Rajasthan High Court LDC Official Answer Key 2023 | Rajasthan High Court Clerk Official Answer Key

Q121. कौनसी रिपोर्ट के कारण अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई तथा उद्योगपति गौतम अडानी को दुनिया के दस अमीरों की सूची से बाहर कर दिया ?
(1) हिंडनबर्ग रिपोर्ट
(2) मार्क हिडेनबोरिस रिपोर्ट
(3) जोज़ेफ हिडेन रिपोर्ट
(4) हिडेनएलिस बर्ग रिपोर्ट

Q122. पश्चिमी विक्षोभ का सम्बन्ध है-
(1) हिन्द महासागर से
(2) बंगाल की खाड़ी से
(3) अरब सागर से
(4) भूमध्य सागर से

Q123. माउन्ट एवरेस्ट को नेपाल में किस नाम से जाना जाता है ?
(1) पर्वत शिखर
(2) तेनजिंग शिखर
(3) सागरमाथा
(4) शिखरमाथा

Q124. दिनांक 28.01.2023 को भारतीय वायु सेना के कौन से दो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गये थे?
(1) राफेल तथा मिराज
(2) सुखोई तथा राफेल
(3) सुखोई तथा मिराज
(4) तेजस तथा मिराज

Q125. मेवाड़ पर्यटन परिपथ से सम्बन्धित पर्यटन स्थल नहीं है-
(1) कुम्भलगढ़
(2) नाथद्वारा
(3) डूंगरपुर
(4) माउण्ट आबू

Q126. नाटो (NATO) के वर्तमान महासचिव कौन हैं?
(1) जेन्स स्टॉल्टेनबर्ग
(2) क्यू डोंग्यू
(3) अब्दुल्ला शाहिद
(4) अमीना जे मोहम्मद

Q127. भारत में पासपोर्ट संबंधित सेवाओं के लिए पंजीकरण, आवेदन एवं भुगतान आदि करने के लिए कौन सा मोबाईल एप है?
(1) ईपासपोर्ट सेवा ( ePassport Seva)
(2) उद्यम भारत (UDYAM Bharat )
(3) एमपासपोर्ट सेवा (mPassport Seva)
(4) उमंग इंडिया ( UMANG India)

Q128. निम्न में से भारत में कपास उत्पादक शीर्ष राज्य कौनसा है?
(1) गुजरात
(2) तेलंगाना
(3) महाराष्ट्र
(4) राजस्थान

Q129. किस जिले में लाल लोमी मृदा (Red Loamy Soil) पाई जाती है?
(1) अलवर
(2) झालावाड़
(3) उदयपुर
(4) चूरू

Q130. “बन्धन एक्सप्रेस” एवं “मैत्री एक्सप्रेस” भारत व किस दूसरे देश के बीच चलती है ?
(1) नेपाल
(2) श्रीलंका
(3) बांग्लादेश
(4) म्यांमार

Q131. कौनसे राज्य में मालवा पठार का फैलाव नहीं है?
(1) मध्य प्रदेश
(2) राजस्थान
(3) गुजरात
(4) महाराष्ट्र

Q132. निम्न में से कौनसा स्वतन्त्रता सेनानी राजस्थान से नहीं था?
(1) केसरी सिंह बारहट
(2) विजय सिंह पथिक
(3) गणेश लाल व्यास
(4) गणेश शंकर विद्यार्थी

Q133. वर्तमान में राज्यसभा अध्यक्ष कौन हैं?
(1) ओम बिड़ला
(2) जगदीप धनकड़
(3) सी. पी. जोशी
(4) एस. जयशंकर

Q134. राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2022 का शुभंकर क्या था?
(1) अप्पू
(2) शेरू
(3) पाण्डा
(4) टाइगर

Q135. सूची-1 व सूची-2 का मिलान कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-1 सूची-2
अ. अल्ट्राटेक सीमेंट क. अजमेर
ब. जे. के. लक्ष्मी सीमेंट ख. बूँदी
स. श्री सीमेंट ग. सिरोही
द. ए. सी. सी. सीमेंट घ. चित्तौड़गढ़
अ ब स द
(1) क ख ग घ
(2) क ख घ ग
(3) घ ग क ख
(4) घ ख ग क

Q136. मुगल गार्डन का नाम हाल ही में अमृत उद्यान रखा गया है। वह कहां पर स्थित है?
(1) श्रीनगर
(2) संसद भवन
(3) इंडिया गेट
(4) राष्ट्रपति भवन

Q137. विश्व का सबसे लम्बा रिवर- क्रूज़ कौनसा है?
(1) रॉयल कैरेबियन क्रूज़
(2) ड्रीम्स क्रूज़
(3) गंगा विलास क्रूज़
(4) नाइल मैजिक

Q138. स्वामी दयानंद सरस्वती राजस्थान में सर्वप्रथम कहां आए थे?
(1) भरतपुर
(2) जयपुर
(3) उदयपुर
(4) करौली

Q139. राजस्थान राज्य की स्थापना कब हुई ?
(1) 30 मार्च, 1949
(2) 1 मई, 1949
(3) 31 मई, 1950
(4) 1 जुलाई, 1956

Q140. निम्न में से किस राज्य का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है?
(1) महाराष्ट्र
(2) उत्तर प्रदेश
(3) पश्चिमी बंगाल
(4) बिहार


error: Content is protected !!