Q101 Where was Mirabai born?
(A) Salumber
(B) Kurki
(C) Chittorgarh
(D) Udaipur
मीराबाई का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) सलुम्बर में
(B) कुड़की में
(C) चित्तौड़गढ़ में
(D) उदयपुर में
Q102 Who among the following was the first one from Rajasthan to sign the Original Constitution?
(A) Balwant Singh Mehta
(B) Jaswant Singh
(C) Jai Narayan Vyas
(D) Manikya Lal Verma
निम्न में से कौन राजस्थान से पहले व्यक्ति थे जिन्होंने मूल संविधान पर हस्ताक्षर किये ?
(A) बलवंत सिंह मेहता
(B) जसवंत सिंह
(C) जय नारायण व्यास
(D) माणिक्यलाल वर्मा
Q103 ‘सीता खाना खाकर जयपुर जाएगी ।’ वाक्य में कौन-सी क्रिया है ?
(A) नामधातु
(B) प्रेरणार्थक
(C) सार्वकालिक
(D) पूर्वकालिक
Q104 Choose the correct passive voice of the sentence from the options that follow: He had not done the work.
(A) The work had not been done by him.
(B) The work has not been done by him.
(C) The work wasn’t done by him.
(D) The work isn’t done by him.
Q105 ‘गोविन्द ने राम को जगवाया। वाक्य में क्रिया का कौन-सा रूप है ?
(A) अकर्मक
(B) इच्छाबोधक
(C) नामधातु
(D) प्रेरणार्थक
Q106 Which of the following is correct pathway of glucose breakdown during aerobic respiration?
(A) Glucose → Pyruvic acid → Ethanol + CO2
(B) Glucose → Lactic acid → CO2+ Water
(C) Glucose → Pyruvic acid → CO2+ Water
(D) Glucose → Lactic acid → Ethanol + CO2
वायवीय श्वसन के दौरान ग्लूकोज के विघटन को निम्न में से किस रेखाचित्र में सही से दर्शाया गया है ?
(A) ग्लूकोज → पाइरूविक अम्ल → + एथेनॉल + CO2
(B) ग्लूकोज → लैक्टिक अम्ल → CO2+ जल
(C) ग्लूकोज → पाइरूविक अम्ल → CO2+ जल
(D) ग्लूकोज → लैक्टिक अम्ल → एथेनॉल + CO2
Q107 In the given figure if PO || RS, then the value of x is –
दी गई आकृति में यदि PO || RS, तो x का मान है
(A) 42
(B) 74
(C) 106
(D) 126
Q108 Choose the correct form of the verb from the given options to fill in the blank. It’s time we
(A) are leaving
(B) had left
(C) left
(D) leave
Q109 Choose the correct meaning of the phrasal verb from the options that follow:
The thief held back the details of the robbery.
(A) revealed
(B) explained
(C) concealed
(D) forgot
Q110 Which of the following organizations provides facility of marketing of their products to artisans. of state of Rajasthan?
(A) RIICO
(B) Rajasthan Finance Corporation
(C) RAJSICO
(D) Rajasthan Marketing Board
निम्न में से कौन सा संगठन राजस्थान राज्य के कारीगरों को उनके उत्पाद के विपणन की सुविधा प्रदान करता है ?
(A) रीको
(B) राजस्थान वित्त निगम
(C) राजसीको
(D) राजस्थान विपणन बोर्ड
Q111. If the force acting on the body is zero, then its momentum i’s 1
(A) zero
(B) constant
(C) infinite
(D) increased
यदि किसी पिण्ड पर कार्यरत बल शून्य है, तो उसका संवेग है –
(A) शून्य
(B) नियत
(C) अनन्त
(D) बढ़ जाता है
Q112 The prime number nearest to 80 is –
80 के निकटतम अभाज्य संख्या है
(A) 73
(B) 79
(C) 81
(D) 83
Q113 Choose the correct meaning of the underlined idiom from the options that follow:
Please get to the point Don’t beat around the bush.
(A) say things to the point
(B) talk about important subject.
(C) avoid talking about what is important
(D) destroy plants
Q114 An anticoagulant present in blood which prevent activation of prothrombin –
(A) Heparin
(B) Fibrin
(C) Histamin
(D) Cytokine
रुधिर में उपस्थित प्रतिस्कंदक जो कि प्रोथ्रोम्बिन के सक्रियण को रोकता है
(A) हिपेरीन
(B) फाइब्रिन
(C) हिस्टामीन
(D) साइटोकाइन
Q115 The sum of angles of a linear pair is-
रैखिक युग्म के कोणों का योग है
(A) 90°
(B) 180°
(C) 270°
(D) 360°
Q116 Which of the following is a suitable teaching aid in solving quadratic and simultaneous equations?
(A) Magic Lantern
(B) Bulletin Board
(C) Graph
(D) Lingua Phone
निम्नलिखित में से वर्गात्मक एवं युगपत् समीकरणों को हल करने में उपयुक्त शिक्षण सहायक सामग्री है।
(A) जादू की लालटेन
(B) बुलेटिन बोर्ड
(C) ग्राफ
(D) लिग्वा फ़ोन
Q117 Some students in your class have a negative towards mathematics. What would you do to make attitude it go away?
(A) Improve teaching methods.
(B) Turn away from disappointed students.
(C) Will use the formula from ‘subtle to gross’.
(D) Ask them to set new dimensions.
आपकी कक्षा के कुछ विद्यार्थियों का गणित के प्रति नकारात्मकदृष्टिकोण है। आप इसे दूर करने के लिये क्या करेंगे ?
(A) शिक्षण विधियों में सुधार करेंगे।
(B) निराश विद्यार्थियों से मुँह मोड़ने लगेंगे।
(C) ‘सूक्ष्म से स्थूल की ओर’ सूत्र का उपयोग करेंगे।
(D) उनसे नये आयाम स्थापित करने के लिये कहेंगे ।
Q118 Which of the following social situation influenced the life of human being?
(A) Governance system
(B) Agriculture
(C) Vegetation
(D) Religious place
इनमें से कौन सी सामाजिक परिस्थिति मानव जीवन को प्रभावित करती है ?
(A) शासन व्यवस्था
(B) कृषि
(C) वनस्पति
(D) धार्मिक स्थान
Q119 Choose the correct option.
(A) In Criterion referenced evaluation, test used during instruction. (Summative evaluation)
(B) In Norm referenced evaluation, test used during instruction. (Formative evaluation)
(C) In Criterion referenced evaluation, test used at the end of instruction. (Formative evaluation)
(D) In Norm referenced evaluation, test used at the end of instruction. (Summative evaluation)
सही विकल्प का चयन कीजिए।
(A) मानदण्ड सम्बन्धित मूल्यांकन में निर्देशन के दौरान परीक्षण का उपयोग किया जाता है। (योगात्मक मूल्यांकन)
(B) मानक सम्बन्धित मूल्याकन में, निर्देशन के दौरान परीक्षण का उपयोग किया जाता है। (संरचनात्मक मूल्यांकन)
(C) मानदण्ड सम्बन्धित मूल्यांकन में, निर्देशन के अन्त में परीक्षण का उपयोग किया जाता है। (संरचनात्मक मूल्यांकन)
(D) मानक सम्बन्धित मूल्यांकन में, निर्देशन के अन्त में परीक्षण का उपयोग किया जाता है। (योगात्मक मूल्यांकन )
Q120 चित्रों को आवश्यकतानुसार बोर्ड पर चिपकाकर कक्षा-कक्ष 4/5 – 54 में प्रदर्शित किया जाता बोर्ड को कहते हैं
(A) नोटिस बोर्ड
(B) श्याम पट्ट
(C) हरित पट्ट
(D) फ्लालेन बोर्ड
Comments are closed.