REET Official Answer Key 25 Feb 2023 Science & Math | REET Official Answer Key 25 Feb Level – II

Q61. किस शहर में वर्ल्ड सूफी म्यूजिक फेस्टिवल जहान-ए-खुसरो का आयोजन नवम्बर, 2022 में किया गया ?
(A) अलवर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर

Q62. राष्ट्रीय प्रौढ़ शिक्षा संस्थान (NIAE) की स्थापना कब हुई?
(A) 1990 में
(B) 1991 में
(C) 1993 में
(D) 1992 में

Q63. पेस्टे डेस पेटिटिस रूमिनेन्ट्स नियंत्रण प्रोग्राम (पीपीआर- सीपी) है?
(A) पशुओं के लिए टीकाकरण कार्यक्रम
(B) बच्चों में आनुवंशिक बीमारियों की रोकथाम हेतु टीकाकरण कार्यक्रम
(C) बच्चों को कुपोषण से बचाव हेतु यूनेस्को का कार्यक्रम
(D) एकीकृत खरपतवार प्रबन्धन कार्यक्रम

Q64. NEP 2020 के अनुसार ECCE का पूर्ण रूप क्या है?
(A) प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा
(B) बाल्यावस्था के मूल्यांकन के लिये शैक्षिक कक्षाएँ
(C) बाल्यावस्था के मूल्यांकन के लिए शैक्षिक देखभाल
(D) बाल्यावस्था की शिक्षा के लिए प्रारंभिक देखभाल

Q65. किस दिन से राजस्थान की नई ग्रामीण पर्यटन नीति लागू हुई है?
(A) 10 नवम्बर, 2022
(B) 4 सितम्बर, 2022
(C) 24 नवम्बर, 2022
(D) 12 दिसम्बर, 2022

Q66. k के किस मान के लिए निम्नलिखित समीकरण निकाय का एक अद्वितीय हल है ?
2x + 3y+5=10, kx+6y=7
(A) k = 4
(B) k ≠ 4
(C) k ≠ -4
(D) k = ± 4

Q67. बहुपद 4√3x2 + 5x – 2√3 के गुणनखण्ड हैं ?
(A) (√3x – 2) (4x + √3) क्लासेज़
(B) (√3x + 2) (4x – √3y)
(C) (√3x – 2) (4x -√3)
(D) (2√3x – √3)(2x + 2)

Q68. जब कोई धन 20% दर से डेढ़ वर्ष के लिए उधार दिया जाता है तो ब्याज को क्रमश: वार्षिक तथा अर्द्ध वार्षिक जोड़ने पर रु. 264 का अन्तर आता है। धन कितना है?
(A) रु.24,000
(B) रु.22,000
(C) रु.20,000
(D) रु. 18,000

Q69. 16 – x6 + 2x3y3 – y6) के गुणनखण्ड हैं ?
(A) (x³ – y³ + 4) (y³ – x³ + 4)
(B) (x³ – y³ + 4) (x³ – y³ – 4)
(C) (x³ – y³ + 4) (x³ + y³ + 4)
(D) (x³ + y³ + 4) (x³ + y³ – 4)

Q70. आंकड़ों 15, 14, 19, 20, 14, 15, 16, 14, 15, 18, 14, 19,15, 17, 15 का बहुलक है ?
(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 17

Q71. 10 मीटर ऊँचे शंक्वाकार टेंट के आधार की परिधि 44 मीटर है टेंट को बनाने में प्रयुक्त कैनवास का क्षेत्रफल क्या है?
(A) 246.2 m² (वर्ग मीटर)
(B) 254.6 m² (वर्ग मीटर)
(C) 268.5 m² (वर्ग मीटर)
(D) 272.8 m² (वर्ग मीटर)

Q72. 0.1254 का भिन्न निरूपण है-
(A) 69/555
(B) 69/550
(C) 1242/1653
(D) 12545/10000

Q73. एक प्राकृत संख्या का वर्गमूल उसी के घ्नमूल का n गुणा है, वह संख्या है ?
(A) n²
(B) n6
(C) n-6
(D) n12

Q74. दो अंकों की एक संख्या अपने अंकों के योग से चार गुणा है। यदि संख्या में 18 जोड़ दिये जो तो अंक अपना स्थान बदल लेते है, संख्या है?
(A) 24
(B) 36
(C) 42
(D) 48

Q75. A तथा B के पास कुछ सेब है। यदि A, B को 2 सेब देता है तो A के पास B से आधी सेब रह जाती है। यदि B, A को 10 सेब देता है तो उनके सेवों की संख्या आपस में बदल जाती है। A तथा B के पास कुल कितनी सेब है ?
(A) 26
(B) 36
(C) 42
(D) 48

Q76. दो संख्याएं 2:3 के अनुपात में है। यदि प्रत्येक संख्या 4 से बढ़ाई जाये तो अनुपात 5:7 हो जाता है। दोनों संख्याओं का योग है?
(A) 42
(B) 40
(C) 36
(D) 24

Q77. एक समान्तर चतुर्भुज के दो आसन्न कोण (3x 4)° तथा (3x + 10)° है तो समान्तर चतुर्भुज का छोटा कोण है? लेते है, संख्या है?
(A) 83°
(B) 89°
(C) 97°
(D) 106°

Q78. आयतचित्र को पढ़ों और उन विद्यार्थियों की संख्या ज्ञात करों जिनका जेब खर्च भत्ता रु. 40 से कम है?

image 27
REET Official Answer Key 25 Feb 2023 Science & Math | REET Official Answer Key 25 Feb Level - II 4

(A) 20
(B) 10
(C) 30
(D) 40

Q79 तीन संख्याएँ 2:34 के अनुपात में है। यदि उनके धनों का योग 21384 हो, तो सबसे बड़ी संख्या है?
(A) 36
(B) 24
(C) 18
(D) 12

Q80. एक विद्यार्थी ने विज्ञान विषयों के 300 में से 32% अंक प्राप्त प्राप्त किये। साहित्य में उसे 200 अंक में से कितने प्रतिशत प्राप्त करने होंगे ताकि उसे कुल 50% अंक मिले?
(A) 77%
(B) 72%
(C) 78%
(D) 82%


Q81. यदि एक प्राकृत संख्या है, तो (92n – 42n ) हमेशा भाज्य है ?
(A) केवल 4 से
(B) केवल 9 से
(C) केवल 5 से
(D) 5 तथा 13 से

Q82. (1/2 + 1/3) का दशमलव प्रसार है?
(A) 0.23
(B) 0.55
(C) 0.83
(D) 0.8333333…..

Q83. यदि x:y = 3:2 तब अनुपात 2x 2 + 3y2 : 3×2 – 2y2 बराबर है?
(A) 6:5
(B) 30:19
(C) 5:3
(D) 27:19

Q84. यदि बहुपद (kx2 – 3x – 6k ) के शून्यकों का योग उनके गुणन के बराबर है तो k का मान है ?
(A) -1/2
(B) 1/2
(C) 2
(D) -2

Q85. 3842 x का 15% = 2449 तो x का मान है?
(A) 3520
(B) 3250
(C) 3340
(D) 3540

Q86. दर्शाये गये चित्र में AC = AE, AB = AD तथा △BAD = △ EAC, तब BC है?

image 28

(A) CE
(B) DC + CE
(C) DE
(D) CF + FE

Q87. निम्नलिखित में से कौन सी एक वास्तविक संख्या नहीं है?
(A) π
(B) – 1/√2
(C) – (1/3)1/2
(D) √- 4

Q88. हीरे की कीमत उसके वजन के वर्ग के समानुपाती है। एक हीरा चार भागों में 1:2:3:4 के अनुपात में टूट गया। टूटे हुए टुकड़े रु. 2,10,000 कम में बेचे गये बताइये हीरे का वास्तविक मूल्य क्या था?
(A) रु. 3,00,000
(B) रु. 3,30,000
(C) रु. 30,000
(D) रु. 2,40,000

Q89. √ 5 + √11 + √19 + √29 + √49 का मान है?
(A) 2
(B) 4
(C) 3
(D) 5

Capture
REET Official Answer Key 25 Feb 2023 Science & Math | REET Official Answer Key 25 Feb Level - II 5

Q91. √(13.608)2 -(13.392)2
(A) 0.06
(B) 0.6
(C) 1.8
(D) 2.6

Q92. 1 दिन के सापेक्ष 45 मिनट का भिन्नांक निरूपण है?
(A) 1/32
(B) 1/24
(C) 1/40
(D) 1/60

Q93. संख्या 21, 22, 23, __ 40 में से एक संख्या यादृच्छिक रूप से चयन करने पर एक अभाज्य संख्या होने की प्रायिकता है?
(A) 1/2
(B) 1/4
(C) 1/5
(D) 1/10

Q94. प्रथम सात प्रेक्षणों का माध्य 18 है तथा अन्तिम सात प्रेक्षणों का माध्य 20 है। सातवाँ प्रेक्षण ज्ञात कीजिए यदि सभी 13 प्रेक्षणों का माध्य 19 हो?
(A) 15
(B) 17
(C) 19
(D) 21

Q95. एक लेपटॉप का वर्तमान मूल्य 6561 है। यदि इसके मूल्य में प्रतिवर्ष 10% का ह्रास होता है तो 3 वर्ष पूर्व इसका मूल्य था?
(A) 10,000 रूपये
(B) 8,500 रूपये
(C) 9,000 रूपये
(D) 8,000 रूपये

Q96. ऐल्कोहॉलीय किण्वण जो यीस्ट में मिलती है, में निम्नलिखित अभिक्रिया होती है?
पाइरूविक अम्ल → ऐसिटेल्डिहाइड → एथिल ऐल्कोहॉल
अभिक्रिया में A व B एन्जाइम क्रमश: है-
(A) लेक्टेट डिहाइड्राजिनेज, डिकार्बोक्सिलेज
(B) सक्सिनिल थायोकाइनेज, ऐल्कोहॉल डिहाइड्रोजिनेज
(C) ऐल्कोहॉल डिहाइड्रोजिनेज, पाइरूविक डिकार्बोक्सिलेज
(D) पाइरूविक डिकार्बोक्सिलेज, ऐल्कोहॉल डिहइड्रोजिनेज

Q97. जब सल्फ्यूरिक अम्ल, अण्डे के खोल के साथ अभिक्रिया करता है है तो यह कौनसी गैस उत्पन्न करता है?
(A) हाइड्रोजन गैस
(B) नाइट्रोजन गैस
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) कार्बन डाइऑक्साइड गैस

Q98. एक 2 kg द्रव्मयान के पिण्ड में विद्यमान ऊर्जा होगी, जब उसे ध्णरती से 5m की ऊंचाई पर रखा गया हो (g=10m /s2 ) ?
(A) 50 J
(B) 100J
(C) 150J
(D) 200J

Q99. निम्न में से जीवाणु जनित रोग के उदाहरण को चुनिए:

  1. कुष्ठ रोग
  2. क्षय रोग
  3. डिफ्थेरिया
  4. टिटेनस
    सही विकल्प चुनिये :
    (A) 1 और 2
    (B) 1, 2 और 3
    (C) 2, 3 और 4
    (D) 1, 2, 3 और 4

Q100. निम्नलिखित में से कौन सा बहुलक जन्तुओं के यकृत में संचित रहता है ?
(A) अमायलोस
(B) सेलुलोस
(C) एमायलोपेक्टिन
(D) ग्लाइकोजन


2 thoughts on “REET Official Answer Key 25 Feb 2023 Science & Math | REET Official Answer Key 25 Feb Level – II”

Comments are closed.

error: Content is protected !!