Rajasthan High Court LDC 19 March 2023 Official Answer Key | Rajasthan High Court Clerk Answer Key

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q141. वर्तमान में भारत के चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ (CDS) कौन हैं?
(1) एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया
(2) एडमिरल कर्मवीर सिंह
(3) ले. जनरल अनिल चौहान
(4) जनरल विपिन रावत

Q142. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कहाँ की राज्यपाल रह चुकी हैं?
(1) बिहार
(2) झारखण्ड
(3) ओडिशा
(4) राजस्थान

Q143. इनमें से कौनसा नृत्य राजस्थान से सम्बन्ध नहीं रखता है?
(1) कालबेलिया
(2) गैर
(3) घूमर
(4) झूमर

Q144. राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
(1) सी. एस. वेंकटाचारी
(2) टीकाराम पालीवाल
(3) जयनारायण व्यास
(4) हीरालाल शास्त्री

Q145. बेणेश्वर का मेला लगता है-
(1) माघ पूर्णिमा को
(2) सावन पूर्णिमा को
(3) कार्तिक पूर्णिमा को
(4) चैत्र पूर्णिमा को

Q146. आर्य समाज द्वारा वैदिक यंत्रालय कहाँ स्थापित किया गया था?
(1) जयपुर
(2) अजमेर
(3) उदयपुर
(4) जोधपुर

Q147. भारत में सबसे पहले सूर्यास्त कहाँ होता है?
(1) राजस्थान
(2) अरुणाचल प्रदेश
(3) कश्मीर
(4) अण्डमान निकोबार

Q148. भारत में किस राज्य में रबड़ का उत्पादन सबसे अधिक होता है?
(1) तमिलनाडु
(2) केरल
(3) त्रिपुरा
(4) कर्नाटक

Q149 जारवा जनजाति निम्न में से कहाँ पाई जाती है?
(1) बिहार
(2) लक्षद्वीप
(3) राजस्थान
(4) अण्डमान व निकोबार

Q150. राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड की स्थापना किस वर्ष में की गई?
(1) 1971
(2) 1974
(3) 1966
(4) 1976

Floating Telegram Button WhatsApp Icon