Q61. Who has become the first woman officer, hailing from Rajasthan, to be posted at the world’s highest battle field, the Siachen Glacier ?
(A) Capt. Sonali Mishra
(B) Tanushree Pareek
(C) Lt. Col. Mithali Madhumita
(D) Capt. Shiva Chauhan
दुनिया के सबसे ऊँचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात होने वाली प्रथम महिला अधिकारी कौन बनी है, जो राजस्थान से है ?
(A) कैप्टन सोनाली मिश्रा
(B) तनुश्री पारीक
(C) लेफ्टीनेंट कर्नल मिथाली मधुमिता
(D) कैप्टन शिवा चौहान
Q62. Baba Magra island which was recently in the news is situated in which lake of Udaipur?
(A) Udai Sagar
(B) Fateh Sagar
(C) Pichola
(D) Jaisamand
हाल ही में सुर्खियों में रहा बाबा मगरा द्वीपं उदयपुर की किस झील में स्थित है ?
(A) उदय सागर
(B) फतेह सागर
(C) पिछौला
(D) जयसमन्द
Q63. In December 2022 who was awarded Global Youth Human Rights Champion Award?
(A) Dr. Kriti Bharti
(B) Dr. Smriti Vyas
(C) Dr. Amrita Singh
(D) Dr. Neha Singh
दिसम्बर 2022 में किसे ग्लोबल यूथ ह्यूमन राइट्स चैम्पियन अवॉर्ड दिया गया ?
(A) डॉ. कृति भारती
(B) डॉ. स्मृति व्यास
(C) डॉ. अमृतासिंह
(D) डॉ. नेहासिंह
Q64. In which sports most players from Rajasthan have been honoured with the Padma Shri Award?
(A) Athletics
(B) Shooting
(C) Rowing
(D) Archery
निम्नांकित में से राजस्थान के किस खेल के खिलाड़ियों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है ?
(A) एथलेटिक्स
(B) निशानेबाजी
(C) नौकायन
(D) तीरंदाजी
Q65. At least _ of members of School Management Committee shall be from Parents or Guardians.
विद्यालय प्रबंधन समिति के कुल सदस्यों में से कम से कम _ सदस्य माता-पिता या अभिभावकों में से होने चाहिए।
(A) 1/4
(B) 1/2
(C) 2/3
(D) 3/4
Q66. “Mission Niryatak Bano” was launched in – Rajasthan on _ .
(A) 29 July, 2021
(B) 27 July, 2021
(C) 25 July, 2021
(D) 23 July, 2021
राजस्थान में “मिशन – निर्यातक बनो” _ को आरम्भ किया गया।
(A) 29 जुलाई, 2021
(B) 27 जुलाई, 2021
(C) 25 जुलाई, 2021
(D) 23 जुलाई, 2021
Q67 When was the regional centre of National Bureau of Plant Genetic Resources established in Jodhpur?
जोधपुर में राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो का प्रादेशिक केन्द्र कब स्थापित किया गया था ?
(A) 1965
(B) 1994
(C) 1966
(D) 1976
Q68 Bhartiya Lok Kala Mandal is a cultural institution located in _ .
(A) Pali
(B) Dungarpur
(C) Jaipur
(D) Udaipur
सांस्कृतिक संस्थान, भारतीय लोक कला मण्डल __ में स्थित है।
(A) पाली
(B) डूंगरपुर
(C) जयपुर
(D) उदयपुर
Q69. The number of medals, won by Avani Lekhara, Tokyo Paralympics 2020, is
टोक्यो पैरालम्पिक्स, 2020 में अवनि लेखरा द्वारा __ पदक जीते गये।
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Q70 Rajiv Gandhi Digital Yojana was started in year –
राजीव गांधी डिजिटल योजना किस वर्ष शुरू हुई ?
(A) 2014 – 15
(B) 2013 – 14
(C) 2021 – 22
(D) 2017 – 18
Q71. The famous religious place “Ambika Mata” temple is located in the district __ .
(A) Udaipur
(B) Chittorgarh
(C) Pali
(D) Jodhpur
प्रख्यात धार्मिक स्थल “अम्बिका माता का मंदिर जिले में स्थित है।
(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) पाली
(D) जोधपुर
Q72 ‘Austra Hind 22’ was organised at –
(A) Pokhran Field Firing Range, Jaisalmer
(B) Mahajan Field Firing Range, Bikaner
(C) Kishangarh Field Firing Range, Jaisalmer
(D) B.S.F. Field Firing Range, Jaisalmer
‘ऑस्ट्रा हिंद 22’ का आयोजन स्थल था
(A) पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर में
(B) महाजन फील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर में
(C) किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर में
(D) बी.एस.एफ. फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर में
Q73 The official dance of Rajasthan State is –
(A) Ghoomar
(B) Bhavai
(C) Kathputli
(D) Gair
राजस्थान राज्य का आधिकारिक नृत्य
(A) घूमरा
(B) भवई
(C) कठपुतली
(D) गैर
Q74 In which event did Arjunlal Jat from Rajasthan participate in the Tokyo Olympics, 2020?
(A) Shooting
(B) Archery
(C) Rowing
(D) Boxing
राजस्थान के अर्जुनलाल जाट ने टोक्यो ओलम्पिक 2020 में किस स्पर्धा में भाग लिया था ?
(A) निशनिबाजी
(B) तीरंदाजी
(C) नौकयिन
(D) मुक्केबाजी
Q75 Choose the correct option. .
What is “learning”?
(A) Active process
(B) Active and Passive process
(C) Passive process
(D) Stay cool
सही विकल्प चुनिये | “अधिगम” क्या है ?
(A) सक्रिय प्रक्रिया
(B) सक्रिय और निष्क्रिय प्रक्रिया
(C) निष्क्रिय प्रक्रिया
(D) शांत रहना
Q76 Where is the Rajiv Gandhi Fintech Digital Institute coming up?
(A) Jaipur
(B) Jodhpur
(C) Udaipur
(D) Bikaner
राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल संस्थान कहाँ स्थापित किया जा रहा है ? |
(A) जयपुर में
(B) जोधपुर में
(C) उदयपुर में
(D) बीकानेर में
Q77 How many Parts and Sections does Rajasthan RTE Act have?
(A) 8 Parts 20 Sections
(B) 10 Parts 29 Sections
(C) 10 Parts 30 Sections
(D) 8 Parts 29 Sections
राजस्थान RTE अधिनियम में कितने भाग एवं कितनी धाराएँ हैं ?
(A) 8 भाग 20 धाराएँ
(B) 10 भाग 29 धाराएँ
(C) 10 भाग 30 धाराएँ
(D) 8 भाग 29 धाराएँ
Q78 India’s first ‘Digital Archive’ is located at which place in Rajasthan?
(A) Bikaner
(B) Kota
(C) Jodhpur
(D) Ajmer
भारत का प्रथम ‘डिजिटल आर्काइव’ राजस्थान में किस स्थान पर स्थित है ?
(A) बीकानेर
(B) कोटा
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
Q79. The Right of children to Free and Compulsory Education Act, 2009 provides for free and compulsory education to all children of the age group of .
(A) 3 to 18 yrs
(B) 6 to 14 yrs
(C) 6 to 16 yrs
(D) 6 to 22 yrs
निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम, 2009 __ आयु वर्ग के बालकों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा को सुनिश्चित करता है।
(A) 3 से 18 वर्ष
(B) 6 से 14 वर्ष
(C) 6 से 16 वर्ष
(D) 6 से 22 वर्ष
Q80 Jal Jeevan Mission is a flagship program of the government aimed at providing tap water to every rural household by _ . जल जीवन मिशन सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य हर ग्रामीण घर में _ तक नल का पानी उपलब्ध कराना है।
(A) 2023
(B) 2026
(C) 2025
(D) 2024
Comments are closed.