है
  • गौरवी सिंघवी → इंग्लिश चैनल पार करने वाली सबसे कम आयु की तैराक

प्रश्न:- राज्य सरकार ने रोजगार को बढ़ावा देने के लिए किस योजना के प्रारूप को मंजूरी प्रदान की है?
उत्तर – विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना → इस योजना के अंतर्गत अल्प आय वर्ग महिला , हस्तशिल्प , माटी कलाकार , केश कलाकार एवं घुमंतू कलाकार इन सभी को सम्मिलित किया जाएगा

प्रश्न:- राजस्थान सरकार ने कहाँ एडवेंचर जोन और टॉकिंग डायनासोर पार्क तैयार करने के निर्देश दिए हैं?
उत्तर – मंडोर, जोधपुर

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • लाइट एंड साउंड शो → मंडोर गार्डन में रात्रि काल में लाइट एंड साउंड शो प्रारंभ किया गया है

प्रश्न:- राज्य के विद्यालयों में संविधान की उद्देशिका एवं मौलिक कर्तव्यों का पाठन किस दिन किया जाएगा?
उत्तर – शनिवार

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • 1 जुलाई 2022 → 1 जुलाई 2022 से विद्यालयों में नो बैग डे के साथ संविधान की उद्देशिका एवं मौलिक कर्तव्यों का पालन करवाया जाएगा

प्रश्न:- राजस्थान सरकार किस जिले में सत्यव्रत रावत चूण्डा पैनोरमा का निर्माण करेगी?
उत्तर – चित्तौड़गढ़
हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले में सत्यव्रत रावत चुंडा पैनोरमा निर्माण करने की घोषणा की गई है जिसके तहत चार करोड़ के बजट की भी घोषणा की गई हैं।

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • राजस्थान की सीमेंट नगरी → चित्तौड़गढ़
  • चौसिंगा → चित्तौड़गढ़ का शुभंकर
  • चूलिया जलप्रपात → चित्तौड़गढ़ में स्थित राजस्थान का सबसे ऊंचा जलप्रपात
  • राजस्थान या मेवाड़ का हरिद्वार → मातृकुंडिया बांध

प्रश्न:- मानसिक रोगियों की देखभाल हेतु राज्य में पहली बार किस संस्था का गठन किया जाएगा?
उत्तर – राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण व मानसिक स्वास्थ्य बोर्ड

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • मानसिक रोगी देखभाल → मानसिक रोगी की देखभाल हेतु राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 1982 में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरुआत की गई
  • वर्ष 1987 → वर्ष 1987 में मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम पारित किया गया जिसके तहत वर्ष में 1996 जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया गया
  • वर्ष 2017 → वर्ष 2017 में मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम पारित किया गया

प्रश्न:- हाल ही में राज्य में देश-विदेश से आने वाले लाखों पर्यटकों के लिए पर्यटन विभाग द्वारा कौन-सी पहल की गई है?
उत्तर – राजस्थान स्मार्ट टूरिस्ट पास

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • मार्च 1989 → मार्च 1989 में राजस्थान में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया
  • 1 अप्रैल 1979 → 1 अप्रैल 1979 को RTDC का गठन किया गया
  • सितंबर 2001 सितंबर 2020 → राजस्थान में पर्यटन के विकास हेतु वर्ष 2001 वर्ष 2020 में पर्यटन नीति लाई गई है
  • 30 नवंबर 2022 → 30 नवंबर 2022 को पर्यटन के विकास हेतु ग्रामीण पर्यटन नीति लाई गई हैं
  • अप्रैल 2022→ अप्रैल 2022 में पर्यटन के विकास हेतु राजस्थान फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति लाई गई थी

प्रश्न:- राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन में राजस्थान के कितने जिलों को शामिल किया गया है?
उत्तर – 8

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • राष्ट्रीय बजट 2023-24 → इस बजट में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की घोषणा की गई है
  • पोर्टल → इसी मिशन के तहत राष्ट्रीय सिकल पोर्टल भी लॉन्च किया है

प्रश्न:- हिमाचल प्रदेश की ‘कनामो चोटी’ फतह करने वाले दुनिया के सबसे तेज पर्वतारोही कौन बने है?
उत्तर – पार्थ सोमानी

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • ललित सैनी → वर्ष 2022 में उन्होंने लद्दाख में एक चोटी पर तिरंगा फहराया था
  • आशा झांझरिया → राजस्थान की पहली महिला जिन्होंने माउंट एवरेस्ट को फतेह किया था
  • निवेदिता चौधरी → पहली एयरफोर्स महिला अधिकारी जिन्होंने माउंट एवरेस्ट को फतेह किया

प्रश्न:- राजस्थान की दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किस स्टेशन से किया जाएगा?
उत्तर – जोधपुर

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • नई दिल्ली से वाराणसी → भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी चलाई गई है
  • 12 अप्रैल 2023 → 12 अप्रैल 2023 में राजस्थान में पहली वंदे भारत ट्रेन अजमेर से नई दिल्ली तक चलाई गई हैं
  • 7 जुलाई 2023 → 7 जुलाई 2023 से राजस्थान की दूसरी वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया जाएगा यह ट्रेन जोधपुर से साबरमती तक चलेगी

प्रश्न:- .राजस्थान के किस साहित्यकार को ‘केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार-2023’ प्रदान किया गया है?
उत्तर – डॉ. रति सक्सेना

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • राजस्थान साहित्य अकादमी → राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर में स्थित है एवं इसकी स्थापना जनवरी 1958 में की गई है
  • मधुमति → राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित की जाने वाली मासिक पत्रिका
  • मधु कांकरिया → वर्ष 2021 में मधु कांकरिया को बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
  • माधव हाडा → वर्ष 2022 में माधव हाड़ा को बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था

प्रश्न:- भारतीय वायुसेना द्वारा अभ्यास तरंग शक्ति का बहुपक्षीय वायुसेना आयोजन कहाँ होगा?
उत्तर – राजस्थान

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • वायु सेना की स्थापना → 8 अक्टूबर 1932
  • वी आर चौधरी → एयर चीफ मार्शल
  • डेजर्ट नाइट स्काई → भारत और फ्रांस की वायु सेना के मध्य होने वाला युद्धाभ्यास
  • ईस्टर्न ब्रिज → भारत व ओमान के मध्य आयोजित हुआ युद्ध अभ्यास
  • गरुड़ 7 → भारत और फ्रांस के मध्य हुआ युद्ध अभ्यास

प्रश्न:- बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर का प्रथम कुलपति किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – डॉ. देव स्वरूप

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • ILD स्किल यूनिवर्सिटी → आई एल डी स्किल यूनिवर्सिटी का नाम बदल कर अब श्री विश्वकर्मा ILD स्किल यूनिवर्सिटी कर दिया गया है

प्रश्न:- हाल ही में तमिलनाडु के मुख्य सचिव (CS) बने शिवदास मीना का संबंध राजस्थान के किस जिले से है?
उत्तर – टोंक

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • आरजे 26 → टोंक का परिवहन कोड
  • हंस → टोंक का शुभंकर
  • बीसलपुर बांध टोंक → राजस्थान की सबसे बड़ी पेयजल परियोजना

प्रश्न:- राज्य सरकार द्वारा किस पर्यटन स्थल को आईकॉनिक डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा?
उत्तर – आमेर, जयपुर
बजट वर्ष 2023-24 की घोषणा के अनुसार राजस्थान सरकार द्वारा आमेर जयपुर को आईकॉनिक डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • शेखावाटी सर्किट → बजट 2021-22 में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कहा गया था कि सीकर चूरू व झुंझुनूं को जोड़कर।शेखावाटी सर्किट का निर्माण किया जाएगा।
  • गौडवाड़ सर्किट → इस सर्किट को पाली जालौर , सिरोही और बाड़मेर को जोड़कर बनाया गया है।
  • ढोला मारु कॉपलेक्स → इसका निर्माण जैसलमेर में किया जाएगा।
  • वागड़ सर्किट → वागड़ सर्किट का निर्माण बांसवाड़ा व डूंगरपुर को जोड़कर किया जाएगा।
  • इंटरनेशनल कैंप सिटी → बजट वर्ष 2023-24 के अनुसार पुष्कर को कैंप सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा

प्रश्न:- मुख्यमंत्री ने राज्य के किन जिलों में मनोवैज्ञानिक परामर्श केन्द्र खोलने की मंजूरी प्रदान की है?
उत्तर – जोधपुर, जयपुर, कोटा

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • सेंटर फॉर पोस्ट कोविड-19 रिहैबिलिटेशन → जयपुर ने बनाया जाएगा
  • मेडिकल कॉलेज → प्रतापगढ़ जालौर राजसमंद में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा

प्रश्न:- दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा दिव्य कला मेले का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
उत्तर – जवाहर कला केंद्र जयपुर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 29 जून 2023 से दिव्य कला मेले का आयोजन किया जा रहा है।

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • कलराज मिश्र → राजस्थान राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा दिव्य कला मेले का उद्घाटन किया गया था
  • केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग → कार्यक्रम की नोडल एजेंसी

प्रश्न:- राज्य के किस अस्पताल में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य यूनिट, ट्रांसफ्यूजन एवं आधुनिक बर्न यूनिट की स्थापना की जाएगी?
उत्तर – महात्मा गाँधी चिकित्सालय, जोधपुर

अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु

  • सबसे पहले रोबोटिक सर्जरी → एम्स जोधपुर में
  • राजस्थान में सबसे पहले लिवर ट्रांसप्लांट → एम्स जोधपुर में
  • एसएन मेडिकल कॉलेज → राज्य की पहली कैथलैब यहां स्थापित की गई हैं

अभी हमारे पास राजस्थान Current Affairs से सन्बन्धित जितने भी Question हैं वो सभी पोस्ट के माध्यम से आपको उपलब्ध करा रहे है । और आगे जितनी भी राजस्थान Current Affairs से सन्बन्धित PDF और Latest Update पोस्ट के लिए आप सभी अपनी ईमेल से हमारी वेबसाइट को Subscribe कीजिये और अधिक जानकारी के लिए आप सभी हमारे सोशल प्लेटफॉर्म को फॉलो करे |

राजस्थान Current Affairs के अलावा अन्य सभी बिषयों के Notes से संबंधित पोस्ट भी हमारी इस बेबसाइट पर उपलब्ध हैं, तो आप इस बेबसाइट को Regularly Visit करते रहिये ! कृपया कमेन्ट के माध्यम से जरूर बतायें कि आपको कौन से बिषय पर Notes चाहिये ।

आज इस आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान Current Affairs – Rajasthan Current Affairs July 2023 के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करें.

error: Content is protected !!